हर साल मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे को एक मां की उस मेहनत कि सराहना करने के लिए मनाया जाता है जो हमारी मां ने अपने जीवन में कि है और जो बलिदान वे अपने परिवार को खुश करने के लिए करती है।
हर मां अपने बच्चे के लिए खास होती है क्योंकि माँ एक बच्चे की पहली दोस्त, शिक्षक और मार्गदर्शिका होती है। इसके अलावा वह पूरे परिवार की जरूरतों का भी ख्याल रखती है।
आज हम यहां पर आपको मां पर अनमोल विचार, शुभकामनाएं संदेश और कोट्स बता रहे है जिन्हें आप अपनी मां के साथ शेयर कर सकते है। तो चलिए जानते है Mothers Day Quotes in Hindi के बारे में।
मदर्स डे कोट्स इन हिंदी, हैप्पी मदर्स डे शायरी, मां पर सुविचार हिन्दी में, माँ पर शायरी स्टेटस, Mothers Day Status in Hindi, Mothers Day Wishes in Hindi
मां पर अनमोल विचार – Mothers Day Quotes in Hindi
एक माँ वह होती है, जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन मां की जगह कोई और नही ले सकता।
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते है, तो आप जानोगे कि वह सबसे शुद्ध प्रेम है जिसे आप पा सकते है।
भगवान हर जगह नही हो सकता है, इसलिए उन्होंने माताओं को बनाया।
माँ घर में दिल की धड़कन है और उसके बिना, कोई दिल नही धड़कता है।
जीवन में ऐसी कोई भूमिका नही है जो मां की तुलना में अधिक आवश्यक हो।
Mothers Day Thoughts in Hindi
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटे से जीवन की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन मां की दुआओं मैं असर बहुत है।
मेरी सारी गलतियों को वो माफ करती है, गुस्से में होकर भी मुझे प्यार देती है,
उसके होटों पर हमेशा मेरे लिए दुआ होती है, ऐसा करने वाली सिर्फ और सिर्फ मेरी मां होती है।
में अपने छोटे से मुख से कैसे करूं मां तेरा गुणगान, तेरी ममता के आगे फिका सा लगता है भगवान।
हर रिश्ते में मिलावट देखी और कच्चे रंगो की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है,
मां को पर उसके चेहरे पर ना तो थकावट देखी और ना ही ममता में गिरावट देखी।
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नही होती, बस एक मां है जो कभी खफा नही होती।
Happy Mother’s Day Quotes in Hindi
घर पहुंचते ही बेसक मां से कुछ काम न हो लेकिन हमारा पहला सवाल यही होता है,
मां किधर है और मां के दिखाई देते ही दिल को सुकून मिल जाता है।
मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।
मां की तरह कोई ओर ख्याल रख पाए, ये तो बस ख्याल ही हो सकता है।
खूबसरती कि इंतहा बेपनाह देखी, जब मैने मुस्कुराती हुई मेरी मां देखी।
माना थककर आंखे उसकी बंद होती है, पर मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।
Mothers Day Inspirational Quotes in Hindi
एक मां की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।
अपनी जुबान की तेजी उस मां पर मत चलाओ जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है।
हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे, वह और कोई नही बस मां होती है।
जब हम बोलना नही जानते थे तो हमारे बोले बिना मां हमारी बातों को समझ जाती थी,
और आज हम हर बात पर कहते है छोडों भी मां तुम नही समझोगी।
मेरी तकदीर में एक भी गम न होता, अगर तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता।
Mothers Day Shayari in Hindi
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां घर के आंगन के कोने में, जान हथेली पर रखनी पड़ती है मां को मां होने में।
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
दुनिया में सब कुछ बिकता है, सिवाए माँ के प्यार के, अगर जाननी है अहमियत माँ की,
तो उनसे पूछिए जिनके पास सब कुछ है, सिवाए माँ के प्यार के।
मुझे कोई और जन्नत का नही पता, क्योंकि हम मां के कदमों को ही जन्नत कहते है।
हालातों के आगे जब जुबां साथ नही होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ मां होती है।
Quotes on Mothers Day in Hindi with Images
डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी है, वो मां है साहब जो ऐसी ही होती है।
मां के रहते जीवन में कोई गम नही होता, दुनिया साथ दे ना दे, पर मां का प्यार कभी कम नही होता।
सारी दुनिया से बढकर है मां, सारी दुनिया से बढकर है उनका प्यार,
जिसने बनाया है जहान और ये दुनिया, वो भी तरसता है पाने को मां का प्यार।
माँ मेरे उठने से पहले जाग जाती है, मेरी हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ख्याल रखती है,
एक माँ ही तो है मेरी, जो मकान को घर और मेरे जहां को स्वर्ग बनाती है।
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
इन्हें भी पढ़ें,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको मां पर अनमोल विचार बताए है। उम्मीद है आपको यह मां पर अच्छे विचार पसंद आए हो।
आपको यह पोस्ट Mothers Day Quotes in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।