लेकिन कभी आपने सोचा है की यह निशान ट्रेन के अंतिम डिब्बे में क्यों बनाया जाता है। इसके पीछे क्या कारण हो सकता है।
अगर आपको इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बता रहे है, तो चलिए जानते है की ट्रेन के अंतिम डिब्बे के पीछे एक्स क्यों लिखा होता है (Train ke Piche X Kyon Likha Hota Hai).
ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर एक्स का निशान क्यों लिखा होता है – Train ke Piche X Kyon Likha Hota Hai
दोस्तों ट्रेन का जो अंतिम डिब्बा होता है उसके पीछे सफेद या पीले रंग का एक्स (X) निशान बना होता है। यह एक रेलवेे विभाग का अपना एक कोड होता है, जिसे ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे सुरक्षा के उद्देश्य से बनाया जाता है।
इसका मतलब यह होता है की जब कोई ट्रेन किसी स्टेशन से गुजरती है तो वहां का रेलवे कर्मचारी यह सुनिश्चत करता है की यह ट्रेन अपने सभी डिब्बों के साथ जा रही है। अगर किसी ट्रेन के आखिरी डिब्बे में यह निशान नही है तो इसका मतलब है की ट्रेन का कोई डिब्बा पीछे छूट गया है।
इस तरह की स्थिति रेलवे विभाग के लिए आपातकालीन की स्थिति है और इस तरह के स्थिति में किसी दूसरी ट्रेन को उस ट्रैक पर जाने की अनुमति नही दी जाती है, इस तरह रेलवेे कर्मचारी किसी बड़ी दुर्घटना को बचा सकते है।
इस एक्स के निशान के अलावा उस डिब्बे पर बड़े बड़े अक्षरों में LV भी लिखा होता है। जिसका फुल फॉर्म Last Vehicle होता है। यह निशान भी रेलवे कर्मचारियों को यह सिग्नल देता है की यह डिब्बा इस ट्रेन का अंतिम डिब्बा है।
ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर एक्स का निशान क्यों लिखा होता है
अगर अंतिम डिब्बे पर इस दोनों में से कोई भी निशान नही है तो इसका मतलब भी यह होता है की ट्रेन के डिब्बे पीछे छूट चुके है जो की एक आपातकालीन स्थिति है और इस स्थिति में रेलवे कर्मचारी अपनी आवश्यक कार्यवाही करते है।
इन दोनों के अलावा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर लाल रंग की चमकीली लाइट भी लगी होती है। जो की रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों को यह निर्देश देती है की ट्रेन यहां से निकल चुकी है। जहां वो लोग अपना काम कर रहे होते है। क्योंकि कई बार घने कोहरे और रात के समय में ट्रेन को देख पाना काफी मुश्किल होता है।
इस तरह को स्थिति में यह लाल रंग की चमकीली लाइट रेलवे कर्मचारियों के लिए काफी सहायक होती है।
दोस्तों अब आप लोग आसानी से समझ गए होंगे की हर ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर एक्स का निशान क्यों लिखा होता है। इसके अलावा यह भी जान गए होंगे की उस डिब्बे पर लिखा LV का क्या मतलब होता है। जिसकी फुल फॉर्म Last Vehicle होती है।
दोस्तों आसान भाषा में आप लोग जान गए हो की अगर किसी ट्रेन के अंतिम डिब्बे में एक्स और LV का निशान नही है तो इसका मतलब इस ट्रेन के डिब्बे पीछे ट्रैक पर छूट चुके है, जो कि रेलवे कर्मचारियों के लिए यह एक अलर्ट का काम करता है।
इस तरह की स्थिति में रेलवे कर्मचारी अपनी आपातकालीन कार्यवाही शुरू कर देते है। इसीलिए हर ट्रेन में यह X निशान वाला डिब्बा जरूर होता है।
इस पोस्ट में हमने आपको Train ke Piche X Kyon Likha Hota Hai के बारे में विस्तार से बताया है। आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Read Also :
No Comments
Pingback: पब्लिक टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले क्यों होते है ?
Pingback: इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल | Interview Question in Hindi