आज की इस पोस्ट में हम आपको एक मोटिवेशनल कहानी बता रहे है जिसका शीर्षक है खुशी का चुनाव हमारे हाथ में है।
एक शिक्षक अपनी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। वह शिक्षक रोजाना बच्चों को मोटिवेट करने के लिए एक कहानी सुनाते थे। शिक्षक ने पानी से भरा हुआ एक कांच का गिलास अपने हाथ में लेकर बच्चों से पूछा – क्या आप में से कोई बता सकता है कि इस पानी से भरे हुए गिलास का वजन कितना है।
कक्षा में छात्रों ने अलग अलग जवाब दिए। किसी ने 200 ग्राम कहा तो किसी ने 300 ग्राम। तो उस शिक्षक ने सभी बच्चों को बोला की बच्चों यह मायने नही रखता की वास्तविक रूप में इस पानी से भरे हुए गिलास का वजन कितना है।
Khushi Ka chunav kahani
मायने यह रखता है कि में इसे कितनी देर हाथ में पकड़ के रख सकता हूं। अगर में इस पानी से भरे हुए गिलास को कुछ मिनट के लिए हाथ में पकड़ कर रखता हूं तो मुझे यह बहुत हल्का महसूस होगा।
लेकिन अगर में इस पानी से भरे हुए गिलास को पूरे दिन हाथ में पकड़ कर रखता हूं तो मेरा हाथ दुखने लगेगा।
शिक्षक ने बच्चों को समझाते हुए कहा हमारी चिंताएं भी हमारे साथ इसी तरह का व्यवहार करती है। अगर हम चिंताओं पर कुछ मिनट के लिए विचार करें तो हम शायद थोड़ी देर के लिए ही दुःखी रहें।
लेकिन अगर हम किसी चिंता के बारे में दिनभर सोचते रहेंगे तो दुःख का बोझ हम उठा नही पाएंगे।
शिक्षक ने कहा बच्चों हमे इस कहानी से यह सीख मिलती है कि खुशी का चुनाव हमारे हाथ में है। हम किन भावनाओं को कितना समय देते है, हमारे अंदर की खुशी इसी व्यवहार पर निर्भर करती है।
Khushi Ka chunav kahani
दोस्तों लाइफ में हम लोगों का खुश रहना बहुत ही महत्वपूर्ण है। खुशी हमारे लिए एक ऐसी चीज है जो हमें जिंदगी को जीने की प्रेरणा देती है।
हमे जीवन में खुश रहने के लिए सही और गलत को चुनना बहुत ही जरूरी है। इसलिए जीवन में वही करे जो सही हो इसके विपरित वह न करें जो गलत हो।
जीवन में खुशी एक चयन प्रक्रिया है जिसमें आप खुश रहना चुन सकते है। यह तो हम सब जानते ही है कि जीवन तनाव से भरा हुआ है और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इससे प्रभावित होते है या नही।
आपके जीवन में खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने जीवन का आनंद लें – यह सबसे ज्यादा मायने रखता है।
खुशी किसी भी बाहरी स्थितियों पर निर्भर नहीं करती है यह हमारे मानसिक दृष्टिकोण पर निर्भर करती है।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको एक मोटिवेशनल कहानी बताई है। आशा करते है कि यह कहानी आपको अच्छी लगी हो और इस कहानी से आपने शिक्षा ग्रहण की हो।
यह Khushi Ka chunav kahani आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
No Comments
Pingback: कहानी - मदद की एक बेहतरीन कहानी जो आपके दिल को छू लेगी
Pingback: प्रेरणादायक कहानी जो आपकी सोच बदल देगी - Motivational Story in Hindi
Pingback: प्रेरक कहानियां जो आपकी जिंदगी बदल देंगी - Short Motivational Stories in Hindi
Pingback: बुरा समय गुजर जाएगा | Hindi Story Motivational
Pingback: अच्छे लोग, बुरे लोग | शिक्षाप्रद कहानी | Moral Story in Hindi