दोस्तों आपने कई बार देखा होगा की ऑफिस या मॉल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए होते है तो ऐसे में कभी आपने यह सोचा है की पब्लिक टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए क्यों होते है।
ऑफिस या मॉल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से ऐसे ही खुले हुए नही होते है, इनके पीछे कुछ खास वजह होती है।
तो आइए जानते है वह खास वजह है जिनके कारण सभी ऑफिस या मॉल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए होते है।
ऑफिस या मॉल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले क्यों होते है
1.यह टॉयलेट्स पूरे दिनभर इस्तेमाल होते रहते है इस कारण वहां का फर्श गंदा होता रहता है। फर्श और दरवाजे के बीच जगह होने पर फर्श को बाहर से ही आसानी से साफ किया जा सकता है।
2.कई बार ऐसा देखा गया है की टॉयलेट में किसी के साथ मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है। ऐसे में अगर टॉयलेट के दरवाजे पूरी तरह से बंद है तो किसी को पता ही नही चलेगा की किसी को सहायता की जरूरत है।
अतः टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले होने के कारण किसी मेडिकल इमरजेंसी में फंसे हुए आदमी की सहायता आसानी से की जा सकती है।
3.आपको बता दे की कभी कभी छोटे बच्चे अंदर से टॉयलेट के दरवाजे को लॉक कर लेते है और बाद में उन्हें समझ नही आता कि लॉक को कैसे खोलें, अगर वहां पर बच्चे की सहायता के लिए कोई न हो, तो ऐसे में बच्चे दरवाजे के नीचे से बाहर निकल सकते है।
4.यह तो आपको पता ही होगा की कुछ लोग ऐसे होते है जो पब्लिक टॉयलेट का गलत फायदा उठाते है, इस कारण से भी टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए रखे जाते है जिससे कि प्राइवेसी भी रहे लेकिन उतनी ही, जिससे की लोग उल्टे सीधे काम न कर सकें।
5.टॉयलेट के दरवाजे ऊंचे इसलिए भी रखे जाते है ताकि बाहर वालों को अंदर वालों के पैर दिखते रहें ताकि कोई किसी को डिस्टर्ब ना करें।
6.एक कारण यह भी है की दरवाजे लगाने के लिए कम लकड़ी की जरूरत होती है और इसके लिए खर्च कम होता है ताकि बजट को कम किया जा सके।
निष्कर्ष,
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की ऑफिस या मॉल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए क्यों होते है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई हो।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
Read Also 👇
No Comments
Pingback: इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल | Interview Question in Hindi