दोस्तों इंटरनेट एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही हमारे अंदर एक खुशी सी आ जाती है क्योंकि आज के समय मे हम बिना इंटरनेट के अपंग से हो जाते है।
आज के समय मे ज्यादातर लोगों का जीवन इंटरनेट पर आधारित हो गया है, क्योंकि इंटरनेट अब लोगों की लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है।
आज की इस पोस्ट में हम बात कर रहे है Amazing Facts about Internet in Hindi के बारे में, जिन्हें जानकर आपको आश्चर्य होगा।
Amazing Facts about Internet in Hindi
सबसे पहले भारत में इंटरनेट की शुरुआत वर्ष 1995 में 15 अगस्त को VSNL द्वारा की गई थी।
पांच करोड़ लोगों तक रेडियो को पहुंचने में लगभग 38 वर्ष लगे थे और TV को पहुंचने में 13 वर्ष लगे थे, वहीं इंटरनेट को पहुंचने में केवल 4 वर्ष लगे थे।
पूरे संसार मे लगभग 300 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते है जो कि पूरी जनसंख्या का लगभग 40% है।
वहीं भारत मे लगभग 60 करोड़ लोग Internet का उपयोग करते है जो कि भारत की आबादी का 40% है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत मे लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग पोर्न फिल्म देखने मे करते है।
Facts about Internet in Hindi
इंटरनेट पर सबसे पहले Symbolics.com नाम का डोमेन रजिस्टर हुआ था।
Internet पर हर सेकंड लगभग 25,00,000 ईमेल भेजे जाते है।
वहीं अगर बात की जाए यूट्यूब के बारे में तो इस पर हर सेकंड लगभग 15,00,000 Videos देखें जाते है।
इंटरनेट पर हर दिन लगभग 100000 डॉट कॉम डोमेन रजिस्टर होते है।
उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहां के लोग इंटरनेट का उपयोग नही कर सकते है क्योंकि वहां की सरकार लोगों को इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति नही देती है।
Amazing Internet Facts in Hindi
पूरे विश्व में स्वीडन एक ऐसा देश है जहां इंटरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वर्ष 1995 से पहले डोमेन फ्री में रजिस्टर होते थे।
पूरे विश्व में लगभग 20% विवाह इंटरनेट के माध्यम से हो रहे है, वर्तमान में इंटरनेट मैरिज कराने का एक सफल माध्यम साबित हो रहा है।
क्या आप जानते है कि माउंट एवरेस्ट पर्वत तक High Speed इंटरनेट सेवा उपलब्ध है।
Alexa Rank के अनुसार Google.com दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है।
Interesting Facts about Internet in Hindi
नार्वे एक ऐसा देश है जहां जेल में कैद कैदियों को इंटरनेट चलाने की अनुमति होती है।
इंटरनेट पर अभी तक का सबसे महंगा बिकने वाला डोमेन Cars.com है जिसकी कीमत 872 मिलियन डॉलर थी।
हर रोज Internet पर लगभग 20 लाख ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होते है।
फेसबुक संसार की सबसे नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसको वर्ष 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा शुरू किया गया था।
पूरी दुनिया मे लगभग 90% लोग इंटरनेट का उपयोग मोबाइल के द्वारा ही करते है।
Internet Facts in Hindi
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट पर हर दिन लगभग 30000 हजार से ज्यादा वेबसाइट्स हैक होती है।
इंटरनेट उपयोग करने वाला व्यक्ति एक वर्ष में इतनी Terms and Conditions को Agree करता है, जिन्हें अगर वह दिन में 8 घंटे भी पढ़े तो उसे इन्हें पढ़ने में लगभग 80 दिन लग जाएंगे।
गूगल पर हर सेकंड तकरीबन 65000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है।
अगर बात करे फेसबुक की तो इस पर हर सेकंड लगभग 55000 लाइक किये जाते है।
इंटरनेट पर Google दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट है, इसके बाद दूसरे नंबर पर YouTube आता है और तीसरे नंबर पर Facebook आता है।
Read Also 👇
- मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य
- दिमाग के बारे में अद्धभुत तथ्य
- विज्ञान के बारे में ज्ञानवर्धक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में मजेदार तथ्य
- भारत के बारे में गजब रोचक तथ्य
इंटरनेट के रोचक तथ्य
चीन में लोगों की इंटरनेट की आदत को छुड़ाने के लिए ऐसे कैम्प बने हुए है जो लोगो की इंटरनेट की आदत छुड़ाने में मदद करते है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट का उपयोग इंसानो से ज्यादा मैलवेयर और इंटरनेट बॉट्स करते है।
क्या आप जानते है कि फेसबुक को जॉइन करने वाला चौथा आदमी कोई ओर नही बल्कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग थे।
इंटरनेट पर विश्व का पहला वेब कैमरा कैंब्रिज में बनाया गया, जिससे कॉफी पॉट चेक किया गया था।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि Netflix को Google से भी पहले बनाया गया था।
इंटरनेट के बारे में रोचक बातें
पूरे संसार मे केवल 10% लोगों के पास ही ब्रॉडबैंड का कनेक्शन है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि Netflix पूरे इंटरनेट के ट्रैफिक का 15% ट्रैफिक खुद हैंडल करता है।
अगर इंटरनेट की स्पीड की बात करे तो जापान में इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा होती है।
क्या आप जानते है कि हर दिन भेजे जाने वाले 80% Email स्पैम होती है।
आपको शायद ही जानकारी होगी कि इंटरनेट पर पहली बार खरीदी और बेची जाने वाली चीज गांजे का एक बैग था।
इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य
इंटरनेट पर केवल 0.01% कंटेंट ही हिंदी भाषा मे उपलब्ध है बाकी शेष कंटेंट अंग्रेजी भाषा मे उपलब्ध है।
क्या आप जानते है कि इंटरनेट बिल्कुल फ्री है लेकिन जो आपसे पैसे लिए जाते है वह आप तक इंटरनेट को लाने में जो खर्च होता है उसका चार्ज किया जाता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट का कोई मालिक नही है और ना ही इस पर किसी का कोई अधिकार है, इंटरनेट की सेवा एक दूसरे के सहयोग से ही हम लोगों तक पहुंच रही है।
आपको शायद ही पता होगा कि इंटरनेट को फाइबर ऑप्टिक केबल की सहायता से पूरी दुनिया में पहुॅचाया जाता है।
इंटरनेट पर पहले मोजेक नाम का वेब ब्राउजर उपयोग किया जाता था लेकिन वर्ष 1997 मे इसे बंद कर दिया गया था।
Amazing Facts about Internet in Hindi
आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन की सरकार ने गूगल, व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर चीन में प्रतिबंध लगा रखा है।
इंटरनेट पर जितना भी कंटेंट उपलब्ध है उसमें से 37% कंटेंट पोर्न से संबंधित है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज से तकरीबन 29 साल पहले इंटरनेट पर केवल 130 वेबसाइट्स उपलब्ध थी।
एक आम आदमी इंटरनेट पर तकरीबन 10 घंटे इंटरनेट पर व्यतीत करता है।
क्या आप जानते है कि इंटरनेट का वजन केवल 50 ग्राम के आसपास है।
Internet Information in Hindi
ट्विटर पर हर सेकंड में तकरीबन 10,000 ट्विट किये जाते है।
अगर बात करे इंस्टाग्राम के बारे में तो उस पर हर सेकंड लगभग 2000 फोटो अपलोड की जाती है।
आपको जानकर हैरानी होंगी कि Email, WWW से भी पुरानी है।
ब्राजील में ‘Ecosia’ नाम का एक सर्च इंजन है जो अपनी कुल कमाई का 80% पेड़ लगाने के लिए दान करता है।
क्या आप जानते है कि हर दिन भेजी जाने वाले लगभग 80% Email स्पैम होती है।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी बताई है। उम्मीद है आपको यह इंटरनेट के रोचक तथ्य पसंद आये हो।
आपको यह Amazing Facts about Internet in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏