Safety Slogan in Hindi – दोस्तों हर वर्ष 4 मार्च को हमारे देश में राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे सप्ताह इस दिवस को मनाया जाने लगा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना होता है ताकि लोगों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में सेफ्टी स्लोगन इन हिन्दी के बारे में, जो की लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाते है।
Safety Slogan in Hindi Industrial
लाइफ ही तो है असली कमाई,
सुरक्षा में ही है असली भलाई।
सुरक्षित काम है कर्तव्य हमारा,
सुरक्षित लाइफ से जुड़ा है परिवार हमारा।
जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।
करना है बहुत काम,
लेकिन सुरक्षा पर भी
हो अपना ध्यान।
एक भूल करें नुकसान,
छिने रोजी रोटी और मुस्कान।
Slogan For Safety in Hindi
काम करते समय ना करों बात,
नही तो दुर्घटनाओं से होगी मुलाकात।
सेफ्टी लाइफ का अर्थ है,
सेफ्टी के बिना सब व्यर्थ है।
सुरक्षा की सिर्फ एक ही परिभाषा है,
समय से निकले और समय पर पहुंचे।
सुरक्षा नियमों का तुम करों सम्मान,
न होगी दुर्घटना, न होंगे आप परेशान।
अगर है अपनी लाइफ को बढ़ाना,
सुरक्षा नियमों को जरूर अपनाना।
Slogan on Industrial Safety in Hindi
मत करो इतनी मस्ती,
यह लाइफ नही है इतनी सस्ती।
सुरक्षित जब रहेंगे आप,
तभी दे पाएंगे अपनो का साथ।
सुरक्षित होकर काम कीजिए,
जीवन का आनंद लीजिए।
आप कीजिए अपनी सुरक्षा,
तभी होगी परिवार की सुरक्षा।
बैठा है यमराज वहां पर,
नही है सुरक्षा जहां पर।
Fire Safety Slogan in Hindi
अग्नि दुर्घटना वहीं घटती है,
जहां लापरवाही बढ़ती है।
जो हर पल सतर्क रहेगा,
वही अग्नि दुर्घटना से बचेगा।
तेल जैसे पदार्थो के आग पकड़ने पर
मिट्टी से आग बुझाए, पानी के इस्तेमाल से बचे।
जो अग्नि नियमों से जोड़ेगा नाता,
वही समझदार कहलायेगा।
सोते समय गैस बंद करे,
अपनी और अपने परिवार की जान बचाए।
इंडस्ट्रियल सेफ्टी स्लोगन
सेफ्टी का रखे विशेष ध्यान,
नही तो हो जाएगा काम तमाम।
सुरक्षा नियम का पालन नही करोगे,
तो हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी बिताओगे।
जो नियमों को नही अपनायेगा,
वह हर कदम पर जोखिम को साथ पाएगा।
दुर्घटनाओं को कम करना है,
तो सबको सुरक्षा का पाठ पढ़ाओ।
बाइक से पहले हेलमेट
और सड़क से पहले नियम।
Read Also 👇
- पर्यावरण दिवस पर अनमोल विचार
- जीवन बीमा पर सुविचार, नारे
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विचार
- सर सीवी रमन के अनमोल विचार
- शिक्षाप्रद सुविचार हिंदी में
सुरक्षा पर शायरी
नही होगी सुरक्षा जहाँ पर,
मौत लगायेगी गले वहां पर।
जल्दबाजी करोगे
तो संकट में पड़ जाओगे।
जल्दीबाजी तो है अपनी बलि,
दुर्घटना से है देर भली।
अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत,
दुर्घटना को मत दो दावत।
एक भूल करे नुकसान,
छीने खुशियाँ और मुस्कान।
Electrical Safety Slogan in Hindi
ज्वलनशील वस्तुओं के पास,
बिजली का उपयोग करोगे
तो संकट में पड़ जाओगे।
बिजली के तारों की सुरक्षा है जरूरी,
नही तो दुर्घटना होगी बहुत भयंकर।
घटिया बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करोगे,
तो जीवन को जोखिम में पाओगे।
बिजली के सस्ते तार,
दुर्घटना की तरफ आपका पहला कदम।
पुराने विद्युत के तारों को तुरंत बदलें
और जानमाल के नुकसान से बचें।
रोड सेफ्टी स्लोगन इन हिन्दी
वाहन धीमे चलाए,
अपना कीमती जीवन बचाए।
ना शौक, ना मजबूरी,
हेलमेट पहनना है जरूरी।
भाग्य एक बार बचाता है,
सड़क सुरक्षा हर बार बचाता है।
सफर में कितनी भी कम हो दूरी,
मगर हेलमेट लगाना है जरूरी।
खुद की लाइफ को अगर है बढ़ाना,
हमेशा सुरक्षा नियमो को अपनाना।
Safety Slogan in Hindi Poster
सुरक्षित जीवन का एक ही आधार,
संयम, धैर्य और ईमानदारी।
काम के बाद काम के साथ,
आपकी सुरक्षा आपके हाथ।
कार्य के दौरान हमेशा रहो अलर्ट,
इससे आप रहेंगे सुरक्षित कम्फर्ट।
सुरक्षित कार्य से जीवन में उजियारा
असुरक्षित कार्य से जीवन में आये अंधियारा।
सेफ्टी का रखो ध्यान,
इससे ही जीवन की धारा
संभल के रखो इसको
जिंदगी न मिलेगी दोबारा।
सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी
चाहे कही हो किसी के साथ,
आपकी सुरक्षा है हमेशा आपके हाथ।
जो सुरक्षा से दोस्ती तोडेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोडेगा।
सुरक्षा के लिए करो सरे जतन,
सुरक्षित कार्य से विकसित हो जीवन।
सुरक्षा से नाता जोड़ो,
असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो।
जीवन तभी है रोशन हमारा,
जब है हमें सुरक्षा का सहारा।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको सेफ्टी स्लोगन इन हिन्दी के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह Slogen on safety in Hindi अच्छे लगे हो।
आपको यह Safety Slogan in Hindi कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏