इस पोस्ट में हम आपको How to Check Gas Cylinder Expiry Date के बारे में बता रहे है क्योंकि यह पता करना हमारे लिए बहुत ही जरुरी है नही तो यह हमारे लिए जोखिम भरा हो सकता है।
आजकल हमारे घरो में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। गैस सिलेंडर की सहायता से हम लोग खाना आराम से और जल्दी बना लेते है।
और यह आपने देखा ही होगा की आसपास के सभी घरों में खाना गैस पर ही बनाया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना पड़ता है नही तो यह जानलेवा भी हो सकता है। क्योंकि हमें पता ही नही होता है की How to Check Gas Cylinder Expiry Date.
सवाल ये है की जो गैस सिलेंडर हम अपने किचेन में उपयोग कर रहे है वह कितना पुराना है, क्या वह एक्सपायरी डेट का तो नही है ?
How to Check Gas Cylinder Expiry Date
इसका पता लगाने के लिए गैस सिलेंडर पर आपने देखा होगा की कुछ नंबर लिखे होते है जैसा की यहाँ निचे की तस्वीर में दिखाया गया है।
क्या कभी आपने सोचा है की इस नंबर का क्या मतलब होता है ? यह गैस सिलेंडर पर क्यों लिखा जाता है। अगर नही जानते हो तो आइये इस पोस्ट की जरिये पता करते है।
कहाँ लिखा होता है ये नंबर
गैस सिलेंडर को पकड़ने के लिए जो गोलदार हैंडल होता है। उसके निचे तीन पत्तियों में से किसी एक पर यह नंबर लिखा होता है।
यह नंबर A, B, C, D, के साथ में लिखा होता है जो की यह बताता है की आपका जो गैस सिलेंडर है वह कितना पुराना है और उसकी एक्सपायरी डेट क्या है।
इन नंबर का मतलब क्या है
किसी भी गैस सिलेंडर पर लिखे हुए A, B, C, D का मतलब होता है की पुरे एक साल को चार भागो में बाँट रखा है। जैसे –
A – जनवरी से लेकर मार्च तक
B – अप्रैल से लेकर जून तक
C – जुलाई से लेकर सितंबर
D – अक्टूबर से लेकर दिसम्बर तक
और इनके बाद जो नंबर लिखा होता है वह वर्ष (Year) को बताता है। अब हम इसको एक Example से समझते है।
अगर मान लो किसी गैस सिलेंडर पर A-19 लिखा हुआ है तो इसका मतलब होता है की इस गैस सिलेंडर की जाँच जनवरी से लेकर मार्च तक के महीने के बीच में की गई है।
ये भी पढ़े,
- अपने ब्लड ग्रुप से जाने अपना स्वभाव
- जंक्शन,टर्मिनल और सेंट्रल स्टेशन में क्या अंतर है
- किन्नरों की शव यात्रा रात में क्यों निकालते है
मतलब इस गैस सिलेंडर का एक्सपायरी डेट जनवरी से लेकर मार्च तक है। अगर इसके बाद इस गैस सिलेंडर उपयोग में लिया जाता है तो यह जोखिम भरा हो सकता है।
तो आप यह आसानी से पता कर सकते है की अभी कौनसा महिना चल रहा है और गैस सिलेंडर पर कौनसा कोड लिखा हुआ है।
Gas Cylinder Expiry Date in Hindi
जब कभी आप सिलेंडर लेने जाते हो या फिर आप घर पर ही प्राप्त करते हो तो गैस सिलेंडर लेने से पहले यह सुनिश्चित करले की जो गैस सिलेंडर हम ले रहे है, वह एक्सपायरी डेट का तो नहीं है।
अगर वह गैस सिलेंडर एक्सपायरी डेट का है तो आप उसको लेने से मना कर देना चाहिए, अन्यथा यह गैस सिलेंडर उपयोग में लेना आपको जोखिम भरा हो सकता है।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है How to Check Gas Cylinder Expiry Date के बारे में। उम्मीद है अब आपको अच्छे से इस बारे में जानकारी हो गई होगी।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।
धन्यवाद