के बारे में एक कहावत कही जाती है कि ” जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं ” क्या आपको लगता है कि यह कहावत पूरी तरह से सही है क्योंकि हमारे दिमाग के अंदर एक दिन में हजारों विचार आते हैं लेकिन क्या आप पता लगा सकते हैं कि उनमें से कौन से विचार सकारात्मक है और कौन से विचार नकारात्मक है?
यह पूरी तरह से आपकी सोच के ऊपर निर्भर करता है और आपके नजरिए के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपका नजरिया किसी चीज के प्रति अच्छा है तो आप कहेंगे कि वह एक सकारात्मक विचार है लेकिन अगर आपका किसी चीज के प्रति गलत नजरिया है तो आप उसको नकारात्मक विचार कहेंगे, लेकिन असल में यह बात पूरी तरह से सत्य नहीं है क्योंकि कोई भी ऐसा काम जो कि आपको करना पसंद है लेकिन वही काम किसी और को करना पसंद नहीं है।
Positive Thinking in Hindi
अब उस काम के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक है लेकिन किसी और का नजरिया नकारात्मक है तो क्या आप कह सकते हैं कि वह काम करना सही है, जी नहीं।
इस बात से हम समझ सकते हैं कि इस दुनिया को हम जिस नजर से देखते हैं, यह दुनिया बिल्कुल वैसे ही होती है। अगर हमारा रवैया सकारात्मक है तो यह दुनिया हमको पूरी सकारात्मक नजर आती है लेकिन अगर हमारा नजरिया गलत है तो यह दुनिया को नकारात्मक नजर आते हैं, सारा खेल नजरिए का है।
यहां पर नजरिए का मतलब हमारे विचार से है इसलिए हम कह सकते हैं कि जैसे हमारे विचार होते हैं वैसे ही हमारी दुनिया होती है।
अब सवाल यह उठता है कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत है, क्या सकारात्मक है और क्या नकारात्मक?
इस बात को अगर जानने की आपके अंदर इच्छा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, आज के इस लेख के अंदर हम आपको बताने जा रहे हैं कि thinking का असल में सही मतलब क्या होता है और सही thinking क्या होती है और गलत thinking क्या होती है, इस लेख के अंदर हम इन सभी बातों के बारे में discuss करने वाले हैं इसलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें-
सोच का मतलब क्या होता है | Thinking Meaning in Hindi
आपके दिमाग में सुबह से लेकर शाम तक हजारों विचार आते हैं लेकिन क्या आप पता लगा सकते हैं कि उनमें से कौन से विचार अच्छे हैं और कौन से विचार गलत है जी हाँ आप बहुत ही आसानी के साथ इसका पता लगा सकते है, जानिये कैसे –
अगर आप ध्यान से अपने mind के अंदर देखते हैं तो आपको पता लगता है कि आपके बीते हुए जीवन में जो भी घटनाएं होती हैं और जो भी आपको अनुभव होते हैं, उन सभी अनुभवो और घटनाओं के आधार पर आप अपने विचारों को देखते है।
अगर कोई घटना आपके साथ अच्छी होती है और उस घटना के अंदर कोई ना कोई अनुभव होता है, उस अनुभव से रिलेटेड कोई भी विचार आपके दिमाग के अंदर आता है तो आप उसी तरह से उस विचार को इंटरप्रेट करने लग जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर आपका अनुभव किसी चीज के प्रति या किसी काम के प्रति गलत होता है और उस से रिलेटेड कोई विचार आपके दिमाग में आता है तो आप उसको गलत समझने लग जाते है।
असल में कोई भी विचार गलत या सही नहीं होता है और कोई भी विचार सकारात्मक या नकारात्मक नहीं होता है बल्कि हम उसको किस तरह से अपने जीवन में लागू करते हैं, वह सकारात्मक और नकारात्मक होता है।
Positive Thinking in Hindi
अगर आपको लगता है कि जीवन बहुत ही आसान है तो आपके actions भी उसी तरह के होते हैं कि आप अपने जीवन को आसान बनाने लग जाते हैं और धीरे-धीरे आपका मन भी इस बात को मान लेता है कि जीवन आसान है लेकिन अगर आप यह समझते हैं कि जीवन बहुत ही मुश्किल है तो धीरे-धीरे आपका माइंड इस बात को मान लेता है।
असल में कहीं पर भी कुछ भी सकारात्मक और नकारात्मक नहीं है बल्कि हमारे दिमाग के अंद
र सकारात्मक और नकारात्मक होता है, अगर इन दोनों को ही छोड़ देते हैं और उसके बाद में action लेते हैं तो हमारी लाइफ धीरे-धीरे आसान होती चली जाती हैं।
सकारात्मक और नकारात्मक को छोड़कर ही आप अपने विचारों को अच्छे से समझ सकते हैं लेकिन अगर आप इन में से किसी एक को पकड़ कर रखते हैं और दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं तो आप कभी भी विचारों को नहीं जान सकते हैं, इसलिए अपनी thinking को समझने का सबसे पहला कदम है सकारात्मक और नकारात्मक, अच्छा और बुरा दोनों को त्यागकर चीजों को समझना ही अपने विचारों को समझना है।
जब भी विचारों की बात आती है तो हमारे पास दो प्रकार के विचार होते हैं, एक तो सकारात्मक विचार और दूसरा नकारात्मक विचार, अब हम इन दोनों को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं-
सकारात्मक सोच और नकारत्मक सोच क्या होती है?
बहुत से लोग सकारात्मक सोच का मतलब यह समझते हैं कि वह लोग जीवन में जो भी हासिल करना चाहते हैं अगर उसके बारे में हर समय सोचते रहे और अगर उनको वो चीज एक समय के बाद मिल जाए तो उनके लिए वह सकारात्मक सोच है, अगर वो ये सोचे कि उनको वह चीज नहीं मिल सकती है तो उनके लिए वह नकारात्मक सोच है लेकिन असल में यह दोनों ही गलत है।
सकारात्मक सोच का असल में जो मतलब होता है वो ये है कि जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी समस्या का भी आप बड़ी ही आसानी के साथ सामना कर सकें और अपने आप को नियंत्रण में रख सकें तो हम कह सकते हैं कि आपका जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया है।
बहुत से लोग अपने विचारों को सकारात्मक समझते हैं लेकिन विचार तो समय के साथ बदलते रहते हैं, अगर आपके विचार बदलते हैं तो क्या आप सकारात्मक रह सकते हैं, इस बात को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करते है।
Positive Thinking in Hindi
मान लेते हैं कि आपके परिवार में कोई इंसान बहुत ज्यादा बीमार है लेकिन आप यह सोचते हैं कि अगर मैं यह सोच लूंगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा तो हो सकता है, वह व्यक्ति भी ठीक हो जाए, क्या आप मानते हैं कि वह इंसान इस सोच से ठीक हो सकता है बिल्कुल नहीं, लेकिन अगर आप उस इंसान को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं तो हो सकता है कि वह ठीक हो जाए, इस बात से हम यह समझ सकते हैं कि जब आप सही दिशा में निर्णय लेते हैं और आगे बढ़ते हैं तो आपकी सोच सकारात्मक होते होती है।
बहुत सी ऐसी चीजें होती है जो कि हमारे हाथ में नहीं होती है जैसे कि किसी भी चीज का परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता है हमारे हाथ में सिर्फ action होता है अगर आप सही दिशा में सही समय पर सही एक्शन लेते हैं तो आपके कार्य भी सही होते हैं और आपको जीवन में सफलता जरूर मिलती है।
Read Also 👇
- समय का सदुपयोग कैसे करें
- जिंदगी को खुलकर कैसे जिएं
- अपने रिश्तों को मजबूत कैसे बनाए
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहें
- अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें
सफलता और असफलता इंसान के विचारों के ऊपर ही निर्भर करती है, जीवन में सफलता को हासिल करने का सबसे पहला कदम है वो है ‘ सोच ‘जीवन में सफलता को हासिल करने के लिए आपको सही सोच का होना बहुत ही जरूरी होता है, हमारे आसपास में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो जीवन भर अपनी सोच को नहीं बदलते हैं जिसकी वजह से वह कभी भी सफल नहीं हो पाते और इस दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं उन्होंने समय के साथ अपनी सोच को बदला जिससे उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया और उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी सफलता को हासिल किया, एक इंसान की सफलता पूरी तरह से उसकी सोच के ऊपर निर्भर करती है इसलिए अपनी सोच को अच्छा रखे।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए किस प्रकार की सोच होनी चाहिए ?
क्या आपने कभी सोचा है कि एक इंसान और जानवर के अंदर क्या फर्क होता है इंसान और जानवरों के अंदर सबसे बड़ा फर्क ‘ सोच ‘का होता है, इंसान के पास में सोचने की शक्ति होती है, इंसान जो सोच सकता है, उसको हासिल भी कर सकता है।
एक इंसान जीवन में कितना सफल है इस बात का अंदाजा आप उसकी सोच के आधार पर लगा सकते हैं हमारी सोच ही हमारे व्यक्तित्व के बारे में बताती है, सोच के आधार पर ही इंसान को समाज के अंदर मान और सम्मान मिलता है, सोच के आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि एक इंसान जीवन में कितना सफल हो सकता है इसलिए हम कह सकते हैं कि हमारी सोच हमारी परछाई होती है।
Positive Thinking in Hindi
जीवन में आने वाली कठिन से कठिन समस्याओं का अगर आप बड़े ही धैर्य के साथ सामना कर सकते हैं और अपने नजरिए को अच्छा रख सकते हो तो हम कह सकते हैं कि आपकी सोच एकदम सही है और आप जीवन में सही रास्ते पर होते हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर कठिन परिस्थितियों के अंदर अगर आप अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं तो इस प्रकार की सोच आपके लिए सही नहीं होती है, इस सोच के साथ आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।
इंसान की सफलता का राज उसकी सोच ही होती है किसी भी कार्य की शुरूआत के अंदर अगर आप कहते हैं कि इस कार्य को मैं नहीं कर सकता हूं तो आपकी सोच गलत है लेकिन अगर आप कह सकते हैं कि इस कार्य को कर सकता हूं और आप उस दिशा में प्रयास लगाना शुरू कर देते हैं तो वह सोच आपको जीवन में एक ना एक दिन सफलता जरूर दिलाती है, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही सोच का होना बहुत ही जरूरी होता है, इसलिए आज से ही अपने विचारों को बदले और जीवन में आगे बढ़े।
सोच का हमारे जीवन में महत्व
एक इंसान के लिए सबसे जरूरी उसके कार्य होते हैं लेकिन असल में उन कार्यों से भी जरूरी इंसान की सोच होती है, एक इंसान का कार्य तभी सफल माना जाता है, जब उसकी सोच अच्छी होती है और उस अच्छी सोच की वजह से उसका कार्य सफल होता है तो हम कह सकते हैं कि वह इंसान असल में सफल है।
आज के समय में हर इंसान अपनी बोली को महत्व देता है, वह सोचता है कि जो वह बोलता है वह एकदम सही होता है, उसको वह सकारात्मक सोच कहता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बोलते कुछ और है और सोचते कुछ और है। बोलने और सोचने के अंदर जमीन आसमान का फर्क होता है लेकिन अगर आप जो बोलते हैं, वही सोचते हैं तो ही आपका व्यक्तित्व सामने निकल कर आता है जो भी हम सोचते हैं, उसका सीधा असर हमारे कार्य के ऊपर आता है, जिसकी वजह से लोग हम को पहचानने लगते हैं।
Positive Thinking in Hindi
जिस इंसान की सोच अच्छी होती है, वह इंसान समाज में एक सूरज की तरह होता है, जिसके साथ में जब और भी कोई जुड़ता है तो उसकी सोच भी अच्छी होने लग जाती है, इसलिए अगर आप सही सोच की के लोगों के साथ में रहते हैं तो आपकी सोच भी अच्छे होने लग जाती है।
आपकी सफलता और असफलता पूरी तरह से आपकी सोच के ऊपर निर्भर करती है, आप किस कार्य में किस तरह की सोच रखते हैं, वही निर्धारित करती है कि आप सफल होंगे या नहीं। आज अगर आप किसी वजह से अपने कार्य में असफल हो रहे है लेकिन आपकी सोच उस कार्य के प्रति सही है तो एक न एक दिन आपकों सफलता जरूर मिलती है, इसलिए हमेशा अपनी सोच को अच्छा रखें।
आज का हमारा लेख था ” Positive Thinking in Hindi, Thinking Meaning in Hindi ‘’ आशा करते हैं कि आपको इस लेख में Thinking के बारे में जरूर कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आप भी अपने जीवन में सफलता को हासिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी सोच के अंदर बदलाव करना होगा।
सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए सही सोच का होना बहुत ही जरूरी होता है, अगर आपकी सोच गलत है तो आप कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते हैं और ना ही सफलता को प्राप्त कर सकते हैं,कामयाब होने के लिए अपनी सोच को सर्वोत्तम रखें।
आशा करते हैं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसको लाइक और शेयर जरूर करें धन्यवाद।