Happy Lohri Wishes in Hindi – लोहड़ी का पर्व सिख धर्म के लोगो द्वारा मनाया जाने वाला पंजाबी लोगों का लोकप्रिय त्यौहार है। यह लोहड़ी का पर्व हर साल 13 जनवरी को बहुत ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
यह त्यौहार सर्दियों के मौसम के जाने और बसंत के मौसम के आने के संकेत के रूप में मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन लोग रात के समय आग जलाते है और फिर उस आग के चक्कर लगाते हुए लोहड़ी गीत गाते है और साथ ही आग में रेवड़ी, मूंगफली आदि को डालते है और बाद में एक दुसरे को इस पर्व की बधाई देते है।
इस पोस्ट में हम आपको लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं संदेश बता रहे है, जिन्हें आप इस पर्व के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते है। तो चलिए पढ़ते है Happy Lohri Wishes in Hindi के बारे में।
Happy Lohri Wishes in Hindi
हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई ओर हम से पहले आप को न बोल दे,
इसलिए पहले से ही आप को हैप्पी लोहड़ी कहते है।
Happy Lohri Wishes in Hindi Images
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गए सबके दिल,
आपकी जिंदगी में आये हर पल सुख और शांति,
Wish You Happy Lohri
Happy Lohri and Makar sankranti Wishes in Hindi
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार,
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को लोहड़ी का यह त्यौहार,
हैप्पी लोहड़ी 2021
Happy Lohri Wishes Status in Hindi
फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई।
Best Wishes of Lohri in Hindi
फिर आ गई भंगड़े की बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ।
Happy Lohri
Lohri Wishes in Hindi SMS
हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते है।
Lohri Wishes in Hindi for Whatsapp
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये,
मेरा sms औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं,
हैप्पी लोहड़ी
Lohri Best Wishes in Hindi
गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।
Lohri Quotes in Hindi
मूंगफली दी खुशबु ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार।
Happy Lohri Quotes in Hindi
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक।
Wishes on Lohri in Hindi
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
ईश्वर करे आपकी जिंदगी में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो।
Happy Lohri
Quotes on Lohri in Hindi
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये,
मेरा यह संदेश औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं,
हैप्पी लोहड़ी 2021
Lohri Wishes Quotes in Hindi
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल,
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ,
रब अग्गे दुआ तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ,
हैप्पी लोहड़ी।
Happy Lohri and Makar Sankranti Quotes in Hindi
सर्दी की थर्राहट में,
गजक, मूंगफली और रेवड़ी की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ,
हैप्पी लोहड़ी 2021
लोहरी विशेस इन हिंदी
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का उजाला आपके जीवन को प्रकाशमय कर दे।
हैप्पी लोहड़ी
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने आपको Happy Lohri Wishes in Hindi के बारे में बताया है। उम्मीद है आप लोगों को यह लोहड़ी की शुभकामनाएं संदेश पसंद आए हो।
आपको यह लोहड़ी के शुभकामनाएं संदेश कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इन Wishes को आप सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: Happy Mahashivratri Status in HindI - महाशिवरात्रि स्टेट्स हिंदी
Pingback: होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2021 - Happy Holi Quotes in Hindi
Pingback: दीवाली के दिन इन चीजों का दिखना बहुत शुभ होता है | Diwali Subh Shagun
Pingback: मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संदेश | Makar Sankranti Wishes in Hindi
Pingback: Basant Panchami Quotes in Hindi | बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं संदेश