दोस्तों हर साल हमारे देश में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है।
पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और बच्चे उनको चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे, इसीलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते है।
आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Quotes on Childrens Day in Hindi के बारे में, जिन्हें आप बाल दिवस पर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Quotes on Childrens Day in Hindi
सभी बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है,
उन्हें कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बन जाते है।
Happy Childrens Day
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है
और ये आने वाले कल के लिए
एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।
Happy Childrens Day
बच्चे संवेदनशील और मासूम होते है,
वो ईश्वर के छोटे स्वर्गदूत है
और मानव जाति का भविष्य।
Happy Childrens Day
बच्चों को हमेशा प्यार की जरूरत होती है
खासकर जब वह कोई गलती करें।
Happy Childrens Day
Childrens Day Quotes in Hindi
देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
हैप्पी चिल्ड्रेन डे
बचपन में सबसे ज्यादाबार पूछा गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है ?
जवाब अब जाकर मिला की फिर से बच्चा बनना है।
Happy Childrens Day
दुनिया का सबसे अच्छा समय,
सबसे अच्छा दिन,
सबसे बेहतरीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
Happy Childrens Day
ना सुबह की खबर,
ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना
लेकिन खेलने तो जरूर जाना।
Happy Childrens Day
Happy Childrens Day Quotes Wishes in Hindi
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
मां की कहानी थी और परियों का फसाना था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हम है इस देश के बच्चे,
हम नही है अक्ल के कच्चे,
हम आंसू नही बहाते है,
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे।
Happy Childrens Day
.एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियां का जमाना था,
चाहत होती चांद को पाने की लेकिन
दिल तो रंग बिरंगी तितलियों का दीवाना था।
Happy Childrens Day
बाल दिवस है जन्मदिन चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।
Happy Childrens Day
Childrend Day Shayari in Hindi
अपने बच्चों की इच्छाओं को ध्यान से सुने और उन्हें प्रोत्साहित करें और उन्हें निर्णय लेने के लिए स्वतंत्रता दे। Happy Childrens Day
हर बच्चा कलाकार होता है, समस्या यह है की एक बार जब हम बड़े हो जाते है तो कलाकार नही बने होते है। Happy Childrens Day
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम। Happy Childrens Day
.ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है। हैप्पी चिल्ड्रेन डे
Read Also 👇
- पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनमोल विचार
- सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार
- इंदिरा गांधी के अनमोल विचार
- अटल बिहारी वाजपेई के अनमोल विचार
- लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार
Childrens Day Lines in Hindi
बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो, चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे। Happy Childrens Day
आज का दिन है बच्चो का कोमल मन का और कच्ची कलियों का मन के सच्चे है ये प्यारे बच्चे, सबको प्यारे है ये सारे बच्चे। Happy Childrens Day
इसीलिए तो बच्चो पर नूर बरसता है, शरारतें करते है साजिशे तो नही करते। Happy Childrens Day
सुकून की बात मत कर ए गालिब बचपन वाला इतवार अब बार बार नही आता। Happy Childrens Day
Childrens Day Status in Hindi
इतनी चाहत तो लाखो रुपये पाने की भी नही है अब जितनी बचपन की तस्वीर को देखकर बचपन में जाने की होती है। Happy Childrens Day
मैडम आज न डांटना हमको, आज हम खेलेंगे और गायेंगे, साल भर हमने किया है इंतजार, आज हम फिर एक बाल दिवस मनाएगे। Happy Childrens Day
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे तब ये दिल नहीं सिर्फ खिलौने ही टूटा करते थे। Happy Childrens Day
क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छे तो वो बचपन का जमाना था। Happy Childrens Day
Childrens Day Quotes From Teachers in Hindi
छोटे बच्चों की मुस्कान में एक खूबी होती है, गम चाहे कितना भी बड़ा हो दो पल में मिटा देती है। Happy Childrens Day
उस घर में हमेशा रौनक छाई रहती है जिस घर में प्यारे बच्चे होते है। Happy Childrens Day
जब हम बच्चे थे तब पैसा जरूर कम था, लेकिन यकीन मानो उस बचपन में दम था। Happy Childrens Day
जीवन का आनंद उठाना है तो बच्चे बन जाओ। Happy Childrens Day
Bal Diwas Quotes in Hindi
बचपन है ऐसा खजाना, आता है ना दुबारा, मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना और मौज मस्ती में बलखाना। Happy Childrens Day
रोने की वजह ना हंसने का बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था। Happy Childrens Day
हमें चिंता है की एक बच्चा कल क्या होगा लेकिन हम यह भूल जाते है कि वह आज भी कोई है। Happy Childrens Day
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Quotes on Childrens Day Quotes in Hindi के बारे में बताया है।
हमें उम्मीद है की आपको यह Happy Childrens Day Quotes in Hindi अच्छे लगे हो।
आपको यह Bal Diwas Quotes in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: गुरु नानक जी के विचार | Guru Nanak Quotes in Hindi
Pingback: कबीर दास के दोहे | Kabir Das Ke Dohe in Hindi
Pingback: अन्ना हजारे के विचार | Anna Hazare Quotes in Hindi
Pingback: शिव खेड़ा के अनमोल विचार | Shiv Khera Quotes in Hindi
Pingback: चाणक्य के अनमोल सुविचार | Chanakya Quotes in Hindi