Hindi Dhoka Shayari : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए प्यार में धोखा बेवफा शायरी, धोखा शायरी स्टेटस, दोस्ती में धोखा शायरी आदि लेकर आये है।
अगर आप Internet पर Dhoka Shayari in hindi ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। यहाँ धोखा शायरी का आपके लिए पुरा संग्रह है।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट मे Hindi Dhokha Shayari के बारे में, जिन्हें आप अपने अनुसार किसी को भी शेयर कर सकते है।
Hindi Dhoka Shayari
दीवानगी का सितम तो देखो,
की धोखा मिलने के बाद भी,
चाहते है हम उनको।
Dhoka Shayari in Hindi
एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाये, तो यह एक अद्वितीय और आत्मविकासी प्रक्रिया होती है। धोखा खाना एक कठिन समय हो सकता है, जिसमें हम खुद को खोने का दर्द सहना पड़ता है। इस दर्द के माध्यम से हम स्वयं को और अधिक समझने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं और अपने आत्मविकास में सुधार कर सकते हैं।
धोखे के बाद, व्यक्ति को अपने आत्मविकास का मुख्य केंद्र बनाने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त होता है। यह दर्द हमें आत्म-प्रेम की महत्वपूर्णता सिखाता है और हमें अपनी मूल्यों को समझने के लिए प्रेरित करता है। इससे हम अपने स्वार्थ की ओर से आगे बढ़ सकते हैं और एक नई दिशा में अपने जीवन को मोड़ सकते हैं।
Shayari on Dhoka in Hindi
तकलीफ यह नही की
किस्मत ने मुझे धोखा दिया है
अफसोस तो यह है कि मेरा यकीन,
आप पर था, किस्मत पर नही।
Dosti Dhoka Shayari in Hindi
यह एक सत्य है जो हमें दोस्ती के माध्यम से सिखाता है कि जीवन में हर क्षण अहम है और हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए। दोस्ती का मतलब है साझा करना, आपसी विश्वास, और समर्थन, लेकिन कभी-कभी हम अपनी अपेक्षाओं को बड़ाने वाले दोस्तों के साथ आपमेल हो जाते हैं।
दोस्ती में धोखा का सामना करना दुखद हो सकता है, लेकिन यह हमें यह भी सिखाता है कि हमें अपनी आत्मसमर्पण और सच्चाई को समझने की आवश्यकता है। हमें अपने दोस्तों की सच्चाई और नीति को समझने के लिए समय बिताना चाहिए, ताकि हम उन्हें सही दृष्टिकोण से देख सकें।
Love Dhoka Shayari in Hindi
प्यार कर के किसी को धोखा नही देना,
दोस्तों को आंसुओ का तोहफा नही देना,
कोई रोये आपको याद करके,
जिंदगी में कभी ऐसा मौका नही देना।
Dhoka Shayari in Hindi for Girlfriend
जब से प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नही थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है।
Love Me Dhoka Shayari in Hindi
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया।
धोखा शायरी इन हिंदी
हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज ऐसे ही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर टूट जाने दे।
Dhoka Shayari in Hindi Images
इश्क ने मेरे दिल को कुछ ऐसे छू लिया था कि मैंने सब कुछ उसी में समर्पित कर दिया था। वह एक बेवफा बन गई, और मेरे जीवन को छोड़ कर चली गई। उसकी मुस्कान की छाया अब भी मेरे ख्वाबों को छूती है, पर उसका वादा अधूरा ही रह गया।
शहर की रौशनी में, मैंने अपने आंसुओं को छुपा लिया है। हर गली, हर कोने में, वही दर्द छिपा बैठा है जो मेरे दिल को खा गया है। लोगों की मुस्कानों के पीछे, मेरी हंसी टूट गई है।
Best Dhoka Shayari in Hindi
धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के
किसी किताब से नही मिल सकती।
dhoka shayari in hindi for friend
क्या सोचा था, क्या हो गया,
ये कैसा दर्द मुझे मिल गया,
जिस पर था खुद से ज्यादा यकीन,
वो यार मेरा बेवफा हो गया।
dhoka bewafa shayari in hindi
कभी फुर्सत मिले तो,
इतना जरूर बताना,
वो कौनसी मोहब्बत थी,
जो हम तुम्हें ना दे सके।
Sad love dhoka shayari in hindi
जीवन में इस पल की गहराईयों में, हम उस अनमोल संबंध को हाथ से छोड़ने का दुख महसूस कर रहे हैं। यह संबंध हमारी आत्मा को छू गया है और अब हम खुद को एक अजीब स्थिति में पाते हैं, जहाँ हमें खुद से ज्यादा और किसी को याद करना मुश्किल हो रहा है।
ये आँसू अव्यक्त भावनाओं का रूप धारण कर रहे हैं, जो हमारे दिल के कोने-कोने में बसे हैं। शब्दों की कमी होने पर भी, हम इस अद्भुत अहसास को साझा करने का प्रयास कर रहे हैं।
best friend dhokha shayari in hindi
जिन जख्मों से खून नही निकलता है,
समझ लेना वो जख्म,
किसी अपने ने ही दिया है।
very sad dhokha shayari in hindi
अपने ही होते है,
जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर,
दिल किस बात पर दुखता है।
Dhokha shayari hindi image download
तुमने छोड़कर कोई कमाल नहीं किया, पर फिर एक दिन वहां से गुजरती हुई एक मुसाफिर ने हमें अपनी कहानी सुनाई। उसने बताया कि कभी-कभी, हमें अपनी तक़दीर में बदलाव का सामना करना पड़ता है, और वही बदलाव हमें सच्ची मंजिल की ओर ले जाता है।
उसने हमें यह सिखाया कि जब तक हम खुद को अपने आत्मविश्वास से जोड़ नहीं लेते, हमारा सफर अधूर रहता है। उस दिन से हमने अपनी कड़ी मेहनत और आत्म-निर्भरता के साथ अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाना शुरू किया।
best hindi words for shayari
याद करोगे एक दिन मुझे यह सोचकर की,
क्यों नही कदर की मैंने उसके प्यार की।
pyar dhokha shayari in hindi
माना कि मौसम भी बदलते है,
लेकिन धीरें धीरें,
तेरे बदलने की रफ्तार से तो,
हवायें भी हैरान है।
विश्वास पर धोखा शायरी
कुछ रिश्तें किराये के जैसे होते है,
कितना भी सजा लो,
कभी अपने नही होते है।
पीठ पीछे धोखा शायरी
दुश्मनों में और अपनो में,
एक ही फर्क होता है,
दुश्मन सामने से वार करता है,
और अपने पीठ पीछे से।
प्यार में धोखा बेवफा शायरी
कुछ तो खोया है,
उसने भी मेरी तरह,
मैंने चाहत गवाई तो,
उसने बेहद चाहने वाला।
झूठ और धोखा शायरी
अब शिकायत तुझसे नही,
खुद से है माना कि
सारे झूठ तेरे थे लेकिन
उन पर यकीन तो मेरा था।
पति से धोखा शायरी
दिल टूटने पर दुःख होता है,
तन्हाई में अक्सर रोता है,
बहुत दर्द उठता है सीने में,
जब महबूब किसी ओर की
बाहों में होता है।
बेवफा धोखा शायरी
उम्मीद ना कर इस दुनिया में,
किसी से हमदर्दी पाने की,
बड़े प्यार से जख्म देते है,
दिल से चाहने वाले।
दिल को धोखा देने वाली शायरी
किसी ने मुझे यह सिखा दिया
की हद से ज्यादा
किसी को चाहना बुरी बात है।
धोखा दिया शायरी डाउनलोड
धोखा ही देना था तो बता देते,
हम नादानो की तरह,
अपनी दुनिया तुम्हारे हवाले नही करते।
धोखा शायरी दो लाइन
एक बार किसी के धोखे से,
दिल टूट जाये तो शायद ही,
फिर जुड पाता है।
धोखा शायरी स्टेटस
धोखा देने की मुझको तेरी हिम्मत नही,
विश्वास पर वार किया है तुमने,
वफा निभाने की तेरी हैसियत नही।
Hindi Dhokha Shayari
अपना कह के अपनो को,
बदलने की बात करते है,
बचकर रहना दोस्तों यहाँ,
धोखेबाज साथ चलने की बात करते है।
Shayari Dhokha in Hindi
मुझे खामोश देखकर,
इतना क्यों हैरान होते हो ऐ दोस्तों
कुछ नही हुआ है बस,
भरोसा करके धोखा खाया है।
Dhokha Wali Shayari in Hindi
मैने दो तरह के लोगों से धोखा खाया है,
एक जो मेरे अपने थे,
और दूसरे वो जो मेरे बहुत अपने थे।
Ishq Dhoka Shayari
किसी को धोखा देकर,
ये मत सोचो की
उसे तुम पर कितना भरोसा था।
Read Also
- बेस्ट 30+ धोखा शायरी इन हिन्दी
- इंडियन आर्मी पर शायरी
- लव शायरी इन हिन्दी
- वैलेंटाइन डे शायरी इन हिन्दी
- हिन्दी दिवस पर शायरी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Hindi Dhoka Shayari के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह धोखा शायरी इन हिन्दी पसंद आई हो।
आपको यह Hindi Dhokha Shayari कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: जन्मदिन शायरी इन हिंदी | Happy Birthday Shayari in Hindi
Pingback: गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में | Good Morning Hindi Shayari Images
Pingback: सैड शायरी इन हिन्दी | Sad Shayari in Hindi Lines
Pingback: मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में | Best Motivational Shayari in Hindi
Pingback: बेवफा शायरी इन हिन्दी | Bewafa Shayari in Hindi Status