Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi – दोस्तों शादी की सालगिरह हमारे जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। इस दिन पति पत्नी अपनी शादी की सालगिरह बहुत ही यादगार तरीके से बनाते है।
अगर आपका कोई जानकार जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको इस विशेष अवसर के लिए उन्हें कुछ विशेष शब्दों से शुभकामनाएं देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
यहां पर बताए गए Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi को आप अपने मम्मी-पापा, भाई-भाभी, जीजा-बहन, बुआ-फूफा, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि सभी को उनकी शादी की सालगिरह पर मुबारक बात शेयर कर सकते है।
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
ऐसे ही आप एक होकर ये जिन्दगी बिताएँ,
और आप दोनों से खुशी का एक पल भी ना छूटे।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Wife
खुदा न करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे कदमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो।
Marriage Anniversary Quotes in Hindi Language
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
जिसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
हमेशा चढ़ा रहें आप दोनों में प्यार का ये बुखार,
बस इसी तरह बना रहे आप दोनों का ये प्यार।
Anniversary Shayari for Wife in Hindi
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
यही दुआ है हमारी की आप दोनों हमेशा ऐसे ही मुस्कुराए।
सालगिरह मुबारक हो।
Marriage Anniversary Wishes for Mummy Papa in Hindi
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
Anniversary Wishes in Hindi Short
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये अटूट रिश्ता आपका जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Anniversary Shayari for Parents in Hindi
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
ये बन्धन प्यारे दो दिलों का है,
यही शुभकामना है हमारी आपके सालगिरह के इस शुभअवसर पर,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयाँ।
Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi in Hindi
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
गम की हवा आपको छू कर भी नही गुजरे,
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Poetry
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही।
Happy Anniversary
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर ऐसे ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके इस प्यार को,
और आप ऐसे ही हर वर्ष सालगिरह मनाते रहे।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary
Wishes for Marriage Anniversary in Hindi
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Parents
हरे पत्ते पीसकर हाथों पर रच जाते है, उसे मेहंदी कहते है,
पति पत्नी के फेरों से जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
भरोसा और प्रेम की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Song
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है ईश्वर से आपका रिश्ता ऐसा रहे जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
25th Marriage Anniversary Wishes in Hindi
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
50th Wedding Anniversary Wishes in Hindi
हर सपना हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की लकीरें आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
50th Marriage Anniversary Wishes in Hindi
पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Husband
आपकी Marriage Anniversary के इस शुभ अवसर पर दिल से ये दुआ करते है
की आप दोनों का जीवन प्यार, खुशी, उमंग, उर्जा और सकारात्मक सोच से परिपूर्ण हो,
आप दोनो को शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Shayari
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर ऐसे ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप ऐसे ही हर साल शादी की सालगिरह मनाते रहे।
Happy Marriage Anniversary
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Sister
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इन्हीं दुआ के साथ आपको शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Friend
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका।
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Images
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल।
Silver Jubilee Marriage Anniversary Wishes in Hindi
मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की सालगिरह हार्दिक शुभकामनाएं।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Shayari for Friends
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ दुखों की हवा छू के भी न गुजरे,
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Golden Jubilee Marriage Anniversary Wishes in Hindi
खुदा करे ऐसे ही आती रहे आपकी शादी की सालगिरह,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें
Happy Marriage Anniversary Status in Hindi
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
ऐसे ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi के बारे में बताया है। आशा करते है की आपको यह मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी पसंद आई हो।
आपको यह Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: मेरी क्रिसमस संदेश हिन्दी - Merry Christmas Wishes in Hindi
Pingback: गुड नाईट सुविचार इन हिंदी 2021 - Best Good Night Message in Hindi