Mahashivratri Quotes in Hindi – दोस्तों महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है। इस दिन भगवान शिव के भक्त इस पर्व को बड़े धूम धाम से मनाते है।
महाशिवरात्रि का अर्थ “भगवान शिव की महान रात” होता है। इस दिन सभी भक्त महाशिवरात्रि का उपवास रखते है और भगवान शिव की पूजा करते है।
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश भेज सकते है। तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Mahashivratri Quotes in Hindi के बारे में।
Happy Mahashivratri Quotes in Hindi
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब लोगों का उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे।
Happy Mahashivratri
जिनके रोम-रोम में शिव है,
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते है।
हर हर महादेव !
Happy Mahashivratri
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है,
भोले की जिसने दिल से है की पूजा,
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है !
हैप्पी महाशिवरात्रि
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान में तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार में उस शिव शंकर का पुजारी हूँ।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
Shivratri Wishes in Hindi
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है,
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है।
हैप्पी महाशिवरात्रि !
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपके भाग्य की काया
मिले आपको वो सब अपनी लाइफ में,
जो कभी किसी ने भी नही पाया।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें !
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी लाइफ में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय !
शिवरात्रि की शुभकामनायें
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
हैप्पी महाशिवरात्रि
जख्म भी भर जाएंगे,
चेहरे भी बदल जायेंगे,
तू करना याद महादेव को,
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ,
मेरे महादेव नजर आयेगे।
जय महाकाल !
Mahashivratri Status in Hindi
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
Happy Mahashivratri
भोले की लीला में मुझको डूब जाने दो,
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो,
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
Happy Mahashivratri
यह कैसी घटा छाई है,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
हर हर महादेव !
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी, नालों में रखा क्या है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो,
इन बेवफाओ में रखा क्या है।
Happy Mahashivratri
जो अमृत पीते है,
उन्हें देव कहते है,
और जो विष पीते है,
उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते है।
Happy Mahashivratri
Mahashivratri Shayari in Hindi
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
में तो भस्मधारी हूँ ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
में उस महाकाल का पुजारी हूँ।
Happy Mahashivratri
विश्व का कण कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
Happy Mahashivratri
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त है,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है।
जय भोलेनाथ
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
में तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
बाबा महाकाल के भक्त है,
हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है,
इसलिए हम चिलम में मस्त है।
हैप्पी महाशिवरात्रि
Mahashivratri Message in Hindi
भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर,
सब बोलें बम बम मचाएं शोर,
तुम भी भज लो हम भी भज लें
ॐ नमः शिवाय गाओ चारों ओर।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
हैप्पी महाशिवरात्रि
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
हैप्पी महाशिवरात्रि
भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते है अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
पिके भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग,
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।
Read Also 👇
- महादेव स्टेटस इन हिंदी
- ईश्वर के अनमोल वचन
- श्री कृष्ण के अनमोल वचन
- कृष्ण जन्माष्टमी पर अनमोल विचार
- भागवत गीता के अनमोल विचार
महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड
शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
महादेव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
भोले की भक्ति में डूब जाएंगे,
भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे,
आज है शिवरात्रि का त्योहार,
आज शिव की महिमा का गुणगान गाएंगे।
Happy Mahashivratri
करता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय।
Happy Mahashivratri
बाबा की तारीफ करें कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
मेरे महाकाल जैसा कोई और नही।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Mahashivratri Images in Hindi
हाथों की लखीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
हर हर महादेव।
महाशिवरात्रि फोटो
32.काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
महाशिवरात्रि इमेजेज
33.अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महादेव का।
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे।
Happy Mahashivratri
महाशिवरात्रि इमेजेज डाउनलोड
34.पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का दिल में,
भर लो शिवरात्रि की उमंग !
महाशिवरात्रि की बधाई।
हैप्पी महाशिवरात्रि इमेजेज
35.शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है,
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार,
मन मांगा वरदान जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Mahashivratri Photos
36.यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को
नही बुराई को मिलता है, लेकिन
हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है।
Happy mahashivratri।
Sawan Shivrtari Images
37.जख्म भी भर जाएंगे, चेहरे भी बदल जाएंगे,
तू करना याद महादेव को तुझे दिल और
दिमाग में सिर्फ और सिर्फ
भगवान शंकर नजर आएंगे।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Mahashivratri Quotes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह महाशिवरात्रि कोट्स पसंद आए हो।
आपको यह Mahashivratri Quotes in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏