Satya Vachan in Hindi – सत्य वचन ऐसे अनमोल वचन होते है जो कि लोगों को प्रेरित करते है। अगर आप लोग इन सत्य वचनों पर अमल करते है तो आपकी जीवन की मुश्किलें आसान हो सकती है। यह सत्य वचन हमारे बड़े बुजुर्ग और महान लोगों द्वारा अपने अनुभव के आधार पर बताए गए है।
यह सत्य वचन आपको सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते है, साथ ही सत्य वचन हमारे मुश्किल समय में काम आते है और हमारे जीवन में नकारात्मक विचारों को मिटाकर सकारात्मक विचारों का संचार करते है।
यह प्रेरणादायक सत्य वचन हमारे अंदर के गरुर और अहंकार को खत्म करने में हमारी मदद करते है और हमे हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते है। तो आइए पढ़ते है आज की इस पोस्ट में Satya Vachan in Hindi के बारे में।
Satya Vachan in Hindi Status
माचिस की तीली दूसरे को जलाने से पहले स्वयं जलती है, इसी प्रकार हमारा गुस्सा भी माचिस की एक तीली की तरह है जो दूसरों को बर्बाद करने से पहले स्वयं को बर्बाद करता है।
Satya Vachan in Hindi Images
सब लोग बोलते है कि पैसा रखो मुश्किल समय में काम आएगा, लेकिन बुजुर्ग लोग कहते है कि ईश्वर पर विश्वास रखो मुश्किल समय ही नही आएगा।
Katu Satya Vachan in Hindi
जब लोग आपसे आपके काम के बारे में पूछते है तो दरअसल वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज्जत देनी है।
Satya Vachan Hindi Mein
एक शिक्षक और सड़क दोनों एक समान होते है, ये दोनों जहां पर है वहीं पर रहते है लेकिन दूसरों को उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देते है।
Satya Vachan in Hindi Wallpapers
इंसान, ईश्वर से लाखों करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तो अपनी जेब में चिल्लर ढूंढ़ता है।
Satya Vachan in Hindi Facebook
आप जितना ज्यादा शांत रहेंगे, आप अपने आप को उतना ही मजबूत पायेंगे, क्योंकि लोहा भी ठंडे होने पर ही मजबूत होता है।
Satya Vachan in Hindi SMS
आप किस समय सही थे, इसे कोई भी याद नही रखता है लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते है।
Satya Vachan Quotes in Hindi
हमको खुद की नजर में सही होना चाहिए वरना ये दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है।
Satya Vachan Status in Hindi Download
अगर आप क्रोध के समय थोड़ा सा धैर्य रख ले तो आप कम से कम सौ दुःख भरे दिनों से बच सकते है।
Hindi Satya Vachan
जब हमारे नाखून बढ़ जाते है तो नाखून ही काटे जाते है अंगुलियां नही, इसी प्रकार जब किसी रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइए, उस रिश्ते को नही।
Satya Vachan Hindi
दिन की शुरुआत में हमे लगता है कि पैसा ही जीवन है, लेकिन जब शाम को हम घर लौटकर आते है तो लगता है शांति ही जीवन है।
Satya Vachan Quotes
इंसान का गुस्सा मूर्खता से शुरू होकर पश्चाताप पर समाप्त होता है।
Satya Vachan Shayari
आप कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर गौर करना, आपकी दूसरे लोगों के दर्पण (आईना) बनने की ख्वाहिश समाप्त हो जाएगी।
Satya Vachan Status in Hindi
आपको दूसरों के बारे में इतना ही बोलना चाहिए जितना आप खुद के बारे में सुन सकों।
Satya Vachan Anamol Vachan In Hindi
नीम के पेड़ को अगर दूध और घी से भी सींचा जाये तो भी नीम का वृक्ष मीठा नही हो जाता, उसी प्रकार दुष्ट व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे दो वो अपनी दुष्टता नही त्यागता है।
Anmol Satya Vachan Status in Hindi
संकट की घड़ी में अगर आप किसी से सहायता मांगते हो तो सोच समझकर मांगना क्योंकि संकट थोड़ी देर का होता है और एहसान जिंदगी भर का।
Best Hindi Satya Vachan in Hindi
जिस व्यक्ति के पास सब्र की ताकत है उस व्यक्ति से कोई भी मुकाबला नही कर सकता है।
सत्य वचन इन हिंदी
कामयाब लोग कुछ अलग काम नही करते है बल्कि वो काम को नए तरीके से करते है।
सत्य वचन हिन्दी में
अगर हम लोग लाइफ में कमजोर बनकर रहेंगे तो कठिनाईयां सबसे पहले हमारे ऊपर ही अटैक करेंगी।
कडवा सत्य वचन
हमारी नियत से भगवान खुश होते है और हमारे दिखावे से इंसान खुश होते है, अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किसे खुश करना है।
प्रेरणादायक सत्य वचन
सच परेशान हो सकता है लेकिन कभी पराजित नही हो सकता है।
अटल सत्य वचन
जब तालाब में पानी होता है तो मछलियां चिंटियों को खाती है और जब तालाब खाली होता है तो चींटियां मछलियों को खाती है, मतलब जीवन में मौका सबको मिलता है बस आपको अपनी बारी का इंतजार करना है।
सत्य वचन इमेज
मौत के बाद जीवन का कड़वा सच
पत्नी मकान तक, समाज के लोग शमशान तक, पुत्र अग्निदान तक और केवल आपके कर्म ईश्वर तक।
सत्य वचन Good Morning
जो इंसान अपनी सोच को बदल नही सकते है वह इंसान सही मायने में कुछ भी नही बदल सकता है।
सत्य वचन फोटो
पैसा जब तक हमारी पॉकेट में है तब तक सही है, जिस दिन यह पैसा दिमाग में घुस गया उस दिन सब अपने भी पराये नजर आते है।
बिल्कुल सत्य वचन
जिस प्रकार दीपक का परिचय प्रकाश से होता है ठीक उसी प्रकार इंसान का परिचय उसके गुणों से होता है।
कड़वे सत्य वचन
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यू होना समय की बात है, लेकिन मृत्यू के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये हमारे कर्मों की बात है।
कड़वे वचन स्टेटस
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है जब वह नशे में होता है, फिर चाहे नशा धन का हो, पद का हो, रूप का हो या फिर शराब का हो।
जिंदगी सत्य वचन
फूलों की खुशबु हवा की दिशा में ही फैलती है लेकिन एक इंसान की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।
देशी सत्य वचन
समय और शब्दो का प्रयोग लापरवाही से नही करना चहिए क्योंकि ये दोनों ही न तो दुबारा आते है और न ही मौका देते है।
इन्हें भी पढ़ें,
- सफलता पर अनमोल विचार – Best Success Quotes in Hindi
- Subh Vichar in Hindi 2020 – आज के शुभ विचार Subh Vichar हिंदी में
- बेहतरीन अनमोल वचन – Anmol Vachan in Hindi for Life
इस पोस्ट में हमने आपको Satya Vachan in Hindi के बारे में बताया है। आशा करते है कि आपको यह सत्य वचन इन हिंदी पसंद आए हो।
आपको यहां पर बताए गए प्रेरणादायक सत्य वचन कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
No Comments
Pingback: अच्छे विचार हिन्दी में, अच्छे विचार स्टेटस - Achhe Vichar in Hindi
Pingback: गोल्डन सुविचार - Golden Thoughts of Life in Hindi Status
Pingback: 120+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में - Motivational Quotes in Hindi -
Pingback: satya vachan | satya vachan in hindi images - Hindi best
Pingback: मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ | Motivational Quotes In Hindi For Success