महादेव वो शक्ति हैं जो दिल में उतर जाएं तो हर डर मिट जाता है। भोलेनाथ की भक्ति शब्दों में जितनी सरल, उतनी ही गहराई से दिल को छू जाती है। पेश है आपके लिए बेहद सुंदर और श्रद्धा से भरी 2 Line Mahadev Shayari in Hindi।
🔱 2 Line Mahadev Shayari in Hindi
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ, भक्त हूँ महाकाल का इंसान।
हर हर महादेव का नारा है,
जो दिल में बसा ले, वही सबसे प्यारा है।
ताक़त नहीं दुआओं से डर लगता है,
क्योंकि मैं महादेव का भक्त हूँ, और बस उन्हीं पर भरोसा रखता है।
भोले के दर पर जो झुक जाता है,
वो इस दुनिया में कभी हार नहीं पाता है।
मौत की भी औकात नहीं जो मेरे पास आए,
क्योंकि मेरा त्रिनेत्रधारी भोलेनाथ मुझे हर पल बचाए।
मैं तेरा दीवाना, तू मेरा महाकाल,
तेरे दर पे ही मेरा सबसे बड़ा जाल।
भोले का नाम लो दिल से,
हर मुश्किल कट जाएगी सिलसिले से।
काँधे पर रुद्राक्ष, माथे पर भस्म,
दिल में बसा है शिव का नाम हमेशा हंस।
💫 भक्ति की दो पंक्तियों से महादेव को कीजिए समर्पण
ये छोटी-छोटी Mahadev Shayari 2 Line Hindi में बड़ी श्रद्धा और शक्ति छुपी है। आप इन्हें WhatsApp स्टेटस, Instagram captions या शिवरात्रि जैसे पर्वों पर भक्ति से साझा कर सकते हैं।