Whatsapp Status in Hindi Shayari – दोस्तों WhatsApp Status हमारी भावनाओं को दुनिया के सामने व्यक्त करने का एक नया तरीका है। इसीलिए ज्यादातर लोग अपने वॉट्सएप पर अपने हिसाब से WhatsApp Status लगाते है।
कुछ लोग WhatsApp Status में मोटिवेशनल सुविचार लगाते है, जिससे की लोग उन सुविचारों को पढ़कर प्रभावित होते है, तो वहीं कुछ लोग वीडियो, बर्थडे पार्टी फोटो, शादी की फोटो कॉमेडी वीडियो आदि स्टेटस शेयर करते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए WhatsApp पर स्टेटस लगाने के लिए कुछ चुनिंदा स्टेटस लेकर आए है, जिन्हें आप वॉट्सएप स्टेटस के लिए इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए पढ़ते है WhatsApp Status in Hindi Shayari के बारे में।
Best Whatsapp Status in Hindi Shayari

मेंने एक दिन जिंदगी से पूछा,
तू इतनी कठोर क्यों है,
जिंदगी ने हंसकर कहा,
क्योंकि ये दुनिया आसान चीजों की कद्र नही करती है।
Whatsapp Status in Hindi Images

इंसान की जिंदगी में जिम्मेदारियां भी एक इम्तिहान होती है,
जो इनको निभाता है,
उसी को ये परेशान करती है।
Whatsapp Status in Hindi Attitude

हम दुश्मनों को बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नही उठाते बस,
नजरों से गिरा देते है।
Whatsapp Status in Hindi Love

प्यार का मतलब तो नही पता मुझे,
मगर जब जब तुझे देखा है,
दिल जोर से धड़कने लगता है।
Whatsapp Status Message in Hindi

रिश्ते और पौधे दोनों एक जैसे होते है,
अगर इनको लगाकर भूल जाओ तो दोनों ही सुख जाते है।
Whatsapp Status in Hindi Motivational

किसी एक जगह बहुत ही सुन्दर सुविचार लिखा था,
दुनिया में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
तो दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो।
Whatsapp Status in Hindi

पैसा तो हम जिंदगी भर कमा लेंगे,
अभी तो हमारी दिल लगाने की उम्र है।
Whatsapp Status in Hindi Download

दोस्तों, जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना
जहां संघर्ष नही होता, वहां सफलता भी नही होती है।
Whatsapp Status in Hindi Sad

आदत हो गई है वक्त काटने की,
अब तो हिम्मत भी नही होती,
किसी से अपना दर्द बांटने की।
Whatsapp Status in Hindi Funny

सुना है जल्दी का काम शैतान का होता है,
इसलिए हम सोते भी लेट है,
और जागते भी लेट ही है।
Whatsapp Status in Hindi New

अपने आप से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दूसरों से करोगे तो नए सवाल खड़े हो जाएंगे।
Whatsapp Status in Hindi With Images

कर्ज भी अजीब होता है,
अमीर पर चढ़ जाए तो देश छोड़ देते है,
और गरीब पर चढ जाए तो शरीर छोड़ देते है।
Shayari for Whatsapp Status in Hindi

दोस्तों, मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।
Whatsapp Status in Hindi Latest

रिश्ते आजकल झूठ बोलने से नही,
बल्कि सच बोलने से टूटते है।
Whatsapp Status in Hindi Life

समय के पास इतना समय नही है की
वो आपको दुबारा समय दे सके।
Whatsapp Status in Hindi One Line

जब तक हम ये जान पाते है की ये जिंदगी क्या है,
तब तक ये आधी खत्म हो चुकी होती है।
Quotes for Whatsapp Status in Hindi

बोलना तो सभी लोग जानते है,
लेकिन कब और क्या बोलना है,
यह बहुत कम लोग जानते है।
Whatsapp Status in Hindi Good Morning

क्या औकात है तेरी ऐ जिन्दगी,
चार दिन की मोहब्बत तुझे बर्बाद कर देती है।
Whatsapp Status in Hindi Attitude for Boy

लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
अगर यह भी हम ही सोचेंगे,
तो फिर लोग क्या सोचेंगे।
Thoughts for Whatsapp Status in Hindi

किसी के साथ गलत करके,
अपनी बारी का इंतजार जरूर करना।
Whatsapp Status in Hindi for Girls

घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो सिर्फ एक मुस्कान ही काफी है।
Whatsapp Status in Hindi Friends

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम किसी की उम्मीद पर नही अपनी जिद पर जीते है।
Best Whatsapp Status in Hindi

होशियार लोग बहस नही करते है,
वो बस आग लगाकर साइड हो जाते है।
Best Whatsapp Status in Hindi

दुश्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
तो फिर मैंने भी बोल दिया सस्ती तो हम कॉफी भी नही पीते है।
Best Whatsapp Status in Hindi

अगर आपको समय का पता नही चल रहा है,
तो इसका मतलब यह है की अभी आपका समय अच्छा चल रहा है।
Best Whatsapp Status in Hindi

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
असली खुशी तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे।
Best Whatsapp Status in Hindi

किसी अच्छे इंसान से हद से ज्यादा बुरा बर्ताव नही करना चाहिए,
क्योंकि जब सुंदर कांच टूटता है,
तो वह धार धार हथियार बन जाता है।
Best Whatsapp Status in Hindi

हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो।
Best Whatsapp Status in Hindi

यकीन रखिए,
रब दूसरा दरवाजा खोले बिना,
पहला दरवाजा बंद नही करता।
Best Whatsapp Status in Hindi

अगर पहले हम ये जान लें की हम कहाँ पर है,
और हम किस दिशा में जा रहे है,
तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते है।
Best Whatsapp Status in Hindi

ईमानदारी से कर्म करने वालो के शौक भले ही पूरे ना हो,
पर नींद जरूर पूरी हो जाती है।
Best Whatsapp Status in Hindi

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी
और अगर बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने आपको Whatsapp Status in Hindi Shayari के बारे में बताया है। आशा करते है की आपको यह Whatsapp Status Hindi अच्छे लगे हो।
आपको यह Whatsapp Status Shayari in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश - Happy New Year Wishes in Hindi 2021
Pingback: मेरी क्रिसमस संदेश हिन्दी - Merry Christmas Wishes in Hindi
Pingback: एटीट्यूड स्टेटस हिंदी शायरी 2021 | Attitude Status in Hindi Shayari