दुनिया में सबसे ज्यादा दर्द वहीं लोग देते हैं जो अपने लगते हैं – मगर वक्त आने पर मतलबी बन जाते हैं। और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास थोड़ा सा कुछ क्या आ जाए, घमंड में चूर हो जाते हैं। ऐसे रिश्तों और लोगों को जवाब देने के लिए पेश है सच्चाई से भरी Matlabi Rishte aur Ghamand Shayari in Hindi।
🥀 Matlabi Rishte Shayari
आजकल रिश्ते भी मौसम की तरह हो गए हैं,
जरूरत पूरी हुई नहीं कि बदल जाते हैं।
मतलबी लोगों से रिश्ता निभाना मुश्किल नहीं,
बस दिल से निभाओ मत, सब आसान हो जाएगा।
वो वक्त के साथ थे, वक्त के लिए थे,
हमने रिश्ता समझा और वो सिर्फ़ जरूरत।
हमने दिल से निभाया,
उन्होंने मतलब से निभाया।
😤 Ghamand Shayari in Hindi
घमंड जब बोलने लगे,
तो समझ लो इंसानियत अब सोने लगे।
जिसे खुद पर घमंड है,
वो वक्त की मार से अंजान है।
तेरा घमंड तुझे ऊंचा नहीं करता,
बल्कि लोगों की नजरों में गिरा देता है।
थोड़ी सी कामयाबी क्या मिली,
चेहरे पर घमंड और दिल में घिन आ गई।
💬 Short Status Shayari on Matlabi Log & Ghamand
रिश्ते अगर मतलब के हों,
तो अकेलापन बेहतर है।
घमंड में इंसान नहीं रहता,
सिर्फ़ उसका भ्रम रहता है।
मतलबी लोग, मीठी बातें – और पीछे वार करते हैं।
हम उन लोगों से दूर हैं,
जो जरूरत पर अपना रंग बदलते हैं।
✨ जब मतलबी रिश्ते और घमंडियों को देना हो जवाब शायरी में
ज़िंदगी में जब रिश्ते सिर्फ मतलब तक सीमित रह जाएं और लोग घमंड में खुद को भगवान समझने लगें, तब ऐसी Matlabi Rishte aur Ghamand Shayari ही होती है जो सच्चाई को लफ़्ज़ों में बयान करती है।