आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ बातें बता रहे है, अगर आप इनको अच्छे से फॉलो करते है और अपने बच्चों को सीखाते है तो निश्चित रूप से आपके बच्चे अपने जीवन कामयाबी प्राप्त कर सकते है।
अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है तो उसको कठिन परिश्रम तो करना ही पड़ता है, लेकिन अगर वह यहां पर बताई गई टिप्स को फॉलो करते है तो भी उनको सफलता प्राप्त हो सकती है।
तो आइए जानते है इस पोस्ट के माध्यम से Good Parenting Tips in Hindi के बारे में, जिनको सभी माता-पिता अपने बच्चों को जरूर सिखाएं।
Good Parenting Tips in Hindi
अपने बच्चों के साथ खेलने और उन्हें प्यार करने के लिए रोजाना थोड़ा थोड़ा समय जरूर निकालें, उन्हें हमेशा सच बोलने और अनुशासित रहने के लिए सदैव प्रेरित करें।
रात को 8:00 बजे के बाद में आपको अपनी टीवी को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि रात के आठ बजे के बाद टीवी पर आपके बच्चे से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नही होता है। ऐसा करने से बच्चों को जल्दी सोने की आदत में सुधार होगा।
बच्चों को पूजा पाठ के बारे में, परिवार के बीच आपसी सहयोग के बारे में, प्यार प्रेम के साथ उठने बैठने में आदि के बारे में जरूर बताए।
आपको अपने बच्चों की स्कूल की नोट बुक देखने के लिए कम से कम 30 से 45 मिनट का समय जरूर निकालें और उनके हॉमवर्क को पूरे कराने में उनकी मदद कराइये।
हर रोज बच्चों के सभी विषयों में प्रदर्शन को देखना चाहिए और उन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नही है।
Smart Parenting Tips in Hindi
बच्चों को जरूरत और इच्छाओं के फर्क के बारे में बताए, जरूरत पूरी हो सकती है क्योंकि ये सीमित होती है, वहीं इच्छाएं पूरी नही हो सकती है, क्योंकि इच्छाएं असीमित होती है।
आपके बच्चों की बुनियादी शिक्षा उनके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उनको रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालने की कोशिश करें।
अगर आप किसी शादी, पार्टी या किसी कार्यक्रम में जाते है और बच्चों के साथ देर रात तक वापिस आते है तो अगले दिन बच्चे को आराम करने दीजिए, उन्हें स्कूल मत भेजिए, लेकिन अगर आप चाहते है की बच्चे अगले दिन स्कूल जाए तो रात को 10:00 बजे तक घर लौट आने की कोशिश करें।
अपने बच्चों में पौधे लगाने और उनका ख्याल रखने की आदत डालने की कोशिश जरूर करें।
Parenting tips in Hindi
अपने बच्चों की कभी भी किसी दूसरे बच्चे से तुलना ना करें, क्योंकि हर किसी में अपनी एक खूबी होती है।
अपने बच्चों को सोते समय वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, डॉ बी आर अम्बेडकर की जीवनी और संघर्ष की कहानियां जरूर सुनाए
हर साल गर्मी की छुट्टियों में अपने बजट के हिसाब से कही घूमने जरूर जाएं, ऐसा करने से बच्चे अलग लोगों के साथ और अलग जगहों पर रहना सीखते है।
अपने बच्चों का खाने पीने के बारे में ध्यान दे, सुनिश्चित करें की वो स्वस्थ और पोषक खाना ले रहे है या नही।
अपने बच्चों में क्या हुनर है उस हुनर का पता लगाए और उन्हें उनके हुनर को निखारने में उनकी मदद कीजिए, उनकी किसी भी विषय में दिलचस्पी हो सकती है जैसे गाना गाने में, कोई खेल खेलने में, एक्टिंग करने में, चित्रकारी करने में, डांसिंग आदि मे, इससे उसकी लाइफ सफल हो जाएगी।
Best Parenting Tips in Hindi
अपने बच्चों को सिखाइये की प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए, कम से कम गर्म चीजें तो प्लास्टिक में बिल्कुल उपयोग न करें।
हर Sunday खाने में कोई ऐसी चीज बनाएं जो बच्चों को पसंद हो, उन्हें खाना बनाने में अपनी सहायता करने के लिए कहना चाहिए, जिससे कि उन्हें अपना काम खुद करने की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
हर बच्चा जन्म से वैज्ञानिक होता है, उसके पास बहुत सारे सवाल होते है, कभी कभी ऐसा हो सकता है की हम जवाब न दे सके, पर जानकारी न होने के कारण आपको सवाल पर गुस्सा नही दिखाना चाहिए बल्कि उत्तर पता करने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए।
बच्चों को अनुशासन और जीने के बेहतर तरीकों के बारे में बताइए और सही गलत के बारे में जरूर समझाएं।
अपने बच्चों को अपने बजट के हिसाब से स्कूल में प्रवेश दिलवाएं, किसी दूसरे की सिफारिश पर या किसी को देखकर यह निर्णय नही लेना चाहिए, क्योंकि सबसे अच्छा स्कूल वो होता है, जो आपके बजट के हिसाब से सही हो।
Positive Parenting Tips in Hindi
बच्चों में स्वयं पढ़ने और सीखने की आदत जरूर डालिए।
अगर हो सके तो अपने बच्चों को मोबाइल फोन का उपयोग बिल्कुल भी न करने दिया जाए, आवश्यक होने पर अपनी देख-रेख में ही फोन का उपयोग करने दिया जाए।
बच्चों को अपने कामों में मदद करने के लिए कहिए जैसे खाना बनाना, आस-पास की सफाई करना, चीजों को व्यवस्थित करना आदि शामिल हो सकते है।
अपने बच्चों मे मजबूती, आत्मनिर्भरता और कम खर्च करने के गुणों का समावेश करना चाहिए, क्योंकि जीवन में बहुत उतार चढ़ाव आते रहते है और यह गुण विपरीत परिस्थितियों मे काम आ सकते है।
अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिए, ताकि वो अपनी लाइफ में कामयाब और जिम्मेदार इन्सान बन सके।
पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी
अपने बच्चों मे रोजाना ध्यान और व्यायाम करने की हैबिट जरूर डालनी चाहिए।
आपको अपने एक्स्पीरियंस के आधार पर अपने बच्चों की लाइफ ब्यूटीफुल और हैल्थी बनाने में उनकी मदद करनी चाहिए।
अपने बच्चों के प्रति कभी भी क्रोध नही करना चाहिए बल्कि हमेशा सकारात्मक व्यवहार करना चाहिए।
आपको अपने बच्चों की उपलब्धियां की प्रशंसा करनी चाहिए और उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए मोटिवेट करे।
जब आप अपने बच्चों के साथ हो तो उनमें दोष निकलना, उनकी आलोचना करना, उनकी गलती खोजना आदि चीजों से बचें और उनको हमेशा प्रोत्साहित करते रहें, ऐसा करने से वो मोटिवेट होते रहेंगे।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Good Parenting Tips in Hindi के बारे में बताया है। आशा करते है की आपको यह Parenting Tips in Hindi अच्छे लगे हो और आपने इनमें से कुछ सीखे हो।
आपको यह गुड पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
No Comments
Pingback: सफलता का सही मतलब क्या होता है | Meaning of Success in Hindi
Pingback: जीवन में हमेशा खुश रहने के 9 आसान तरीके | How to be Happy in Hindi
Pingback: अपने रिश्तो को मजबूत बनाने की 7 टिप्स | Healthy Relationship Tips in HIndi
Pingback: How to Enjoy Life in Hindi | जिंदगी को खुलकर कैसे जिएं
Pingback: समय का सदुपयोग कैसे करें | Samay ka Sadupyog Kaise Karen