हमारे देश भारत में हर साल Teachers Day को 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देश में पहली बार Teachers Day 5 सितंबर 1962 को मनाया गया था।
दोस्तों शिक्षक एक सभ्य समाज का आधार होता है। एक शिक्षक ही होता है जो छात्रों को सही दिशा दिखाते है और उनके व्यक्तित्व को विकसित करते है।
एक शिक्षक को माता-पिता से भी महान बताया गया है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को सिर्फ जन्म देते है और उनकी परवरिश करते है जबकि शिक्षक उनको सही व्यक्तित्व के साथ साथ उनका भविष्य भी उज्जवल करते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Teachers Day Shayari in Hindi के बारे में बता रहें है जिन्हें आप Shikshak Divas पर अपने Teachers को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश भेज सकते है।
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है
हर वर्ष भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन हर स्कूल और कॉलेज में छात्र अपने टीचर्स को बधाई संदेश देते है।
इस पोस्ट में आपको हैप्पी टीचर्स डे शायरी, गुरु शायरी इन हिंदी, अध्यापक पर शायरी, टीचर स्टेटस इन हिंदी, शिक्षक स्टेटस इन हिंदी आदि का संग्रह मिलेगा।
आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Teacher’s day Hindi Shayari, Hindi Shayari on Teachers day, Teachers day wishes in hindi, Shikshak Diwas Shayari in Hindi के बारे में।
शिक्षक दिवस पर शायरी – Teachers Day Par Shayari in Hindi
शिक्षक का कार्य छात्रों को न केवल विद्या में बल्कि जीवन में भी सीख प्रदान करना होता है। उन्हें नैतिक मूल्यों, समर्पण, सहानुभूति, और सहयोग की महत्वपूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। एक शिक्षक को अपने छात्रों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए, ताकि छात्र उन्हें अपने समस्याओं और संदेहों के साथ साझा कर सकें और शिक्षक उनकी मदद कर सकें।
शिक्षक का प्रभाव छात्रों के जीवन को स्थायी रूप से परिवर्तित कर सकता है। एक अच्छे शिक्षक की पहचान उसके उत्तम शिक्षा देने की क्षमता और समर्पण के माध्यम से होती है। उनका उदाहरण छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है, जिससे वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।
Teacher Day Shayari in Hindi
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान के लिए ज्योति जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने सब शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरु ने ही राह दिखाई है।
Teachers Day Shayari Hindi Me
जब हम सत्य और न्याय के पथ पर चलते हैं, तो हमें जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता मिलती है। शिक्षक हमें यह सिखाते हैं कि सही रास्ते पर चलना हमें सच्चे और न्यायपूर्ण जीवन की दिशा में ले जाता है। उनके मार्गदर्शन में हम जीवन के हर क्षेत्र में न्याय और सत्य की प्राथमिकता को समझने का क्षमता प्राप्त करते हैं।
संघर्षों से लड़कर जीतना भी एक महत्वपूर्ण शिक्षा है जो हमें शिक्षक से मिलती है। जीवन में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के सामना करना हमें मजबूती और सहनशीलता की भावना देता है। शिक्षक हमें यह सिखाते हैं कि हालातों के खिलाफ उठना और उनसे निराश नहीं होना, बल्कि उनसे सीखना और मजबूत होना हमें विजयी बनाता है।
Teachers Day Shayari in Hindi Language
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में ऐसे गुरुओं को में प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे शिक्षकों को में दिल से सलाम करता हूं।
Happy Teachers Day Shayari in Hindi
जल जाता है वो हर दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है, कुछ इसी तरह से हर गुरु अपना फर्ज निभाता है।
Teachers Day Quotes in Hindi Shayari
गुरु है तो मुमकिन है, गुरु है तो ज्ञान है, गुरु ही हमारी शान है, गुरु ही हमारी पहचान है।
Quotes on Teachers Day in Hindi
जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाए सब दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही जीवन जीना सीखाते है आप।
Teachers Day Best Shayari in Hindi
मिट्टी से जिसने सोना बनाया, जिंदगी को जीना सिखाया, लक्ष्य भेदन का जिसने मार्ग दिखाया, उस गुरु को शत शत प्रणाम।
Teachers Day ki Shayari in Hindi
माताएं देती नव जीवन, पिता सुरक्षा करते है, लेकिन सच्ची मानवता शिक्षक जीवन में भरते है।
Shayari on Teachers Day in Hindi Language
अक्षर अक्षर हमें सीखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सीखाते है।
टीचर्स डे शायरी इन हिंदी लैंग्वेज
गुरु वह अद्वितीय साकार शक्ति है, जो ज्ञान की अनंत सागर से हमें अपना आलम्बन देते हैं। वे शिक्षा के अमृत से हमें पूर्वाग्रह से मुक्त करते हैं और सत्य की ओर मार्गदर्शन करते हैं। गुरु के पास हमें अनगिनत जीवन के सत्यों का ज्ञान होता है, जिससे हम अपने जीवन को सजीव और सर्थक बना सकते हैं।
गुरु हमें न केवल विद्या का ज्ञान देते हैं, बल्कि वे हमें नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा प्रदान करते हैं। वे शिक्षार्थियों को सजग और सजीव नागरिक बनाने के लिए सकारात्मक प्रेरणा प्रदान करते हैं। गुरु का आदर और समर्पण उनकी शिक्षा को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।
गुरु के प्रति हमारा आभार अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनका आदर शिक्षा की शक्ति को और भी बढ़ाता है। गुरु शिक्षार्थी के जीवन में एक मार्गदर्शक, सहायक और साथी की भूमिका निभाते हैं।
Read Also : आर्मी पर बेस्ट शायरी
Teachers Day Shayari in Hindi by Student
मेरे जीवन में बहुत योगदान है आपका, जो कुछ भी है मुझ में वों ज्ञान है आपका, ब्रह्मा विष्णु महेश सभी रूप है आप में, इसलिए दुनिया में बहुत मान है आपका।
Teachers Day Short Shayari in Hindi
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते है आप, झूठ क्या है और सच क्या है, ये बातें समझाते है आप, जब सूझता नही कुछ भी, राहों को सरल बनाते है आप।
Some Shayari on Teachers Day in Hindi
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
Shayari in Teachers Day in Hindi
बिन गुरु नही होता जीवन साकार, सिर पर होता जब गुरु का हाथ, तभी बनता जीवन का सही आकार, गुरु ही है सफल जीवन का आधार।
Read Also : शिक्षक दिवस पर जबरदस्त भाषण
Latest Shayari for Teachers Day in Hindi
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य, दिया है हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे की में हारा।
Teachers Day Shero Shayari in Hindi
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं में मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरे अनमोल।
Best Shayari in Hindi for Teachers Day
एक अच्छे शिक्षक की शक्तिशाली पहचान यह है कि वह अपने छात्रों को सिखाने में केवल पाठ्यक्रम सीमित नहीं होते हैं, बल्कि उन्हें जीवन के सभी पहलुओं से जोड़ता है। वह उन्हें नैतिक मूल्यों, सहानुभूति, और समाजशास्त्र के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को समझाते हैं। इसके परिणामस्वरूप, छात्र अपने अध्यापक को गुरु रूप में मानने लगते हैं और उनका साथ जीवन भर नहीं भूलते हैं।
एक शिक्षक का प्रभाव छात्रों के मनोबल को बढ़ाता है और उन्हें समस्याओं का सामना करने की क्षमता प्रदान करता है। वह उन्हें सोचने और समस्याओं को हल करने के लिए सही मार्गदर्शन करता है जिससे वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सक्षम होते हैं। इस प्रकार, एक अच्छा शिक्षक छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन करता है और उन्हें आत्मविश्वास और सामर्थ्य में वृद्धि होती है।
Shayari on Teachers Day in Hindi
मूर्ख को जो ज्ञानी बनाए, नैतिकता का पाठ पढ़ाए, अच्छे संस्कारों से भर दे झोली वो शिक्षक ही महान कहलाए।
Teachers Day Par Shayari in Hindi
जीवन में कुछ पाना हो तो शिक्षक का सम्मान करों।
Shayari about Teachers Day in Hindi
सत्य का पाठ जो पढ़ाये, वही सच्चा गुरू कहलाये, जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये, वही सच्चा गुरू कहलाये।
Shayari on Happy Teachers Day in Hindi
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे, नमन चरणों में गुरू तुम्हारे, बिना शिक्षा सुना जीवन है, शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
Read Also : हिंदी दिवस पर शायरी
Teachers Day Par Best Shayari in Hindi
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते, अँधियारा अज्ञान मिटाते, विद्या रूपी धन देकर गुरू, प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
Teachers Day Par Shayari in Hindi 2021
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है, क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते है।। शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जो व्यक्ति को न केवल ज्ञान में बढ़ोतरीन बनाती है, बल्कि उसे आत्मनिर्भर और समर्पित व्यक्ति बनाने का कार्य भी करती है। शिक्षक छात्रों को न केवल पढ़ाई कराते हैं, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन और सच्चे मौलिक मूल्यों का अध्ययन कराकर उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं में समझ बढ़ाने का कार्य करते हैं।
शिक्षकों का कार्यक्षेत्र केवल कक्षा की दीवारों में ही सीमित नहीं होता, बल्कि वे अपने छात्रों के साथ उनके विकास की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा में साथी बनते हैं। एक अच्छा शिक्षक छात्रों को सिखाता है कि वे अपने सपनों की पूर्ति के लिए कैसे मेहनत करें और सही मार्ग पर चलें। वह उन्हें समाज में उपयोगी नागरिक बनने के लिए आत्मनिर्भरता, सही नैतिकता, और सामाजिक जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण शिक्षा देता है।
Teachers Day Shayari in Hindi
माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Teachers Day Par Shayari in Hindi के बारे में बताया है। आशा करते है कि आपको यह पोस्ट Teachers Day Quotes in Hindi अच्छी लगी हो।
आपको यह पोस्ट Quotes for Teachers Day in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: शिक्षक दिवस पर जबरदस्त भाषण - Teachers Day par Speech in Hindi
Pingback: हिंदी दिवस पर शायरी - Hindi Diwas Par Shayari in Hindi 2020
Pingback: महिला दिवस पर शायरी 2021 - Women's Day Shayari in Hindi
Pingback: Matlabi Duniya Status Hindi | मतलबी दुनिया स्टेटस, मतलबी दुनिया शायरी
Pingback: देश भक्ति सुविचार, शायरी, स्टेटस | Desh Bhakti Quotes in Hindi