दोस्तों यदि आप अपना जीवन कुछ बेहतरीन तरीके से जीना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी तुलना कभी भी किसी से नहीं करना करनी है।
यदि आप अपनी तुलना किसी और से करते हैं तो आप Overthinking के शिकार बन जाते हैं और आप दूसरों की तरक्की से ईर्ष्या करते हैं और वहीं जो आपसे नीचे लेवल के लोग हैं उनको देखकर आप खुश हो जाते हैं।
आपकी यही खुशी आपको आलसी बना देगी और ऊपर लेवल वाले व्यक्ति को देखकर आप नेगेटिव सोचने लगेंगे, दोनों ही परिस्थितियों में आप सिर्फ अपने जीवन का नुकसान करेंगे।
हमें अपनी वर्तमान स्थिति में खुश रह कर संतुष्ट होना चाहिए, जब आप संतुष्टि के साथ किसी काम को करते हैं तो उसे करने में आप पूरे मन से प्रयास करेंगे और आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
परंतु इसके विपरीत यदि आप अशांत और असंतुष्ट के साथ काम करेंगे तो आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा और आप आगे भी नहीं बढ़ पाएंगे।
इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए संतुष्टि का होना बहुत ज्यादा जरूरी है आप यही सोच रहे होंगे क इन बातों से हम क्या लेना है परंतु यह बातें आपके जीवन में ऊर्जा का संचार करती हैं।
तो आइए जानते हैं इस मोटिवेशनल कहानी (Best Motivational Kahani in hindi) के माध्यम से की मन से किए गए काम में हमें सफलता जरूर मिलती है।
पत्थर तोड़ने वाले व्यक्ति की मोटिवेशनल कहानी (Motivational Kahani in Hindi)
एक गांव के पास एक व्यक्ति रहता था और वह अपने परिवार का भरण पोषण पत्थरों को तोड़ कर करता था। जब वह एक दिन पहाड़ के पत्थरो को तोड़ रहा था, तो उसके मन में यह विचार आया कि क्या मैं जीवन भर इन्हीं पत्थरो को तोड़ते रहूंगा? क्या मेरी जिंदगी में कभी आराम नहीं मिलेगा?
यह विचार आते ही उसके मन में एक हिन भावना उत्पन्न हो गई और वह स्वयं को कोसने लगा इसी कारण उसे रात में नींद भी नहीं आई थी और वह जल्दी से जल्दी बड़ा आदमी बनना चाहता था।
एक रात पलंग पर लेटे लेटे जब वह सोच रहा था कि बड़ा आदमी कैसे बनू तभी उसे नींद लग गई और जब वह सो गया तो रात में उसे एक सपना दिखाई दिया, सपने में वह देखता है कि जब वह पत्थर तोड़ने के लिए घर से निकलता तो रास्ते में उसे बहुत बड़ा बंगला मिला।
उसने सोचा काश यह मेरा होता तभी वहां एक बड़ा नेता आया, लोग उसकी जय जयकार के नारे लगाने लगे उसके गले में फूलों का हार पहनाने लगे, फिर वह सोचने लगा, इस बंगले का मैं क्या करता, क्योंकि इससे बड़े तो यह नेता है काश मैं नेता बन जाऊं।
परंतु कुछ समय बाद पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति देखता है कि वह नेता और मकान दोनों ही सूरज की गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं और पसीने से लथपथ हो गए हैं कुछ देर बाद वह सोचने लगता है कि काश में सूरज बन जाता, सबको रोशनी देता अब मुझे सूरज बनना है तभी अचानक से वह देखता है कि एक बादल आकर सूरज को ढक देता है अब पत्थर तोड़ने वाला आदमी सोचता है कि मुझे तो बादल की बनना है क्योंकि यही सबसे बड़ा है और यह क्या जब वह व्यक्ति बादल की और देखी ही रहा था।
Motivational Kahani in Hindi
वहां अचानक एक हवा का हल्का सा झोका आया जिसने बादल को उड़ा कर चला गया। फिर वह सोचने लगा मुझे तो हवा ही बनना है, क्योंकि यह सबसे ताकतवर है तभी वह देखता है कि वह हवा जब एक बड़े पहाड़ से टकराती है तो उसकी दिशा ही बदल जाती है।
तब वह सोचता है दम तो सिर्फ पहाड़ में है हैं परंतु अचानक वह देखता है कि उस पहाड़ को एक आदमी अपने हथौड़े से काट रहा है और उसके टुकडे कर रहा है। उस व्यक्ति को देखकर वह अचंभित हो जाता है और वह सोचता है ऐसा कैसे हो सकता है पहाड़ तो इतना ताकतवर है जो हवा को भी मोड़ सकता है फिर उसे छोटा सा व्यक्ति कैसे तोड़ रहा है।
फिर वह व्यक्ति बार-बार यही सोच रहा था कि मुझे पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति नहीं बनना है मुझे किसी भी हाल में पत्थर नही तोड़ना है क्योंकि वह खुद भी पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति ही था।
जैसे ही उसकी नींद खुली, उसके सामने बार-बार पत्थर तोड़ने वाले व्यक्ति का ही चेहरा आ रहा था फिर वह सोचने लगा में जिस हाल में हूं, ठीक हूं, सबसे बड़ा तो मैं ही हूं, क्योंकि इस पहाड़ को मैं ही तोड़ रहा हूं। दोस्तों, भगवान ने सभी को अलग बनाया है आप दूसरों को देखकर मन को उदास ना करें।
Moral of the story
दोस्तों अधिकतर ऐसे होता है जो वस्तु हमारे पास नहीं है हम उसे पाने की कोशिश करते हैं और इस चक्कर में जो हमारे पास है हम उसकी इज्जत नहीं कर पाते है। इस कारण ही हमारे मन में हीन भावना और असंतुष्टि महसूस होने लगती है।
यदि आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो आपको उम्मीद बनाया रखना होगा। ठीक है कमी सभी के जीवन में रहती है, उस कमी को दूर करने का प्रयास करें क्योंकि हर कोई 100% परफेक्ट नहीं होता।
इसलिए आप जैसे भी हो जिस स्थिति में हो खुश रहो, जीवन में आगे बढ़ते रहें, आप को कभी भी रुकना नहीं है क्योंकि ठहरा हुआ हुआ पानी हमेशा जल्दी गंदा हो जाता है। इसलिए आपको बहते हुए पानी की तरह बन्ना है क्योंकि वह कभी गंदा नहीं होता है।
दोस्तों, आपको यह Motivational Kahani in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏
दोस्तों, यह कहानी हमें पूजा यादव जी ने भेजी है। उनका भी एक ब्लॉग SP CRUNCH है जिसके माध्यम से वो उपयोगी जानकारी अपने पाठकों के लिए शेयर करते है।