उदासी (Udaasi) एक ऐसा एहसास है जो चेहरे से नहीं, दिल की गहराई से निकलता है। कभी किसी की कमी, कभी टूटा हुआ भरोसा, तो कभी बस ज़िंदगी की थकान… ऐसे में Udas Shayari in Hindi वो खामोशी बयां करती है, जिसे हम अक्सर दुनिया से छुपा लेते हैं।
Dard Bhari Udaas Shayari in Hindi
किसी को चाहो और वो समझे भी नहीं,
इससे बड़ी उदासी और क्या होगी?
चेहरा तो मुस्कुरा रहा है,
पर अंदर कुछ टूट चुका है।
उदास हूं, पर बताना नहीं चाहता,
लोग दर्द सुनते नहीं, तमाशा बनाते हैं।
जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीद होती है,
वहीं सबसे ज़्यादा उदास कर जाते हैं।
Lonely & Emotional Udaasi Shayari
भीड़ में भी खुद को अकेला पाते हैं,
हम वो लोग हैं जो हँसकर भी उदास रह जाते हैं।
दिल की बातें दिल में ही रह जाती हैं,
कभी हालात, तो कभी लोग समझ नहीं पाते हैं।
सपनों को भी अब सोने नहीं देता ये दिल,
हर रात उदासी से भर जाती है।
उदासी अब पहचान बन गई है,
खुश रहना तो बस एक कोशिश रह गई है।
Short Udas Shayari for Status
तेरे बिना सब अधूरा लगता है।
मुस्कान के पीछे छुपा दर्द कोई नहीं देखता।
उदासी मेरी आदत बन गई है।
दिल भारी है, पर चुप हूं।
जब कुछ कहने को ना बचे, तो शायरी ही राहत देती है
Udas Shayari उन जज़्बातों की आवाज़ है, जो आंसुओं में बह जाते हैं और किसी को कहे बिना दिल में रह जाते हैं। आप इन्हें स्टेटस में लगा सकते हैं, डायरी में लिख सकते हैं, या खुद से खुद को समझा सकते हैं।




