Cricket Facts in Hindi – दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर कोई खेलना और देखना पसंद करता है और इस खेल के बारे में सभी लोग जानकारी भी रखते है।
ऐसे में हम आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्रिकेट के बारे में कुछ रोचक तथ्य और जानकारी बता रहे है जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Cricket Facts in Hindi के बारे में, जिन्हें पढ़कर आपको क्रिकेट के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य और जानकारी प्राप्त होगी।
Cricket Facts in Hindi

1.आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट (68 बार) हुए है।
2.क्रिकेट का पहला एक दिवसीय मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ष 1971 में खेला गया था।
3.राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज है।
4.सौरव गांगुली दुनिया के ऐसे इकलौते कप्तान है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाए है।
5.महिला क्रिकेट मैच में जिस बॉल का उपयोग किया जाता है उसका वजन पुरुष क्रिकेट मैच के बॉल से कम होता है।
Cricket Amazing Facts in Hindi

6.विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज चार हजार, पांच हजार, छ: हजार, सात हजार, आठ हजार और नौ हजार अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।
7.क्रिस गेल, टेस्ट मैच की पहली गेंद पर Sixer लगाने वाले दुनिया के पहले एकमात्र बल्लेबाज है।
8.सौरव गांगुली एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
9.भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान अकेले ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाई है।
10.भारत एक ऐसा देश है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर तीनों फॉर्मेट का विश्व कप जीता हुआ है।
Cricket Information in Hindi

11.ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जिसने वर्ष 2003 और 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के दौरान एक भी मैच नही हारा था।
12.वर्ष 2007 के वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बारिश के कारण 50 ओवर से घटाकर 38 ओवर का कर दिया गया था।
13.सचिन तेंडुलकर विश्व कप मैचों में 8 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके है।
14.श्रीलंका के खिलाड़ी चमिंडा वास एकमात्र ऐसे गेंदबाज है, जिसने सबसे कम रन देकर सबसे ज्यादा विकेट लिए है। इन्होंने 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे।
15.शाहिद अफरीदी ने 36 बॉल में सबसे तेज शतक सचिन तेंडुलकर के बल्ले से ही लगाया था।
Read Also : भारत के बारे में रोचक तथ्य
Interesting Facts About Cricket in Hindi

16.पहली बार शतक बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस के नाम है, इन्होंने 103 रन बनाया थे।
17.क्रिकेट में जब थर्ड अंपायर का Rule आया था, तब सबसे पहले थर्ड अंपायर आउट डिसिशन सचिन तेंदुलकर के लिए था।
18.अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात करे तो इंजमाम उल हक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिसने पहली बार पहली बॉल पर विकेट लिया था।
19.वसीम अकरम दुनिया के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच और वन डे मैच दोनों में हैट्रिक बनाई हुई है।
20.आपको जानकार हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है और सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच बांग्लादेश ने हारे है।
Amazing Facts About Cricket in Hindi

21.वी वी एस लक्ष्मन ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने कभी कोई विश्व कप मैच नही खेला है लेकिन इन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है।
22.रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने तीन बार डबल शतक लगाए है, इनका पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगा था और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लगा था। तीसरा दोहरा शतक 13 दिसंबर, 2017 में भी श्रीलंका के खिलाफ ही लगा था।
23.अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, इसीलिए सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
24.महेंद्र सिंह धोनी के पास सात नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए, सबसे अधिक 8 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
25.रिंकी पोंटिंग दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वर्ल्ड कप के सबसे अधिक यानी 46 मैच खेले है।
Read Also : दुनिया के बारे में रोचक तथ्य
Some Facts About Cricket in Hindi

26.मुथैया मुरलीधरन जो कि श्रीलंका के खिलाड़ी है, इन्होने वन डे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट 534 लिए है।
27.सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला शतक 79 मैच खेलने के बाद लगाया था।
28.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के ही नाम है।
29.सुनील गावस्कर के पास अपने कैरियर में लगातार तीन बार टेस्ट मैचों की पहली गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड है।
30.अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए है।
क्रिकेट अमेजिंग फैक्ट

31.अगर बात की जाए सबसे अधिक चौकों की तो सचिन तेंदुलकर ने कुल 2016 चौके लगाए है, जो कि सबसे ज्यादा है।
32.वहीं अगर हम बात कर सबसे अधिक छक्के किसने लगाए है तो इस लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम आता है। जिसने 351 छक्के लगाए है।
33.वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए एक सीरीज में रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए थे, जो कि एक शानदार रिकॉर्ड है।
34.श्रीलंका के महेला जयवर्धने एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाए है।
35.क्रिकेट मैच के दौरान अगर किसी फिल्डर के शरीर की छाया पिच पर पड़ती है तो छाया तब तक नही हिलनी चाहिए जब तक बल्लेबाज गेंद को नही खेलता।
Read Also : जानवरों के बारे में रोचक तथ्य
अमेजिंग फैक्ट्स अबाउट क्रिकेट

36.रवि शास्त्री और एम एल जयसिम्हा के नाम लगातार 5 दिन तक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है।
37.टेस्ट क्रिकेट में गैर विकेट कीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है।
38.ब्रायन लारा क्रिकेट की दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी मे 400 रन बनाए है, यह कारनामा उन्होंने 2004 इंग्लैंड के खिलाफ किया था और यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
39.युवराज सिंह 2011 के वर्ल्ड कप मे 4 बार मैन ऑफ द मैच बने थे।
40.इरफान पठान विश्व के एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ है, जिन्होने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर मे हैट्रिक ली है, यह कारनामा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
Read Also : सपनों के बारे में रोचक तथ्य
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको क्रिकेट के बारे में बेहतरीन रोचक तथ्य बताए है। हमें उम्मीद है कि आपको यह क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प बातें अच्छी लगी हो।
आपको यह Cricket Facts in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य | Science Facts in Hindi
Pingback: दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | Human Brain facts in hindi
Pingback: Psychology Facts in Hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य
Pingback: इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts about Internet in Hindi