Bhai Dooj Quotes in Hindi – भाई दूज का त्यौहार दीपावली के दौ दिन बाद मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 6 नवम्बर 2021 को मनाया जाएगा।
इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर और हाथ की कलाई पर मोली का धागा बांधकर उनकी लंबी उम्र और जीवन में सफलता की कामना करती है इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार भी देते है।
यह त्यौहार रक्षाबंधन की तरह भाई बहन के स्नेह और प्रेम का त्यौहार है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Bhai Dooj Quotes in Hindi के बारे में बता रहे है, जिन्हें आप इस भाई दूज पर अपनी बहनों के साथ शेयर कर सकते है।
Happy Bhai Dooj Quotes in Hindi
लाल गुलाबी रंग से झूम रहा यह सारा संसार,
सूरज की किरणे और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
।। Happy Bhai Dooj ।।
Bhai Dooj Quotes for Brother in Hindi
बहन चाहे भाई का प्यार,
नही चाहिए महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
।। भाईदूज की शुभकामनाएं ।।
Quotes on Bhai Dooj in Hindi
भैया दूज का त्यौहार है,
भैया को तिलक लगाने के लिए बहन तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भाई,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहन तैयार है।
।। भाई दूज की बधाई ।।
Bhai Dooj Shayari in Hindi
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता।
।। हैप्पी भाई दूज ।।
Happy Bhai Dooj Shayari in Hindi
बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,
बस भाई को मिले खुशिया हजार,
।। भैया दूज की शुभकामनाएं ।।
Shayari on Bhai Dooj in Hindi
जब दिखे कहीं भी कोई लड़की,
उसमें मेरी झलक महसूस करना,
उसके मान को मेरा मान समझना,
भाई दूज का यही वादा मेरे भैया,
तोहफे सा संजो कर मुझको देना।
।। Happy Bhai Dooj ।।
Bhai Dooj Msg in Hindi
भाई बहन का रिश्ता है अनमोल,
जिसका लगा सका नही कोई मोल।
एक बहन करती है अपने भाई से मोहब्बत बेइंतेहा,
बस कर ना पाई उसे शब्दों में बयां।
कुछ तुम भी तो समझो बहन की मन की बात,
फिर होगी तुम्हारी बहन से सच्ची मुलाकात।
।। Happy Bhai Dooj ।।
Bhai Dooj Status in Hindi Language
दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj Quotes for Sister in Hindi
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
Bhai Dooj Status for Sister in Hindi
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
बहन भाई का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
- Happy Diwali Quotes in Hindi – दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
- Dussehra Wishes in Hindi – दशहरा पर बधाई संदेश 2020
- नवरात्रि पर शायरी – Best Navratri Shayari in Hindi 2020
Bhai Dooj Status in Hindi
आज का दिन बहुत खास है,
बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Happy Bhai Dooj Status in Hindi
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्यौहार है भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।
Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो भगवान से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें,
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिश ना करें।
।। Happy Bhai Dooj ।।
भाई दूज पर स्लोगन
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस बहन भाई के रिश्ते में इतना प्यार होता है।
।। Happy Bhai Dooj ।।
बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
बहन भाई का यह अनमोल रिश्ता है बहुत खूब
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
।। भाई दूज की शुभ कामनायें ।।
भाई दूज स्टेटस इन हिंदी
भाई दूज के इस शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।
।। भाई दूज की शुभकामनाएं ।।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में बताए गए Bhai Dooj Quotes in Hindi आपको कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
No Comments
Pingback: दशहरा विशेस इन हिंदी | दशहरा कोट्स इन हिंदी | Dussehra Wishes in Hindi
Pingback: दीवाली के दिन इन चीजों का दिखना बहुत शुभ होता है । Diwali Subh Shagun