Indian Army Shayari in Hindi – भारतीय सेना इस दुनिया की सबसे अच्छी सेनाओं में से एक है, इसलिए हर भारतीय युवा Indian Army में शामिल होने का सपना होता है।
भारतीय सेना की नौकरी भारत के नागरिकों लिए एक Passionate नौकरी है और यह हर भारतीय के लिए एक सपना है।
इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन भारतीय सेना की शायरी / Indian Army Shayari in Hindi शेयर कर रहे है, जिन्हें पढ़कर आप भारतीय सेना शायरी से प्यार करने लगेंगे।
Indian Army Shayari in Hindi

भारत माता के वीर सपूत, जिनके लिए ना कोई छाव और धूप, हर पथ पर वो बढ़ते जाते, दिखाते वो अपने कितने रूप।
अपने घर को छोड़कर सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।
सिर्फ लड़कियां ही घर नही छोड़ती है साहेब, लड़के भी घर छोड़ते है और वो फौजी कहलाते है।
कश्मीर में सर्दी नही होती, मुंबई में गर्मी नही होती, हम भी घर जाकर त्यौहार मानते, अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नही होती।
कभी सर्दी में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जलकर देख लेना, कैसे होती है हिफाजत देश की, कभी सरहद पर चलकर देख लेना।
Shayari for Indian Army in Hindi

हमारे घर पर दीवाली में रोशनी इसलिए होती है क्योंकि वहां सरहद पर अंधेरे में कोई खड़ा है।
होगी सनम के नाम पर जिंदगी तुम्हारी लेकिन वतन के नाम पर है जिंदगी हमारी।
भारत माता की मोहब्बत में खुद को कुर्बान कर बैठेंगे, मरेंगे अपनी वतन कि मिट्टी के लिए, चाहे मौत शर्त लगा बैठेंगे।
फिर उड़ गई वो नींद यह सोचकर की सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था।
कौन कहता है पहली नजर में इश्क़ नही होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा हूं।
Indian Army Shayari in Hindi Images Download

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाउंगा, शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम भारत के वीरों का होगा।
तन की मोहब्ब्त में खुद को तपाए बैठे है, मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाए बैठे है।
हर किसी को नही चढ़ता फौजी बनने का नशा, जिगरा चाहिए जवानी बर्बाद करने का।
चीरकर बहा दूं खून दुश्मन के सीने का, यही तो मज़ा है फौजी होकर जीने का।
Read Also : 40+ विश्वास पर अनमोल विचार
Shayari in Hindi for Indian Army

ऐ जिंदगी जब तुझे समझ लिया तो मौत क्या चीज है तू ही बता ऐ वतन तुझसे बड़ी भी कोई चीज है।
हमारे आने वाले अच्छे कल के लिए फौजी अपना आज न्यौछावर करते है।
मुझे हर उस जवान पर गर्व है जो आर्मी की तैयारी कर रहा है, क्योंकि जिगरा चाहिए देश की सेवा करने के लिए।
आतंकी को माफ करना ईश्वर का काम हो सकता है, लेकिन उन्हें ईश्वर तक पहुंचना हमारा काम है।
ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते है जनाब, पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते है।
Read Also : 30+ पॉजिटिव अनमोल विचार
फौजी भाई की शायरी

मेरे देश के फौजी जैसा पूरी दुनिया में कोई जवान नही, सांसे सरहदों पर गिरवी रखी है उसकी।
कई बार गिर कर भी हर बार उठ जाना ये काम भारतीय सेना का जवान ही कर सकता है।
सलामी है उस तिरंगे को जिस पर मुझे शान है सर,
हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में है जान।
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते है, एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है, सेना है तो हम है।
शेर के पुत्र शेर ही जाने जाते है, लाखो के बीच फौजी पहचाने जाते है।
Read Also : 30+ हैप्पी स्टेटस इन हिन्दी
फौजी शायरी फोटो डाउनलोड

देश प्रेम को महरम बनाना सीख ले, हारना तो है
सबको एक दिन मौत से फिलहाल देश के लिए जीना सीख ले।
मेरा मिशन पूरा होने तक अगर मौत भी बीच में आई तो मां कसम मौत की भी जान ले लूंगा।
पूरी रात जागने वाले जरूरी नही की आशिक ही हो, वो हिंदुस्तान पर मर मिटने वाले सैनिक भी होते है।
मेरा मुल्क ही मेरी जान है, इसकी रक्षा करना मेरी शान है, यही भारतीय सेना की पहचान है।
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नही होता, हम कदम वहां रखते है जहां कोई रास्ता नही होता।
वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना, वतन पर जान फिदा करना, प्रभु हमको सीखा देना।
इस पोस्ट में हमने आपको Indian Army Shayari in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है की आपको यह इंडियन आर्मी शायरी अच्छी लगी हो।
आपको यह Shayari on Indian Army in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
धन्यवाद 🙏

