एक समय की बात है, एक राजा अपने राज्य से एक लम्बी यात्रा के लिये निकलता है, तो सारे गाँव वाले उन्हें पानी के जहाज तक छोड़ने आते है, तो राजा जैसे ही पानी के जहाज पर चढ़ता है, तो उसके गाँव का एक आदमी उनके पास आता है।
और उनसे कहता है, की राजा साहब जब आप जंगल से होते हुए जायेंगे, तब आपको जंगल में दो फुट का एक आदमी मिलेगा और वह आदमी आपसे लड़ने के लिए चैलेंज करेगा, तो आप उसे जान से मारकर ही आगे बढ़ना।
अब राजा उस आदमी की बातें मान कर यात्रा के लिए निकल जाते है। दो दिन बाद राजा जंगल में पहुंचते है, वो जैसे ही जंगल में पहुंचते है, तो वह गाँव का आदमी जो बोला था, उन्हें दो फुट का वह आदमी मिल जाता है और उसने राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया।
अब राजा उस दो फुट के आदमी से लड़ने के लिए तैयार हो गए और लड़ाई शुरू कर दी, थोड़ी ही देर में लड़ाई ख़त्म हो गई, क्योंकि राजा ने उस आदमी को तुरंत ही हरा दिया, लेकिन जब उसको जान से मारने की बारी आयी तो राजा ने कहा, इस दो फुट के आदमी को मारने में कैसी महानता और राजा उस दो फुट के आदमी को ज़िंदा छोड़कर आगे बढ़ गया।
दो दिन के बाद वह आदमी, फिर राजा के सामने आया, लेकिन अब वह आदमी 4 फुट का हो गया था, उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया, राजा ने चैलेंज एक्सेप्ट किया और लड़ाई शुरू की और इस लड़ाई में राजा फिर से जीत गया।
Short Motivational Hindi Story
लेकिन इस बार भी राजा ने उसे ये कहकर जिन्दा छोड़ दिया की इस आदमी को जान से मारने में कैसी महानता। इसके बाद फिर दो दिन बाद वह आदमी फिर से राजा के सामने आया, लेकिन अब वह आदमी 6 फुट का हो गया था।
उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया, लड़ाई फिर शुरू हुयी और राजा फिर से जीत गया लेकिन इस बार भी राजा ने उसे नही मारा और जिन्दा छोड़ दिया।
अब इसी तरह राजा उसे छोड़ता गया और वह आदमी हर बार दो दो फुट बढ़ता चला गया और एक दिन ऐसा आया की वह आदमी राजा से भी बड़ा हो गया, उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया, तो इस बार राजा थोड़ा डर गया।
लेकिन राजा ने फिर भी चैलेंज एक्सेप्ट किया, लड़ाई शुरू हुयी, लेकिन इस बार राजा बहुत जख्मी हुआ, राजा का एक हाथ भी टूट गया, लेकिन राजा ने फिर भी उस आदमी को जैसे तैसे कर के हरा दिया और इस बार राजा ने उस आदमी को जिन्दा नही छोड़ा, बल्कि उसे जान से मार दिया।
दोस्तों, जब उस राजा को यह बोला गया था, की तुम्हे जंगल में दो फुट का आदमी मिलेगा, जिसे जान से खत्म करके ही आगे बढ़ना, फिर भी राजा ने उसे महानता दिखाते हुए, उस आदमी को जिन्दा छोड़ा, जो की आगे उसे बहुत भारी पड़ा और अपना एक हाथ भी गवाना पड़ा।
Short Motivational Hindi Story
तो दोस्तों, हमें इस कहानी से यह सीख मिलती है की आपकी जिंदगी में कितनी भी छोटी से छोटी प्रॉब्लम आये, उसे समाप्त किये बिना, आगे मत बढ़ना, क्योकि कल को वही छोटी प्रॉब्लम, आपके सामने बहुत बड़ी बनकर आ जायेगी
और मेरा मानना है की इन छोटी छोटी प्रॉब्लम को सॉल्व करने से आपको एक्सपीरियंस होता है और बाद में आपकी जिंदगी में कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना आ जाये, आप उसे भी बड़े आराम से सॉल्व करके आगे बढ़ सकते है।
तो दोस्तों, आपको यह Short Motivational Hindi Story कहानी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वह लोग भी इस कहानी से प्रेरित हो सके।
धन्यवाद 🙏
Read Also 👇