Maharana Pratap Quotes in Hindi – महाराणा प्रताप भारत के इतिहास में एक ऐसा नाम है जिसे उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता है। महाराणा प्रताप ने अपने सम्पूर्ण जीवन में मुगलों के सामने कभी भी आत्मसमपर्ण नही किया था।
उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के काल में अपने साम्राज्य मेवाड़ की रक्षा की थी। महाराणा प्रताप आज भी अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है।
वह एक ऐसे बहादुर थे जो मरने के लिए सहमत हो गया था लेकिन उसने अपने साम्राज्य को दुश्मन के सामने समर्पण नही किया।
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है महाराणा प्रताप के द्वारा बताए गए अनमोल विचार जो की हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते है। तो चलिए जानते है Maharana Pratap Quotes in Hindi के बारे में।
Best Maharana Pratap Quotes in Hindi
जो इंसान अपने और अपने प्रियजनों के अलावा अपने देश के बारे में भी सोचता है,
वही इंसान देश का सच्चा नागरिक होता है।
Maharana Pratap Par Shayari Hindi
जो लोग अत्यंत विकट परिस्थिति में झुकते नही है,
और हार भी नही मानते है,
वो लोग हारकर भी जीत जाते है।
Maharana Pratap Status Hindi
इंसान का गौरव और आत्मसम्मान ही उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है,
इसलिए हमेशा इंसान को इसकी रक्षा करनी चाहिए।
Maharana Pratap Suvichar Hindi
अपनी माता और मातृभूमि में तुलना करना,
और इन दोनों में अंतर समझना निर्बल और मूर्ख इंसान का काम है।
Lines on Maharana Pratap in Hindi
तब तक मेहनत करते रहो,
जब तक तुम्हें तुम्हारी मंजिल नही मिल जाती।
Maharana Pratap Hindi Poem
अगर आपका इरादा नेक और मजबूत है,
तो आपकी की हार नही जीत होती है।
Rajputana Shayari Maharana Pratap
अपनो से बड़ों के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।
Maharana Pratap Jayanti in Hindi
जो लोग सुख मे बहुत ज्यादा प्रसन्न और दुःख मे बहुत ज्यादा दुःखी रहते है,
उन्हे ना सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।
Maharana Pratap Status Photo
समय इतना बलवान होता है,
की एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है।
Maharana Pratap Jayanti Greetings
जो सूरज से प्राप्त हो उसे ताप कहते है,
जो हमें पैदा करें उसे बाप कहते है,
और जो मुगलों से कभी ना डरे और ना हारे,
उसे सरदार महाराणा प्रताप कहते है।
Maharana Pratap Slogen in Hindi
ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है,
इसलिए अपने कर्म के रास्ते पर अडिग और प्रशस्त रहो।
महाराणा प्रताप के विचार
अपने इस जीवन को सुख और आराम का जीवन बनाकर कर नष्ट करने से अच्छा है, की अपने राष्ट्र कि सेवा करो।
महाराणा प्रताप स्लोगन
दुःख, संकट और विपत्ती ये तीनों जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाते है,
इसलिए इनसे डरना नही चाहिए,
बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे मुकाबला करना चाहिए।
महाराणा प्रताप स्टेटस डाउनलोड
अपने सही समय मे अपने कर्म को इतना विश्वास पात्र बना लो कि जब बुरा समय आए तो वो उसे भी सही बना दे।
महाराणा प्रताप अनमोल विचार
सम्मानहीन इंसान एक मरे हुए इंसान के समान होता है।
महाराणा प्रताप के दोहे
एक अच्छे शासक का पहला कर्तव्य अपने राज्य का गौरव और सम्मान बचाने का होना चाहिए।
महाराणा प्रताप स्टेटस इन हिन्दी
अगर आप सांप से प्रेम रखोगे तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार आपको काटेगा ही।
महाराणा प्रताप की वीरता के दोहे
धन्य हुआ रे राजस्थान,
जो जन्म लिया प्रताप ने,
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़,
जहां कदम रखें थे प्रताप ने।
महाराणा प्रताप जयंती कोट्स
अगर इरादा नेक और मजबूत है,
तो जीत ही होती है हार नही।
महाराणा प्रताप के विचार
सत्य,परिश्रम,और संतोष सुखमय जीवन के साधन है,
लेकिन अन्याय के विरोध के लिए हिंसा भी जरूरी है।
Hindi Quotes of Maharana Pratap
भले ही हल्दीघाटी के युद्ध ने मेरा सब कुछ छीन लिया हो,
परन्तु मेरे गौरव और शान को और बढा दिया था।
Maharana Pratap ke Suvichar
जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी,
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी।
Maharana Pratap Status Hindi
इंसान अपने कठीन परिश्रम और कष्टो से ही अपने नाम को अमर कर सकता है।
Maharana Pratap Status Hindi
अन्याय, अधर्म,आदि का विनाश करना पुरे मानव जाति का कतर्व्य है।
Maharana Pratap Status Hindi
हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,
देख के उसकी शक्ती को, हर दुश्मन उससे डरा करे।
Maharana Pratap Status Hindi
चेतक पर चढ़ जिसने,
भाला से दुश्मन संघारे थे,
मातृभूमि के खातिर,
जंगल में कई साल गुजारे थे।
Maharana Pratap Status Hindi
ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है,
इसलिए अपने कर्म के रास्ते पर अडिग और प्रशस्त रहो।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने आपको Maharana Pratap Quotes in Hindi के बारे में बताया है। आशा करते है की आपको यह महाराणा प्रताप कोट्स इन हिंदी पसंद आए हो।
आपको यहां पर बताए गए महाराणा प्रताप के अनमोल विचार कैसे लगे, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: बाबा साहेब अंबेडकर के अनमोल विचार - Dr B R Ambedkar Quotes in Hindi
Pingback: सदगुरु जग्गी वासुदेव जी के अनमोल विचार - Sadhguru Quotes in Hindi
Pingback: रतन टाटा के अनमोल विचार - Ratan Tata Quotes in Hindi