आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। इस पोस्ट में हम सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सवाल लेकर आए है।
यह सामान्य ज्ञान के सवाल अक्सर कई तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यूज में पूछे जाते है और इनके बारे में पता नही होने पर लोग निराश हो जाते है।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम General Knowledge से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब लेकर आए है, जिन्हें पढ़कर आप आसानी से किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू को पास कर सकते है।
General Interview Question in Hindi
ऐसा कौनसा जानवर है जो अपनी जीभ से अपना कान साफ करता है ?
जवाब : जिराफ
ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती है ?
जवाब : मधुमक्खी
संसार में सबसे ज्यादा पीने वाला पानी किस देश में है ?
जवाब : ब्राजील
वो क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है ?
जवाब : “शब्द” औरत में तीन शब्द आते है और मर्द में दो
वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है ?
जवाब : केला
दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है ?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है।
भारत का 1 रुपया किस देश के 6000 रुपये के बराबर है?
जवाबः भारत का एक रुपया वेनुजुएला के 6080 विनिजविलियन बोलिवर यानि वहां का इतना रुपया भारत के 1 रुपये के बराबर होता है.
वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
जवाबः खामोशी
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो
IAS इंटरव्यू में पूछे गए सवाल
वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
ऐसी कौन सी चीज है जो न तो आग में जलती है और न ही पानी में डूबती है?
जवाबः बर्फ
रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः लौहपथ गामिनी विराम बिंदु कहा जाता है।
दुनिया के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाबः यूएई
तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
जवाबः पैसे को आईने के सामने रख दो वो दोगुना नजर आएगा.
कौन सी चीज धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना
पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है ?
जवाबः वॉटर बाल्स
ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक
Read Also 👇
- पब्लिक टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए क्यों होते है।
- ट्रेन के आखिरी डब्बे के पीछे X क्यों लिखा होता है।
- गूगल पर क्या सर्च नही करना चाहिए।
Interview Question in Hindi
सवाल: एक महिला अपने जीवनकाल में अधिकतम कितने बच्चों को जन्म दे सकती है?
जवाब: एक रिसर्च के मुताबिक एक महिला अपने जीवनकाल में करीब 15 से 30 बच्चों को जन्म दे सकती है.
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त मिलती मगर है मगर तीसरी बार नहीं?
जवाबः दांत
सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो
सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.
सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध
सवालः किस जानवर को किसानों का मित्र कहा जाता है?
जवाबः केंचुआ
सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो पीछे की ओर उड़ सकता है?
जवाबः हमिंग बर्ड
सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न
सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर
सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच
सवालः दुनिया का सबसे दुखी जानवर किसे कहा जाता है?
जवाबः पोलर बियर
सवालः किस पेड़ की लकड़ी सोने जैसी कीमती होती है?
जवाबः लाल चंदन
सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी
सवालः वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है?
जवाबः घोंघा
सवालः झूठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाबः कान
सवालः किस देश की महिलाएं सबसे ज्यादा सुंदर मानी जाती हैं?
जवाबः तुर्की जिसे टर्की भी कहा जाता है. यहां की महिलाएं सबसे ज्यादा सुंदर मानी जाती हैं.
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही मजेदार और रोमांचक Interview Question in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो।
आपको यह Interview Question in Hindi पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवस | विश्व के प्रमुख दिवस | Important Days in Hindi