इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही अच्छे और बेहतरीन विचार लेकर आए है जो आपको जिंदगी में जीतने पर और आगे बढ़ने पर मजबूर कर देंगे।
बशर्ते आप इन विचारों को दिल से पढ़े। आशा करते है कि आपको यह बातें जरुर पसंद आएंगी।
आइए पढ़ते है आज की इस पोस्ट में Inspiration Suvichar in Hindi Images के बारे में।
Inspiration Suvichar in Hindi Images
किसी काम को आरंभ करने के लिए आपका महान होना आवश्यक नही है, लेकिन महान होने के लिए आपका कुछ आरंभ करना बहुत आवश्यक है। इसीलिए सोचना बंद कर दो और कर्म करना शुरू कर दो।
याद रखो जिंदगी आसान नही होती बल्कि इसे आसान बनाना पड़ता है कुछ अंदाज से और कुछ नजर अंदाज से।
जिंदगी को हमेशा अपने अंदाज में जिओ और जिंदगी में अपनी तुलना कभी किसी ओर से मत करो क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही होता है।
जो दूसरों को देखते है उनकी नकल करते ही रह जाते है, कुछ अलग पाने के लिए कुछ अलग करना पड़ता है।
वही करते रहोगे जो हमेशा से करते आए थे, तो वही मिलता रहेगा जो हमेशा से मिलता रहा है।
Inspiration Suvichar in Hindi Images
मुश्किल है पर कड़वे फैसले लेने पड़ते है, जिंदगी में कुछ फैसले बहुत कड़वे होते है लेकिन यही कड़वे फैसले जिंदगी को मीठा बना देते है।
कभी कोई परेशानी में तुमसे सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी जरूर देना क्योंकि सलाह तो गलत भी हो सकती है लेकिन साथ कभी गलत नही होता है।
यदि किसी काम को करने में तुम्हें डर लगे तो समझ लेना कि तुम्हारा वह काम करने योग्य है। अगर इसमें डर नही होता तो शायद हर कोई इसे कर लेता।
याद रखे पहाड़ की ऊंचाई कभी आपको आगे बढ़ने से नही रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आगे बढ़ने से रोकते है तो उन कंकड़ों को आप निकाल फेंको, वो कंकड़ आपकी छोटी छोटी कमियां है आपका आलस, क्रोध, डर। कोई ओर आपका नुकसान नही करता बल्कि यह सारी कामियां ही आपको डूबो देती है।
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश करना बंद कर दो बल्कि उसकी बजाय खुद एक अच्छे इंसान बन जाओ, शायद आपसे मिलकर किसी ओर की तलाश पूरी हो जाए।
Inspiration Suvichar in Hindi Images
इत्र से कपड़ो को महकाना, कपड़ो से तन को सजाना कोई बड़ी बात नही है अरे मजा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आए।
दोस्तों अगर आप इन बातों से सहमत है तो पूरे जोश के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाओ। एक बार खुद को फिर से याद दिलाओ कि तुम जिंदगी में क्या बनना चाहते हो।
आप यहां पर कमेंट कर के भी बता सकते है कि आपका क्या सपना है
जितना बड़ा आपका सपना होगा उतनी ही बड़ी आपकी तकलीफें होंगी और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी।
याद रखिए इस दुनिया में कुछ भी कर पाना असंभव नही है बस आप सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते रहिए।
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि सभी लोग इस पोस्ट को पढ़े और वो लोग भी Motivate हो सके।
आप रोजाना इसी तरह के सुविचारों का आनंद लेने के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक जरुर करें।
धन्यवाद
इन्हें भी पढ़ें
जिंदगी के प्रेरणादायक सुविचार जो बनाएंगे आपको दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान
No Comments
Pingback: शिक्षक दिवस पर शायरी - Teachers Day Par Shayari in Hindi
Pingback: अगर आपको सफल होना है तो इस तरह से जीना शुरू कर दीजिए