Motivational True Story in Hindi : नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग Thinkdear.com में। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन कहानी लेकर आये है, जो कि आपको बहुत प्रेरित करेगी, तो चलिए कहानी शुरू करते है।
और घर के दरवाजे पर शिष्य ने आवाज लगाई तो उस घर से एक आदमी बाहर आया, तभी गुरु जी ने बोला, हम अपने गांव जा रहे थे, लेकिन काफी रात होने की वजह से हमने इसी गांव में रुकने को सोचा है, क्या आज रात हम आपके यहां रुक सकते है।
Motivational True Story in Hindi
वह आदमी बोला, हां क्यों नहीं, आप दोनों अंदर आ जाईये, अब जैसे ही गुरु जी अंदर गए उन्होंने देखा की उस आदमी के घर में बहुत ज्यादा गरीबी थी।
गुरु जी ने उस आदमी से पूछा की आप काम क्या करते हो, वह गरीब आदमी बोला की, मेरे पास बहुत सारी जमीन है, तो गुरु जी ने कहा, अगर तुम्हारे पास बहुत सारी जमीन है तो इस तरह से क्यों रह रहे हो।
वह आदमी बोला, यह जमीन किसी काम की नही है, गांव वाले बोलते है की ये बंजर जमीन है, यहाँ पर कुछ भी नही उगाया जा सकता है और वहाँ पर फसल उगाना बहुत बड़ी बेवकूफी है।
गुरु जी ने कहा कि, फिर तुम्हारा गुजारा कैसे होता है, उस आदमी ने कहा मेरे पास एक भैंस है, जिससे मेरा पूरा घर चलता है, ये सुनने के बाद गुरु जी सो जाते है और रात में जब सब लोग सो रहे होते है, तब गुरु जी अपने शिष्य को उठाते है और उस गरीब आदमी की भैस लेकर अपने गांव चले जाते है।
तो शिष्य ने अपने गुरु से पूछा, हे गुरु जी कही आप ये गलत तो नहीं कर रहे है, उस गरीब आदमी की रोज़ी रोटी इसी भैंस की वजह से चलती है। गुरु जी ने कुछ नही कहा और अपने शिष्य की तरफ मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते है।
Motivational True Story in Hindi
इस बात को तक़रीबन 10 साल गुजर गये और जो गुरु का शिष्य था, वह बहुत बड़ा गुरु बन चूका था, तो एक दिन उन्हें उस गरीब आदमी की याद आती है, की मेरे गुरु ने उस आदमी के साथ अच्छा नहीं किया था, मुझे एक बार चलकर देखना चाहिए की वह आदमी अब किस परिस्थिति में है।
वह शिष्य उस गांव की तरफ जाता है और वहाँ जैसे ही पहुँचता है, तो वह देखता है की जहाँ पर उस गरीब आदमी का झोपड़ा था, वहाँ पर अब एक बड़ा ही आलीशान महल बन चूका है और उस झोपडी के बाहर जो बंजर जमीन थी उस पर फल और फूलो के बगीचे लगे हुए थे।
तभी उधर से उस घर का मालिक आता है, शिष्य उस आदमी को पहचान लेता है और उस आदमी को बोलता है, तुमने मुझे पहचाना, मैं अपने गुरु जी के साथ आया था, हम एक रात के लिए आपके यहाँ रुके भी थे।
वह आदमी उसे पहचान लेता है और मायूसी से बोला, हाँ कैसे भूल सकता हूँ उस दिन को, आप लोग तो बिना बताएँ ही चले गए पर उसी दिन ना जाने क्या हुआ।
जो मेरी भेंस थी वो ना जाने कहाँ चली गयी और आज तक नहीं लौटी, कुछ दिनों तक तो मुझे समझ ही नहीं आया की क्या करना चाहिए और क्या नही, लेकिन जीने के लिए मुझे कुछ ना कुछ तो करना ही था।
तो कुछ दिन मैंने मेहनत मज़दूरी शुरू करके कुछ पैसे इकठ्ठे किये और उन पैसों से मैंने अपने खेतों में फसल उगाई, आखिर में मुझे अपनी मेहनत का फल मिला, और आज मैं इस गांव का सबसे बड़ा और सबसे अमीर आदमी बन चूका हूँ।
Motivational True Story in Hindi
यह सब सुनकर वह शिष्य बोला, लेकिन ये काम तो आप पहले भी कर सकते थे। आदमी बोला, कर सकता था लेकिन तब मेरी जिंदगी बिना मेहनत के भी चल रही थी मुझे कभी लगा ही नहीं की मेरे अंदर भी इतना कुछ करने की क्षमता हैं।
इसलिए मैंने कोशिश ही नहीं की, लेकिन जब मेरी भेंस चली गई तब मुझे एहसास हुआ की, मैं दूसरा काम भी कर सकता हूँ, जिससे मैं अच्छा खासा पैसा कमा सकता हूँ और मेरे बच्चों और पत्नी को अच्छी जिंदगी भी दे सकता हूँ।
इसलिए मुझे कुछ ना कुछ तो करना ही था और तब मैंने ठान लिया था की अब मैं जो भी करूँगा, पूरी मेहनत के साथ करूँगा, अपने दम पर करूँगा और आज इसीलिए मैं इस मुकाम पर पहुँचा हूँ।
ये सुनने के बाद शिष्य के आँखों में अपने गुरु जी के लिए आँशु आ गए और उसे अब वो बात समझ आ गई कि क्यों गुरूजी ने इस आदमी की भैंस चुराई थी।
दोस्तों आप भी सोचिए, कही आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसी भेंस तो नहीं हैं, जो आपको एक बेहतर जिंदगी जीने से रोक रही हैं, उस भेंस ने कहीं आपको बांध कर तो नहीं रखा हैं। अगर आपको लगे की ऐसा हैं तो आगे बढ़िए, हिम्मत करिए और अपनी रस्सी को काटिए और आजाद हो जाईये।
जो आपके पास हैं उसे खोने का डर मत पालिए क्योंकि आपके पास खोने के लिए बहुत ही कम चीजें हैं, पर सोचिए अगर आप कामयाब हो जायेंगे तो पाने के लिए पूरी दुनिया आपके पास हैं। तो जाईये और उसे पाकर दिखाइए और अपनी जिंदगी को एक सफल जिंदगी बनाइए।
Read Also 👇
- जीतने पर मजबुर कर देगी आपको यह कहानी
- एक कहानी जो आपकी सोच बदल दे
- एक शिक्षप्रद कहानी
- गुस्से से कैसे जीते कहानी
- बुरा समय गुजर जाएगा कहानी
दोस्तों इस कहानी से हमें ये सिख मिलती है की हमारे अंदर ऐसे बहुत से टैलेंट छुपे हुए है, लेकिन हमें कोई ना कोई चीज़ रोके रखती है और वो चीजें आपके परिवार वाले भी हो सकते है, आपकी जॉब भी हो सकती है, मतलब कुछ भी हो सकता है। तो देखिये आपके पास भी तो भैंस की जैसी कोई दूसरी चीज़ तो नहीं है, जिसने आपको आगे बढ़ने से रोककर रखा है।
Friends! आपको यह Motivational True Story in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी Motivation मिल सके।
धन्यवाद 🙏