रोहित शर्मा एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है और वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान है। इसके अलावा रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स आईपीएल टीम के कप्तान भी है।
रोहित शर्मा विश्व के एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में सर्वाधिक 264 रन बनाए है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसको आजतक कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी तोड़ नही पाया है।
ये एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में तीन बार दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है। ऐसे कई रिकॉर्ड्स है जो कि रोहित शर्मा के नाम है।
इनको अपनी Hard Hitting Ability के कारण The Hitman के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए जानते है आज की इस पोस्ट में Rohit Sharma Biography in Hindi के बारे में।
Rohit Sharma Biography in Hindi
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक गरीब परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है जो कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में केयरटेकर के रूप में काम करते थे। इनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है जो कि एक घरेलू महिला है।
रोहित शर्मा का एक छोटा भाई है जिसका नाम विशाल शर्मा है। इन्होंने अपने बचपन की दोस्त और स्पोर्ट्स मैनेजर रीतिका सजदेह से वर्ष 2015 में शादी की थी। इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम समायरा है।
Rohit Sharma Childhood and Early Life
अपने पिता की आय कम होने के कारण रोहित शर्मा ने अपना बचपन अपने दादा-दादी और अपने चाचा के घर पर बिताया था। इसी दौरान वो सप्ताह में एक बार अपने माता पिता से मिलने अपने घर आते थे। रोहित शर्मा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से ग्रहण की है।
रोहित शर्मा आठ साल की उम्र से ही क्रिकेट में दिलचस्पी लेने लग गए थे। इस कारण से वो गली मोहल्ले में क्रिकेट खेला करते थे।
इस तरह से रोहित शर्मा के क्रिकेट के तरफ बढ़ते रुझान को देखकर उनके चाचा ने वर्ष 1999 में रोहित को एक क्रिकेट एकेडमी ज्वॉइन करा दी थी। जहां दिनेश लाड उनके कोच थे।
काफी कम लोगों को यह पता होगा कि रोहित शर्मा शुरुआत में एक स्पिनर बॉलर थे। लेकिन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर कोच ने रोहित को बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा।
Rohit Sharma Biography in Hindi
कोच के कहने पर रोहित ने अपना ध्यान बल्लेबाजी पर देना शुरू कर दिया और कुछ समय के बाद वो एक अच्छे बल्लेबाज बन गए।
इसके बाद इनके कोच दिनेश लाड ने रोहित को स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को ज्वॉइन करने को कहा क्योंकि दिनेश लाड इसी स्कूल में बतौर कोच नियुक्त थे और इस स्कूल में क्रिकेट खेलने की अच्छी सुविधाएं भी थी।
लेकिन समस्या यह थी कि रोहित शर्मा इस स्कूल की फीस को देने में असमर्थ थे इसलिए इनके कोच ने रोहित के प्रदर्शन को देखकर चार साल तक ईनाम के रूप में छात्रवृती दिलवाई थी।
रोहित शर्मा शुरुआत में नंबर आठ पर बैटिंग करने आते थे लेकिन एक मैच में रोहित को उनके कोच ने ओपनिंग में भेजा और उस मैच में रोहित ने शानदार शतक लगाया और इस मैच के बाद रोहित शर्मा को ओपनर बल्लेबाज के रूप में भेजा जाने लगा।
Rohit Sharma Domestic Career
रोहित शर्मा ने वर्ष 2005 में देवघर ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 143 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।
इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ष 2006 में भारत ए टीम की तरफ से अपना डेब्यू किया और न्यूजीलैंड ए के साथ में हुए मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मैच जीतने में कामयाब दिलाई थी।
इसी साल रोहित शर्मा ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में भी अपना डेब्यू किया और अपने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन से मुंबई टीम को उस सीजन का विजेता बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।
Rohit Sharma International Career
घरेलू क्रिकेट में किए गए शानदार प्रदर्शन ने रोहित शर्मा के अंतराष्ट्रीय टीम में आने के रास्ते खोल दिए थे और वर्ष 2007 में उनको आयरलैंड के खिलाफ एक सीरीज में खेलने का मौका दिया गया।
इसके बाद रोहित शर्मा को इसी साल के टी 20 विश्व कप की टीम में शामिल कर लिया गया था। जहां इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
इसके बाद फिर रोहित शर्मा को एक दिवसीय क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया लेकिन वह कई मैचों में अपनी काबिलियत के हिसाब से कुछ खास नही कर पाए और उनको टीम से निकाल दिया गया और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका दिया गया।
जब रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए थे तब एक बार फिर से उन्होंने रणजी मैचों में खेलना शुरू कर दिया था और वर्ष 2009 में एक मैच में गुजरात के खिलाफ नाबाद 309 रन बना डाले थे।
इसके बाद एक बार फिर रोहित शर्मा को वर्ष 2010 में अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका दिया गया और इसी वर्ष जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में रोहित शर्मा ने 114 रन की शतकीय पारी खेली थी।
Rohit Sharma Biography in Hindi
इसके बाद रोहित शर्मा ने अगले ही मैच में श्री लंका के खिलाफ एक और शतक लगाकर अपनी काबिलियत को साबित कर दिया था।
लेकिन वर्ष 2011 में रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में वो फ्लॉप रहे जिसके कारण उनको वर्ष 2011के विश्वकप में खेलने का मौका नही मिला था और उनकी जगह टीम में युसुफ पठान को खेलने का मौका मिला।
इसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे में रोहित शर्मा को टीम में खेलने का मौका मिला और इस टूर्नामेंट में उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीताने में योगदान दिया।
इस तरह से रोहित शर्मा के मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एकदिवसीय टीम में उनकी जगह पक्की हो गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन के साथ भेजा जाने लगा और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
इसके बाद रोहित शर्मा ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा और लगातार भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे। वर्ष 2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 264 रन बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया था।
रोहित शर्मा की जीवनी
इसी तरह रोहित शर्मा ने एक बार फिर वर्ष 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ एक मैच में नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी। इस तरह से रोहित शर्मा दो बार दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी बन गए थे।
रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 के विश्वकप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। वो इस विश्वकप पूरी तरह से छाए रहे थे और पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।
इस विश्वकप में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाकर एक ओर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। इस तरह से रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम सेमफाइनल में पहुंची थी।
इस विश्वकप में रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे इसलिए इनको गोल्डन बैट देकर सम्मानित किया गया था।
इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 में एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक बना दिया था।
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही है इसके अलावा इन्होंने IPL के मैचों में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स टीम को चार बार IPL का विजेता बनाया है।
रोहित शर्मा का जीवन परिचय
इन्होंने अपने टेस्ट मैचों में अब तक 6 शतक और 10 अर्द्धशतक बनाए है। वहीं वन डे मैचों में 29 शतक और 43 अर्द्धशतक बनाए है।
इनको वर्ष 2015 में उनके क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान के लिए भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। वहीं वर्ष 2019 में अपने एकदिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ICC द्वारा ODI-प्लयेर ऑफ द ईयर भी चुने गए थे।
रोहित शर्मा आज जिस मुकाम पर है उसमें वो महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हाथ मानते है। रोहित शर्मा इस बारे में बताते है की धोनी भाई ने मेरा हर स्थिति में मेरा साथ दिया है।
आगे वो बताते है कि अगर धोनी भाई ने मुझे ज्यादा मौके नही दिए होते तो शायद में आज इस मुकाम पर नही पहुंच पाता।
इसमें तो कोई शक नही है कि रोहित शर्मा सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है और अपनी तूफानी बल्लेबाजी की वजह से उनका निक नाम भी हिटमेन पड़ गया है।
रोहित शर्मा आज जिस मुकाम पर है उस पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की थी और कई तरह की मुश्किलों से भी गुजरे थे। और कई बार वो फेल भी हुए थे लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नही हारी और लगातार प्रयास करते रहे जिसका नतीजा आज हमारे सामने है।
Rohit Sharma Records
रोहित शर्मा विश्व में अकेले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने वन डे मैचों में तीन बार दोहरे शतक लगाए है।
इनके पास सर्वाधिक 264 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है जो कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2014 में बनाए थे।
रोहित शर्मा ने वन डे मैच में एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के लगाए थे जो कि रोहित शर्मा ने वर्ष 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए थे।
एक दिवसीय मैच में एक पारी में सबसे अधिक 33 चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास है। यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2014 में 264 रनों की पारी के दौरान बनाया था।
वन डे मैचों में 29 शतक लगाकर रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर आते है।
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाये है जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।
इनके पास टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 35 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है जो डेविड मिलर के रिकॉर्ड के बराबर है।
रोहित शर्मा एक विश्वकप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।
इन्होने वन डे मैचों में सबसे अधिक छक्के 244 लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है।
रोहित शर्मा ने वन डे मैचों में आठ बार 150 या इससे ज्यादा से रन बनाए है।
दोस्तों इस पोस्ट के जरिए हमने आपको रोहित शर्मा के बारे में बताया है। आशा करते है यह पोस्ट Rohit Sharma Biography in Hindi आपको अच्छी लगी हो।
यह पोस्ट Rohit Sharma Biography in Hindi आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें,
No Comments
Pingback: नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय - Neeraj Chopra Biography in Hindi
Pingback: अवनी लेखरा (पेरा शूटर) का जीवन परिचय - Avni Lekhara Biography in Hindi
Pingback: मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय | Manushi Chhillar Biography in Hindi