Difference between Junction Terminal and Central Station – दोस्तों क्या आप जानते है कि जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल स्टेशन में क्या अंतर होता है अगर नही तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बता रहें है।
जब हम कभी ट्रेन से कहीं जाते है तो हम देखते कोई स्टेशन टर्मिनल नाम से होता है कोई सेंट्रल नाम से और कोई जंक्शन नाम से होता है।
क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है की इन सभी में क्या अंतर होता है ? क्यों इन तीनो का नाम अलग-अलग रखा है। अगर आप इन के अंतर को नही जानते है तो चलिए जानते है जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल स्टेशन में क्या अंतर होता है।
रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन के बीच का अंतर क्या होता है – Difference between Junction Terminal and Central Station
भारतीय रेलवे का एशिया में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और अगर बात विश्व की जाए तो भारतीय रेलवे का नेटवर्क चौथे नंबर पर आता है।
भारतीय रेल परिवहन का एक बहुत बड़ा साधन है जिसमे यात्री और माल को आसानी से एवं कम खर्चे में एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाया जाता है।
रेलवे स्टेशन के प्रकार – Types of Railway Station
रेलवे स्टेशन को मूल रूप से चार भागो में बांटा गया है, जिनको हम आगे एक-एक करके विस्तार से जानेंगे।
टर्मिनस / टर्मिनल (Terminus / Terminal)
जंक्शन (Junction)
सेंट्रल (Central)
स्टेशन (Station)
टर्मिनस / टर्मिनल स्टेशन क्या होता है
वह स्टेशन जहाँ रेलवे ट्रैक समाप्त हो जाये या उस स्टेशन के आगे कोई ट्रैक (पटरी) नही है तो उस स्टेशन को टर्मिनल या टर्मिनस कहा जाता है। इस स्टेशन के बाद में रेल को उसी दिशा में जाना पड़ता जिस दिशा से वह आई है।
जैसे – छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हावड़ा टर्मिनल, बांद्रा टर्मिनल आदि।
जंक्शन का मतलब क्या होता है/ रेलवे जंक्शन किसे कहते है
वह स्टेशन जहाँ दो य दो से अधिक रेल मार्ग होते है उसे जंक्शन कहा जाता है, मतलब इस स्टेशन पर एक रेल को जाने के लिए कम से कम तीन मार्ग होते है। यानी ट्रेन एक साथ दो रास्तों से आ भी सकती है और जा भी सकती है।
जैसे – अलवर जंक्शन, रेवाड़ी जंक्शन, बीकानेर जंक्शन, जोधपुर जंक्शन, फुलेरा जंक्शन आदि।
सबसे ज्यादा ट्रैक(रास्ता) वाला जंक्शन मथुरा है, जो की उत्तर प्रदेश राज्य में आता है, यहाँ से सात ट्रैक निकलते है।
Difference between Junction Terminal and Central Station
इन्हें भी पढ़े
किन्नरों की शव यात्रा रात में क्यों निकालते है
गैस सिलिंडर की एक्सपाइरी डेट कैसे पता करें
सेंट्रल किसे कहते है/ सेंट्रल का मतलब क्या होता है
वह स्टेशन जो बहुत बड़ा हो और बहुत ज्यादा व्यस्त हो और उस स्टेशन पर रेलों का बहुत ज्यादा संख्या में आगमन और प्रस्थान हो उस स्टेशन को सेंट्रल स्टेशन कहा जाता है। इस स्टेशन को उस सिटी का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है। ये स्टेशन बहुत ज्यादा पुराने हो सकते है।
यह आवश्यक नही है की उस शहर में सेंट्रल स्टेशन होने के लिए एक से ज्यादा स्टेशन हो।
हमारे देश की राजधानी दिल्ली में भी कोई सेंट्रल स्टेशन नही है। भारत में कुल 5 सेंट्रल स्टेशन है।
चेन्नई सेंट्रल
मुंबई सेंट्रल
कानपूर सेंट्रल
मैंगलोर सेंट्रल
त्रिवेंद्रम सेंट्रल
स्टेशन किसे कहते है
वह स्टेशन जहाँ रेल आती है और यात्रियों और सामानों के लिए कुछ देर के लिए रूकती है और फिर अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाती है उस जगह को स्टेशन कहा जाता है।
भारत में लगभग 8500 रेलवे स्टेशन है।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने आपको जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल स्टेशन में क्या अंतर होता है के बारे में बताया है। आशा करते है अब आपको इस बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी।
आपको यह पोस्ट Difference between Junction Terminal and Central Station कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।