क्रिसमस Christmas का त्यौहार प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन भगवान इशा मसीह (Jesus) का जन्म हुआ था। इस कारण प्रत्येक वर्ष इनके जन्मदिन पर यह त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
क्रिसमस के दिन सभी लोग एक दूसरे को Happy Christmas बोलते है और साथ ही अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Christmas Wishes in Hindi लेकर आए है, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को इस मौके पर भेज सकते है।
Merry Christmas Wishes in Hindi
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।
हैप्पी क्रिसमस
Christmas Message in Hindi
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
हैप्पी क्रिसमस
Merry Christmas Wishes Whatsapp Status in Hindi
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Christmas Greetings in Hindi
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।
Happy Christmas
मेरी क्रिसमस संदेश
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस
Christmas Wishes Hindi Shayari
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये।
Happy Christmas
हैप्पी क्रिसमस संदेश
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
Happy Christmas
Merry Christmas Wishes Quotes in Hindi
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
Santa Clause दे जाये खुब सारा गिफ्ट,
ये शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
Merry Christmas
Christmas Day Wishes in Hindi
प्रभु इशु जी के पवित्र पर्व पर, मेरी क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का, अनुशरण करें वो सदैव आपके साथ है।
क्रिसमस की बधाई
Christmas Sandesh Hindi
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारो ने आसमान को सजाया है,
लेकर तौहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Merry Christmas in Hindi
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधुरा,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियाँ,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।
Christmas Shayari in Hindi
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में आया क्रिसमस की बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।
Merry Christmas Wishes SMS Hindi
टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे।
Christmas Day Hindi Status
दोस्ती के हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।
हैप्पी क्रिसमस
Happy Christmas Images Hindi
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से में आपको,
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
Happy Christmas
Merry Christmas Shayari
क्रिसमस का उपहार,
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियाँ हजार।
क्रिसमस की बहुत बहुत बधाईयाँ
हैप्पी मैरी क्रिसमस
Christmas Day ki Shayari
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
Merry Christmas
Merry Christmas Shayari for Girl Friend in Hindi
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
Merry Christmas Wishes Two Lines
इस बार तुम कहा जाओगे,
गिफ्ट में बंध जाओगे,
क्योंकि हमने माँगा है तुम्हें संता से
देखना गिफ्ट में तुम घर हमारे आओगे.
Merry Christmas
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Christmas Wishes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है की आपको यह क्रिसमस संदेश हिंदी आपको अच्छे लगे हो।
आपको यह क्रिसमस पर संदेश हिंदी कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: ईशा मसीह के अनमोल वचन - Jesus Christ Quotes in Hindi
Pingback: Happy Lohri Wishes in Hindi 2021 - लोहड़ी की शुभकामनाएं संदेश 2021
Pingback: Happy Mahashivratri Status in HindI - महाशिवरात्रि स्टेट्स हिंदी
Pingback: होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2021 - Happy Holi Quotes in Hindi
Pingback: दीवाली के दिन इन चीजों का दिखना बहुत शुभ होता है । Diwali Subh Shagun
Pingback: मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संदेश | Makar Sankranti Wishes in Hindi
Pingback: Basant Panchami Quotes in Hindi | बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं संदेश