Sachi Baatein in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ बहुत ही बेहतरीन सच्ची बातें शेयर करने जा रहे है। जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
यहां पर बताई गई यह Sachi Baatein in Hindi आपको जरूर प्रेरित करेगी। तो चलिए पढ़ते है आज की इस पोस्ट में बेहतरीन सच्ची बातें, जो की आपके दिल को छू जाएंगी। Sachi Baatein in Hindi
Sachi Baatein in Hindi – सच्ची बातें
परेड में पीछे मुड़ बोलते ही
पहला व्यक्ति आखरी और आखरी व्यक्ति पहले स्थान पर आ जाता है,
इसलिए जीवन में कभी आगे होने का घमंड और आखिरी होने का गम मत करना,
क्योंकि पता नही कब जिंदगी बोल दे
“पीछे मुड़”
Sachi Bate Hindi – सच्ची बातें
हम सब एक दिन एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर भुला देंगे की,
वो तो मुझे याद ही नही करता है,
तो में उसे क्यों याद करूं।
Sachi Bate in Hindi – सच्ची बातें
संसार में हर एक चीज ठोकर लगने के बाद टूट जाती है,
लेकिन एक सफलता ही है जो ठोकर लगने के बाद ही मिलती है।
Sachi Bate Status – सच्ची बातें
बदनामी का डर तो उस व्यक्ति को लगता है,
जिस व्यक्ति में नाम कमाने की हिम्मत नही होती है।
सच्ची बातें स्टेटस डाउनलोड
जिस जगह पर आपका सम्मान नही हो,
वहां पर कभी जाना नही चाहिए,
और जो व्यक्ति आपका अपमान करे,
उसे कभी बुलाना नही चाहिए।
Sachi Bate Image – सच्ची बातें

लोग कहते है की पैसों से सबकुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन में कहता हूं की कोई पैसे से टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए।
जिंदगी की सच्ची बातें
अजीब बात है
दूसरे की सहायता करने का वक्त किसी के पास नही है,
लेकिन दूसरों के काम में बाधा डालने का वक्त सबके पास है।
Sachi Bate Status Hindi – सच्ची बातें
लोग आइना देखना छोड़ देंगे,
अगर आइने में ‘चित्र’ की जगह ‘चरित्र’ दिखाई देगा तो।
सच्ची बातें फेसबुक
समय और अपने
जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाते है तो,
व्यक्ति बाहर से ही नही,
अंदर से भी टूट जाता है।
Sachi Bate Hindi Shayari – सच्ची बातें
किसी व्यक्ति के लिए औरत बड़ी अजीब चीज है,
मिल जाए तो नजर नही आती,
और अगर नही मिले तो,
उसके अलावा कुछ नजर नही आता है।
सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड
किसी को रुलाकर आज तक कोई भी हंस नही पाया है,
यही विधि का विधान है,
जिसे आज तक कोई समझ नही पाया है।
Sachi Baatein – सच्ची बातें
पैर में लगने वाली चोट हमें संभल कर चलना सिखाती है,
वहीं मन में लगने वाली चोट हमें संभल कर जीना सिखाती है।
जिंदगी की कड़वी सच्ची बातें
आवाज में भी कितनी अजीब शक्ति होती है,
कड़वे बोल बोलने वाले का शहद भी नही बिकता है,
और मीठे बोल बोलने वाले की मिर्च भी बिक जाती है।
Sachi Baatein Picture – सच्ची बातें
नींद भी क्या अजीब चीज है,
नींद आ जाए तो सब कुछ भुला देती है,
और अगर नींद ना आये तो सब कुछ याद दिला देती है।
सच्ची बातें शायरी डाउनलोड

इस संसार में लोग किसी के बारे में अच्छा सुनने पर भ्रम रखते है,
जबकि बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है।
Sachi Baate Photo – सच्ची बातें
इंसान को बादाम खाने से उतनी अक्ल नही आती है,
जितनी अक्ल धोखा खाने से आ जाती है।
जिंदगी की कुछ सच्ची बातें
पैसा एक ऐसी चीज है,
जो इंसान को ऊपर तक ले जा सकता है,
लेकिन इंसान पैसों को ऊपर नही ले जा सकता है।
Sachi Baatein in Hindi
Sachi Bate Images – सच्ची बातें
आंखें सब कुछ देख सकती है,
लेकिन जब आंखों के अन्दर कुछ चला जाए तो उसे नही देख सकती है,
ठीक उसी तरह इंसान दूसरों की गलतियां तो देख सकता है,
पर अपनी गलती उसे नजर नही आती है।
सीधी सच्ची बातें
लोग चाहते तो है कि आप बेहतर करें,
लेकिन वो ये कभी नही चाहंगे कि आप उनसे ज्यादा बेहतर करें।
Sachi Bate Image Download – सच्ची बातें
कितनी अजीब होती है इंसानों की आदतें,
वह निशानियों को संभालकर रखता है और इंसान को खो देता है।
सच्ची बात शायरी हिंदी
आप को कभी समय निकाल कर अपनी कमियों पर भी गौर करना चाहिए,
इससे आपकी दूसरों को आइना दिखाने की आदत छूट जाएगी।
Sachi Bate in Hindi Status – सच्ची बातें
पेड़ कभी डाली काटने से नही सूखता है,
वह हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह इंसान अपने कर्म से नही,
अपनी गलत सोच और व्यवहार से हारता है।
सच्ची बातें स्टेटस

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सीख देता है,
की अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।
Kuch Sachi Bate – सच्ची बातें
अगर आपको किसी बात का घमंड आ जाये तो,
शमशान का एक चक्कर लगा आना,
क्योंकि वहां तुमसे ज्यादा शक्तिशाली लोग राख बने पड़े है।
सच्ची बातें डाउनलोड
आप स्वयं को अच्छा बना लीजिए,
दुनिया से एक बुरा इंसान कम हो जाएगा।
Sachi Baatein Quotes – सच्ची बातें
साथ छोड़ने वालों लोगों को तो सिर्फ एक बहाना चाहिए,
वरना साथ निभाने वाले लोग तो आखिरी सांस तक साथ नही छोड़ते है।
सच्ची बातें हिंदी
जिंदगी में एक बात जरुर याद रखना,
कोई हाथ से छीनकर जरूर ले जा सकता है,
लेकिन कोई नसीब से छीनकर नही।
Zindagi ki Sachi Baatein – सच्ची बातें
हमारी जुबान का वजन बहुत कम होता है,
लेकिन इसे बहुत कम लोग ही संभाल पाते है।
Zindagi ki Sachi Baatein Status – सच्ची बातें
एक बेहतरीन व्यक्ति अपनी बोली भाषा से ही जाना जाता है,
वरना अच्छी बाते तो दीवारों और पोस्टरों पर भी लिखी होती है।
Sachi Baatein Images – सच्ची बातें
क्रोध हवा का वह झोका है,
जो बुद्धि के दीपक को बुझा ही देता है।
Sachi Baatein in Hindi – सच्ची बातें
अगर आपकी नियत अच्छी है,
तो आपका नसीब कभी बुरा नही हो सकता है।
Sachi Bate

पैर की मोच और छोटी सोच,
इंसान को कभी आगे बढ़ने नही देती है।
Sachi Bate
टूटी कलम और दूसरों से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नही देती है।
Sachi Bate
काम का आलस और पैसों का लालच,
इंसान को कभी महान बनने नही देता है।
Sachi Bate
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,
लेकिन इंसान को कभी अपनी गलती नही मिलती है।
Sachi Baatein in Hindi
Sachi Bate
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस संसार में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहें है।
Sachi Bate
दुनिया के लोग कितने अजीब है,
खिलौनों को छोड़कर, जज्बातों से खेलते है।
SachI Bate
जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नही है,
यहां से जिंदा बचकर कोई नही जाएगा।
Sachi Bate
लोगों की कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है,
लेकिन रोटी का साइज सभी घरों में एक जैसा होता है।
Sachi Bate
इंसान की चाहत है की उड़ने को पंख मिले,
और परिंदे सोचते है की रहने को घर मिले।
Sachi Bate
कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की,
महंगे कपड़े तो पुतले भी पहनते है दुकानों में।
Sachi Baatein
आदमी को खुद की नजरों में सही होना चाहिए,
वरना दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है।
Sachi Baatein
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नही होता है,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते है,
ओर कितना वक्त लगेगा।
Sachi Baatein
जहां चार लोगों में बैठकर आप मजे ले लेकर,
आप किसी ओर की बुराई करते है,
यकीन मानिए आपके वहां से जाते ही आपकी भी बुराई शुरू हो जाती है।
Sachi Baatein
अपना दर्द सबको ना बताएं,
क्योंकि सब के घर में मरहम नही होता है,
मगर नमक हर एक के घर में होता है।
Sachi Baatein

जहर का भी अपना हिसाब है,
मरने के लिए थोड़ा सा पीना पड़ता है,
और जिंदगी जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है।
Sachi Baatein
पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नही डूबा सकता है,
जब तक पानी को जहाज अंदर ना आने दे,
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नही गिरा सकता है,
जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति ना दे।
Sachi Baatein
कैलेण्डर हमेशा तारीख को बदलता है,
लेकिन एक दिन ऐसी तारीख आती है जो कैलेण्डर को ही बदल देती है,
इसलिए सब्र रखें वक्त हर किसी का आता है,
बस खुद पर यकीन रखकर मेहनत करते रहिए।
SachI Baatein
बहुत मुश्किल नही है जिंदगी की सच्चाई को समझना,
जिस तराजू पर हम दूसरों को तोलते है,
उस पर हमे खुद बैठकर भी देखना चाहिए।
Sachi Baatein
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।
Sachi Baatein
स्कूल में पाठ पहले पढ़ाया जाता है,
फिर परीक्षा ली जाती है,
लेकिन जीवन में पहले परीक्षा होती है,
फिर सबक सीखने को मिलता है।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट Sachi Baatein in Hindi में हमने आपको सच्ची बातों के बारे में बताया है। उम्मीद है आपने इन सच्ची बातों का जरूर आंनद लिया होगा और इन पर विचार किया होगा।
आपको यह Sachi Baatein in Hindi पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
No Comments
Pingback: बेहतरीन अनमोल वचन - Anmol Vachan in Hindi for Life
Pingback: Subh Vichar in Hindi 2020 - आज के शुभ विचार Subh Vichar हिंदी में
Pingback: सफलता पर अनमोल विचार - Best Success Quotes in Hindi
Pingback: ज्ञान की अच्छी बातें, Gyan Ki Baate - Gyan Ki Baatein in Hindi
Pingback: प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में - Motivational Suvichar in Hindi
Pingback: Achi Baatein in Hindi - अच्छी बातें इन हिन्दी, अच्छी बातें सुविचार