Good Manners in Hindi – दोस्तों जीवन में कुछ ऐसी अच्छी आदतें होती है जो आपको कहीं किसी किताब में नहीं मिलती है। बस आपको अपने समाज से ही सीखनी पड़ती है। जिससे आप समाज में अच्छे से रह सकते है और सबका आपके प्रति व्यवहार अच्छा बना रहता है।
मुझे लगता है कि ये जो अच्छी आदतें होती है इन्हें सभी लोगों को अपनाना चाहिए जिनसे आप समाज में और अपने घर पर बहुत इज्जत प्राप्त कर सकते है।
इन अच्छी आदतों को हम अच्छे संस्कारों के नाम से भी जानते है। तो आइए आपको इन छोटी छोटी अच्छी आदतों के बारे में बताते है।
अच्छी आदतें, अच्छे संस्कार – Good Manners in Hindi
दोस्तो आप एक विद्यार्थी हो या कोई बिजनेस मेन हो या नौकरीपैसा हो या फिर कोई आम आदमी हो, आपको जरूर इन आदतों को अपनाना चाहिए, क्योंकि यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी “आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल सकती हैं“।
तो चलिए पढ़ते है इस पोस्ट में Good Manners in Hindi के बारे में। जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए और फॉलो करना चाहिए।
आप को कभी भी किसी को लगातार दो बार से अधिक फोन नही करना चाहिए क्योंकि अगर वो आपका फोन रिसीव नही कर रहे है तो मान ले कि इस समय उनके पास आपसे बात करने से ज्यादा कुछ ओर Important काम है।
अगर आप ने किसी से उधार के तौर पर कुछ रूपए लिए हो तो उन रुपयों को आप उस आदमी के मांगने से पहले लौटाए क्योंकि इससे यह साबित होता है कि आप ईमानदार और चरित्रवान है।
जब कोई आपको खाने के लिए आमंत्रित करता है तो आप कभी भी वहां पर महंगे पकवान का ऑर्डर न करे। अगर हो सके तो उन्हें ही लोगों को आपके लिए अपनी पसंद का ऑर्डर करने के लिए कहे।
कभी भी किसी से अजीबो गरीब सवाल ना पूछे जैसे अभी तक आपकी शादी नहीं हुई, क्या आपके बच्चे नहीं है, आपने घर क्यों नहीं खरीदा या आप कार क्यों नहीं खरीदते आदि, क्योंकि यह समस्या आपकी नहीं है।
अपने पीछे वाले व्यक्ति के लिए हमेशा दरवाजे खोले। इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की, सीनियर हो या जूनियर, आप सार्वजनिक रूप से किसी के भी साथ अच्छा व्यवहार कर सकते है।
गुड मैनर्स इन हिंदी
यदि आप किसी दोस्त के साथ किराए पर टैक्सी लेते है और वह दोस्त ही किराए देता है तो अगली बार आप किराए का भुगतान करने का प्रयास करें।
हमेशा विभिन्न प्रकार के विचारो का आदर और सम्मान करना चाहिए, क्योंकि आपको जो 6 दिख रहा है वो सामने से आने वाले लोगों को 9 दिखाई दे रहा है।
जब दो लोग बात कर रहे हो तो उनके बीच में कभी भी बाधा न डाले, पहले उन लोगों को अपनी बात पूरी करने दे उसके बाद ही अपनी बात कहे।
Lines on Good Manners
यदि आप किसी के साथ मजाक कर रहे है और वो आपके साथ इस पल का आनंद नहीं ले रहे तो आप इसे रोके और फिर कभी ऐसा ना करे।
जब कोई आदमी आपकी थोड़ी सी भी मदद करता है तो आप उसको धन्यवाद जरूर कहे।
अगर आप किसी व्यक्ति की प्रशंसा कर रहे है तो आप उसकी प्रशंसा सार्वजनिक रूप से कर सकते है, लेकिन आलोचना अगर जरूरी हो तो निजी तौर पर ही करें।
Good Manners in Hindi
आपको किसी के वजन पर कुछ कहने का या टिप्पणी करने का कभी भी कोई मतलब नहीं है, बस आप यह कह सकते है कि आप अच्छे दिखते है।
जब कोई आपको अपने फोन पर कोई एक फोटो दिखाता है तो आप उसके फोन पर Left या Right स्वाइप न करे। क्योंकि आगे उसका निजी फोटो भी हो सकता है।
यदि कोई साथी आपको बताता है कि उसे डॉक्टर से मिलना है तो यह न पीछे की किसलिए मिलना है, क्या हुआ, बस कहें मुझे आशा है कि आप ठीक है। अपनी व्यक्तिगत बीमारी बताने के लिए उन्हें असहज स्थिति में न डाले।
अगर आप अपने से नीचे के लोगों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करते है तो लोग आपको नोटिस करेंगे।
Good Habits – गुड हैबिट्स
यदि कोई व्यक्ति आपसे सीधे बात कर रहा है तो अपने फोन को देखना अशिष्टता है।। इस बात का मतलब है कि जब हम किसी से मिलकर बातचीत कर रहे हैं, तो हमें उनके साथ पूरा ध्यान देना चाहिए। फोन देखना न केवल अशिष्टता का प्रतीक होता है, बल्कि यह भी उस व्यक्ति के प्रति अनदेखा और असमर्पितता का संकेत हो सकता है।
आपसी बातचीत में सही समय पर सही ध्यान देना हमारे बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद कर सकता है। यह न केवल साकारात्मक संवाद को बढ़ावा देता है, बल्कि साथ ही दूसरे व्यक्ति को हमारे साथी और महत्वपूर्ण महसूस कराता है। फोन देखना इस संवाद को विघटित कर सकता है और व्यक्ति को असमर्पित महसूस होने का कारण बना सकता है।
Good Habits And Manners In Hindi
जब आप किसी व्यक्ति से लंबे समय बाद मिलते है तो पहले से उसकी उम्र और सैलरी के बारे में न पूछे।
दूसरे के काम में दखल न दे, हमेशा अपने काम से काम करे।
अपने धूप के चश्मे को हटा दे जिस समय आप किसी से सड़क पर बात कर रहे है। यह सम्मान कि निशानी है। आखों का संपर्क आपके भाषण में महत्वपर्ण है।
अच्छी आदतें
कभी भी किसी गरीब दोस्त के बीच में अपने धन के बारे में ढिंगे न मारे, यह अच्छी बात नही है।
और अंत में इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, जिससे की आपने जो कुछ सीखा है, उससे दूसरों को भी सीखने में मदद मिले।
इस पोस्ट में हमने आपको कुछ अच्छे संस्कारों के बारे में बताया है। आशा करते है कि आप इनको जरूर अपनाएंगे।
आपको यह पोस्ट Good Manners in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
धन्यवाद