दोस्तों, आज की इस पोस्ट में एक ऐसी कहानी शेयर करने जा रहा हूँ जो आपको Motivate तो करेंगी ही, साथ साथ ऐसी शिक्षा देंगी जो कही न कही आपकी सोच को बदल देंगीं।
ये कहानी आपके Goal को Achieve करने में आपके लिए Inspiration का स्त्रोत बनेंगी, तो आइये पढ़ते है इस कहानी के बारे में जो आपकी सोच को बदल देगी।
Motivational Story in Hindi with Moral
एक राजा ने अपने सैनिको को सड़क के बीच में एक बड़ा पत्थर रखने के लिए कहा। पत्थर को बीच सड़क में रखवा कर राजा ने अपने सैनिको से छुपकर उस बड़े पत्थर पर नजर रखने के लिए कहा की देखना, उस पत्थर को रास्ते से कौन हटाता है।
लोग उस जगह पर आते रहे और जाते रहे लेकिन किसी ने भी उस पत्थर को रास्ते से हटाने की कोशिश नहीं की। उस पत्थर के पास से लोगो के गुजरने वालो में राजा के कुछ करीबी लोग और शहर के बड़े व्यापारी भी शामिल थे।
और उनमे से कुछ लोग तो राजा को ही कोसने लगे, की राजा इस पत्थर को भी रास्ते से नहीं हटवा सकता क्या, लेकिन किसी ने भी उस पत्थर को रास्ते से हटाने का प्रयास नहीं किया और ऐसा काफी दिनों तक चलता रहा।
एक दिन एक किसान अपनी सब्जियों के साथ उधर से गुजर रहा था। उसने बड़े पत्थर को रास्ते में पड़े देखा और सोचा की सबको इस पत्थर की वजह से कितनी तकलीफ हो रही है। उसने अपनी मजबूत लाठी से उस पत्थर को एक तरफ धकेलने की कोशिश शुरू कर दी।
Motivational Story in Hindi with Moral
काफी कोशिश के बाद वह उसे सड़क से हटाने में कामयाब हो गया। पत्थर को रास्ते से हटाने के बाद किसान अपनी सब्जियों को उठाकर जाने ही वाला था, की अचानक उसकी नजर एक पोटली पर गयी, जो ठीक उसी जगह पड़ी थी, जहां से उसने वह पत्थर हटाया था।
उसने उस पोटली को खोलकर देखा तो उसमे सोने के कई सिक्के थे और उन सिक्को के साथ राजा का एक सन्देश भी था। जिसमे लिखा था की ये सोने के सिक्के उनके लिए है, जो इस बड़े पत्थर को रास्ते से हटाएगा।
दोस्तों बिलकुल ठीक इसी तरह हम सबके लाइफ में भी कई परेशानिया आती है। कुछ लोग उन परेशानियो से बच कर निकल जाते है और कुछ रास्ता बदल देते है।
लेकिन कुछ चंद लोग ठान लेते है उन परेशानियों का हल निकाल लेने की और ऐसे ही लोग मुश्किलों में सम्भावनाये और सम्भावनाओ में छिपे अवसर खोज लेते है।
दोस्तों इस Motivational Story in Hindi with Moral कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि मजबूत इरादे और नेक दिल के साथ किये गए कोशिशों के परिणाम हमेशा ही अच्छे आते है।
इसीलिए जीवन की परेशानियो से घबराना नही चाहिये, बल्कि उन परेशानियों को हल करने की कोशिश करते हुए जीवन सफर में आगे बढ़ते रहना चाहिए।
तो दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
Read Also 👇
No Comments
Pingback: जीतने पर मजबुर कर देगी आपको यह कहानी | Inspirational Story in Hindi
Pingback: Motivational True Story in Hindi | एक प्रेरणादायक कहानी, जरूर पढ़ें