Independence Day Quotes in Hindi : दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स, स्टेटस, शायरी, मैसेज आदि ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर सुविचार, 15 अगस्त पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति विचार, मैसेज बता रहे है, जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
तो आइए दोस्तों पढ़ते है इस पोस्ट में Independence Day Quotes in Hindi के बारे में, जिनको भेजकर आप लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते है।
Independence Day Quotes In Hindi
गूंज रहा है इस संसार में हमारे देश का नारा,
लहरा रहा है इस आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
हमेशा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
Happy Independence Day
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म इस देश का,
बस जियो इस देश के नाम पर।
Happy Independence Day
यह तिरंगा हमारी शान है,
हमारे देश भारत की पहचान है,
देश के लिए अपनी जान देने वाले,
उन शूरवीरों को सादर प्रणाम है।
Happy Independence Day
अनेकता में एकता हमारे देश की पहचान है,
गर्व है हमें हमारी जन्मभूमि हिंदुस्तान है।
Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे संसार में कहीं नही है दूसरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Independence Day
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है वो खून,
जो वतन के काम आता है।
Happy Independence Day
चढ़ गए जो हंसकर शूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गए इस वतन पर,
हम उनको सलाम करते है।
Happy Independence Day
अपनी आजादी को हम,
हरगिज मिटा सकते नही,
सर कटा सकते है लेकिन,
सर झुका सकते नही।
Happy Independence Day
Quotes for Independence Day in Hindi
तिरंगा ही आन है, तिरंगा ही शान है,
और तिरंगा ही हम भारत वासियों की पहचान है।
Happy Independence Day
जहां हर धर्म और हर महजब के लोगों को
अपने अपने हिसाब से रहने की आजादी है,
वो ही मेरा महान देश हिंदुस्तान है।
Happy Independence Day
दो सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
Happy Independence Day
देशभक्ति मतलब सिर्फ
ध्वज को लहराना नही है,
बल्कि अपने देश को मजबूत
और सशक्त बनाने में मदद करना भी है ।
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का,
भारत माता के मान का।
Happy Independence Day
Happy Independence Day Wishes Quotes in Hindi
जो देश के लिए शहीद हुए,
उनको मेरा सलाम है,
अपने लहू से जिस जमीन को सींचा,
उन बहादुरों को मेरा सलाम है।
Happy Independence Day
सलाम है देश की सीमा
पर खड़े वीर जवानों को,
संभाल कर रखा है जिन्होंने,
वतन हमारे भारत को।
Happy Independence Day
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फुल है यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Happy Independence Day
ना हिन्दू बनकर देखो,
ना मुस्लिम बनकर देखो,
बेटों की इस लड़ाई में,
दुःख भरी इस भारत मां को देखो।
Happy Independence Day
शहीदों ने अंग्रेज़ो से जंग लड़कर,
देश को गुलामी से निकला था,
अब हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़कर,
देश को गरीबी से निकालना है।
Happy Independence Day
Independence Day Quotes for Indian Army in Hindi
हम सब के रखवाले
सरहद पर खड़े वो जवान है,
उन सैनिकों की वजह से ही
चलते हम सीना तान है।
Happy Independence Day
एक दीपक उनके भी नाम का
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई है,
भारत मां की रखवाली में।
Happy Independence Day
वतन से मोहब्बत इस कदर निभा गए,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान लूटा गए।
Happy Independence Day
ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है,
हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है।
Happy Independence Day
जहां इंसानियत को
पहल दर्जा दिया जाता है,
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
Happy Independence Day
15 August Independence Day Quotes in Hindi
वतन पर जिसका खून ना खोले,
खून नही वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है।
Happy Independence Day
वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
Happy Independence Day
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम लोग है इसकी शान।
Happy Independence Day
ना पूछो जमाने को की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यही है की हम हिंदुस्तानी है।
Happy Independence Day
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करे यह दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
India Independence Day Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है यह शान है हमारी।
Happy Independence Day
तीन रंग का नही वस्त्र,
ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, ये ही है हिमालय,
ये हिन्द की जान है,
और तीन रंगो में रंगा हुआ,
ये हमारा हिंदुस्तान है।
Happy Independence Day
मेरी कुर्बानी भी वतन के नाम
और मेरी जिंदगानी भी वतन के नाम,
में रहूं तो भी वतन के नाम
और न रहूं तो भी वतन के नाम।
Happy Independence Day
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है,
में किसी गजरे कि खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत मां,
में अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।
Happy Independence Day
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में दोस्तों,
सरहदे पार करके आते है,
आंतकी भी यहां दफन होने के लिए।
Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहो भारतीय है हम।
Happy Independence Day
यह बात हवाओं को बता कर रखना,
जब रौशनी होगी तो चिरागों को भी जलाये रखना,
खून देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे झंडे को सदा अपने दिल में बसा कर रखना।
Happy Independence Day
अपने देश पर जिसका खून ने खौले,
उसका खून नही वो पानी है
और जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है।
Happy Independence Day
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
Happy Independence Day
किसी को लगता हिन्दू खतरे में है,
किसी को लगता मुसलमान खतरे में है,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान खतरे में है।
Happy Independence Day
Slogan in Hindi on Independence Day
कीमत करो शहीदों की जो देश पर कुर्बान हुए,
सिर्फ दो दिन की मोहताज नही है देशभक्ति,
नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति।
Happy Independence Day
खुशनसीब है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करता हूँ सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
Happy Independence Day
भारत का वीर जवान हूं मैं,
ना हिन्दू ना मुसलमान हूं मैं,
जख्मों से भरा सीना है मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,
Happy Independence Day
भारतीय होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाए स्वतंत्रता दिवस का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओं।
Happy Independence Day
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहां का नारा है,
जहां महजब भाईचारा है,
वो भारत देश हमारा है।
Happy Independence Day
Independence Day Message In Hindi
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Happy Independence Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Independence Day
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफन के लिए,
मारना है तो मरो “वतन” के लिए,
“तिरंगा” तो मिले कफन के लिए।
Happy Independence Day
न सिर झुका है कभी,
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही।
Happy Independence Day
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day
Happy Independence Day Status in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें।
Happy Independence Day
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा,
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा।
Happy Independence Day
अपना घर छोड़ कर,
सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।
Happy Independence Day
मुल्क की हिफाजत करूंगा,
यही मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए,
दिल और जान कुर्बान है
Happy Independence Day
Read Also:
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Independence Day Quotes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स, स्टेटस शायरी और मैसेज पसंद आए हो।
आपको यह स्वतंत्रता दिवस पर लाइन कैसे लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: हिंदी दिवस पर शायरी 2022 - Hindi Diwas Par Shayari in Hindi