दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक बहुत ही Interesting Topic लेकर आये है जिसके अंदर हम महात्मा गाँधी के जीवन के 11 महत्वपूर्ण सबक के बारे में बात करेंगे।
गांधी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा देने वाला रहा है, यहां हम आपको 11 ऐसी बाते बता रहे है जो हमको गांधी जी के जीवन से जरूर सीखनी चाहिए।
महात्मा गांधी एक ऐसा नाम है जो महानता और बलिदान की छवि को दर्शाता है और साथ ही सत्य और अहिंसा का प्रतीक माना जाता है।
आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Teaching of Mahatma Gandhi in Hindi के बारे में, जो की हमें महत्वपूर्ण सीख देते है।
Teaching of Mahatma Gandhi in Hindi – महात्मा गांधी के जीवन से सीखे महत्वपूर्ण सबक
2 अक्टूबर 1869 को मोहनदास करमचंद गांधी के रूप में जन्मे, गांधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अथक परिश्रम किया, और खुद की तरफ से राष्ट्र के लिए एक बड़ी कीमत चुकाई।
वह एक ऐसे आइकन है जिन्हें दुनिया भर के लोग प्यार करते है और उनका सम्मान करते है। उन्होंने न केवल अंग्रेजों के शासन से राष्ट्र की आजादी के लिए कठोर परिश्रम किया, बल्कि महात्मा गांधी की शिक्षाओं ने बच्चों सहित लोगों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है।
गांधी जी ने लोगों को शांति, अहिंसा, ईमानदारी और बहुत कुछ के बारे में मूल्यवान जीवन का पाठ पढ़ाया था।
गाँधी जी ने मुख्य रूप से देश के बच्चो के ऊपर जोर दिया है क्योकि उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते है, इसलिए ये पोस्ट देश के युवाओ के ऊपर आधारित है।
सकारात्मक होने से लेकर क्षमा करना सीखने तक बच्चे, महात्मा गांधी की शिक्षा से जीवन के कई मूल्यवान सबक सीख सकते है। यहां बताए गए जीवन के सबक हम सभी को महात्मा गांधी की शिक्षाओं से जरूर सीखनी चाहिए।
Important Lessons To Learn From Mahatma Gandhi
जीवन को पूरी तरह से जिएं।
यह आपके जीवन की गुणवत्ता है जो मायने रखती है, न कि वह गति जिसके साथ आप रहते है।
प्रौद्योगिकी के इस युग में, जहां सब कुछ तेज गति से चलता जा रहा है कहीं आप पीछे तो नही है, तो आइए यह सुनिश्चित करें कि हम रोजमर्रा की जिंदगी की गतियों से भागने के बजाय उत्पादक जीवन जीते है या नही।
एक इंसान जीवन को जीना पूरी तरह से भूल गया है वो सिर्फ अपने काम में busy है न उसको अपनी health की कोई फ़िक्र है और न ही अपने रिश्तो की, तो ऐसा इंसान भले अपना जीवन आंनद से कैसे जी सकता है।
आप अपना जीवन किस तरह से जीते है ये पूरी तरह से आपके ही ऊपर निर्भर करता है।
हमेशा सच बोलें
जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो सच बोलना शुरू कर दो और अपने बच्चे को भी ये ही सिखाएं कि सच बोलना और उसके लिए खड़ा होना महत्वपूर्ण है, चाहे परिणाम कुछ भी हो।
क्योंकि, एक छोटा सा झूठ बोलते हुए उसे तत्काल परेशानी से बचाया जा सकता है, लेकिन बाद में उसे इसके लिए जो कीमत चुकानी पड़ सकती है वह बहुत भारी हो सकती है।
बदलाव की शुरुआत खुद से करें
दुनिया में आप जो बदलाव देखना चाहते है, वह बदलाव पहले खुद में करने चाहिए।
हम अक्सर उस व्यवस्था या नियमों के बारे में शिकायत करते है जिनका हमें पालन करना होता है। लेकिन, व्यवस्था बदलने से पहले यह जरूरी है कि हम अपने भीतर देखें और अपने दोषों को ठीक करने का प्रयास करें।
अपने आप और अपने बच्चे को उन छोटी-छोटी चीजों को प्रतिबिंबित करने में मदद करें जो वह कुछ बेहतर बनाने के लिए कर सकती है और उसे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
प्यार में विश्वास
जिस दिन प्रेम की शक्ति सत्ता के प्रेम पर हावी हो जाएगी, उस दिन दुनिया को शांति का पता चल जाएगा।
अगर हम एक बच्चे की बात करे तो जैसे-जैसे वह बच्चा बड़ा होता है, वह विभिन्न लोगों से मिलता है – जातीयता, भाषा, धर्म आदि के आधार पर। उसे हर व्यक्ति से प्यार और सम्मान करना सिखाएं और अपनी पृष्ठभूमि के आधार पर पक्षपात न करें।
इससे पहले कि आप उसे यह पाठ पढ़ाएं, सुनिश्चित करें कि आपके अपने व्यक्तिगत उसे किसी भी तरह से प्रभावित नही करते है। अपने बच्चे के लिए एक अच्छे रोल मॉडल बनें जिससे वह भी उसी तरह बन सके।
कार्य करने से पहले सोचें।
भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या करते है।
गांधी का यह कथन हमें सिखाता है कि हम अपने भविष्य के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि वर्तमान में हमारे कार्य भविष्य का निर्धारण करते है। प्रत्येक साधारण कार्य या निर्णय मायने रखता है।
अपने बच्चे को सिखाएं कि हर क्रिया का एक परिणाम होता है और उसे हमेशा इस बारे में सोचना चाहिए की किसी भी कार्य को करने से पहले अमल में जरूर लाए।
Read Also : महात्मा गांधी के अनमोल विचार
सीखने के लिए जिएं
जी भर के जीयें, इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है।
गांधी का यह कथन हमें आजीवन सीखने वाला बनना और सीखने और जीने के हर पल का आनंद लेना याद रखना सिखाता है। जीवन का प्रत्येक अनुभव हमें कुछ नया सिखाता है और आपके बच्चे को कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
माता-पिता के रूप में, आप यह सुनिश्चित करें कि वह हर उस अवसर का उपयोग करे जो उसे कुछ नया सीखने के लिए मिलता है।
सकारात्मक रहें
मनुष्य केवल अपने विचारों की उपज है, वह जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है।
जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण लक्ष्यों को प्राप्त करने की कुंजी है। अपने बच्चे को बताएं कि, जीवन में उसे कई संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है और कुछ कठिन समय से गुजरना पड़ सकता है।
उन्हें बताएं कि कैसे गांधी जी ने कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ उन सभी से संपर्क किया, और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहे, भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तक।
माफ करना सीखो
आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी।
जब किसी के साथ अन्याय होता है, तो प्रतिशोध की इच्छा होना स्वाभाविक है लेकिन अपने बच्चे को यह देखने में मदद करें कि बदला या प्रतिशोध गलत नही है उन्हें बताएं कि क्षमा करना सीखना क्यों महत्वपूर्ण है।
भले ही गांधी ने अंग्रेजों के अधीन बहुत कुछ सहा, लेकिन उनके खिलाफ हथियार उठाने के बजाय, उन्होंने अहिंसा का रास्ता चुना और विजेता के रूप में सामने आए।
Read Also : खुद को बेहतर कैसे बनाए
खुद के प्रति सच्चे रहें
गहरे विश्वास से लिया गया ‘नही’ मुसीबत से बचने के लिए केवल खुश करने के लिए बोले गए ‘हां’ से बेहतर है।
गांधी की तरह, अपने प्रति सच्चा होना महत्वपूर्ण है, चाहे परिणाम कुछ भी हो। अपने बच्चे को सिखाएं कि जो सही है और जिस पर वह विश्वास कर सकते है, उसके लिए खड़े रहो, भले ही यह कुछ लोगों को नाराज़ करे।
उन्हें बताएं कि उसे अपने कार्यों के परिणाम से कभी नही डरना चाहिए, जब वह सही और न्यायपूर्ण बातों का समर्थन कर रही हो।
धरती माता की देखभाल
पृथ्वी हर आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त प्रदान करती है, लेकिन हर आदमी के लालच को नही।
महात्मा गांधी प्रकृति की शक्ति और धरती माता में बहुत विश्वास रखते थे। उनका मानना था कि पर्यावरण की रक्षा और पोषण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।
अपने बच्चे को यह मूल्यवान सबक सिखाएं ताकि वह बड़ा होकर एक ऐसा व्यक्ति बने जो न केवल धरती माता की देखभाल में विश्वास रखता है बल्कि दूसरों को भी पर्यावरण के अनुकूल पहल करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
कभी हार मत मानो
अपने बच्चों को कभी हार न मानने, मजबूत रहने और अधिक करुणा और शक्ति के साथ लड़ने के लिए सिखाएं। भले ही पूरा ब्रह्मांड उनके खिलाफ साजिश कर रहा हो, एक दिन वे सिर ऊंचा करके चलेंगे और गर्व से पीछे मुड़कर देखेंगे क्योंकि उन्होंने कभी हार नही मानी।
Read Also : पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैसे करें
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको महात्मा गांधी जी द्वारा बताए गए Lessons के बारे में बताया है, हमे उम्मीद है की आपने इस पोस्ट से जरूर सीख ली होगी।
आपको यह पोस्ट Teaching of Mahatma Gandhi in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
No Comments
Pingback: महात्मा गांधी के अनमोल विचार - Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
Pingback: Mistakes To Avoid While Preparing for SSC CGL Exam
Pingback: सफलता का सही मतलब क्या होता है | Meaning of Success in Hindi