Motivational Story in Hindi – एक समय की बात है। एक गुरु और एक शिष्य एक गांव से गुजर रहे थे। काफी देर चलने के बाद उनको प्यास लगने लगी थी तो वो एक खेत पर जा पहुंचे। खेत बहुत बड़ा और उपजाऊ था लेकिन उस खेत को देखकर लगता था कि उसका मालिक उस खेत पर ज्यादा ध्यान नही दे रहा था।
वहां पर एक झोपड़ी थी। उन दोनों ने झोपड़ी के दरवाजे को खटखटाया तो अंदर से एक आदमी निकला और साथ ही उसकी पत्नी और बच्चे भी बाहर निकले थे। सभी ने फटे पुराने कपड़े पहनें हुए थे।
Motivational Story in Hindi
गुरु ने बहुत ही विनम्र निवेदन किया की क्या हमे पीने का पानी मिल सकता है ? उस आदमी ने उन दोनों पानी पिलाया। पानी पीने के बाद गुरु बोले आपका खेत बहुत बड़ा है लेकिन इसमें कोई फसल नही उगाई गई है, तो आप लोग अपना गुजारा कैसे चलाते है।
आदमी बोला गुरुजी हमारे पास एक भैंस है जो बहुत सारा दूध देती है और उसमें से कुछ दूध बेचकर हम गुजरा कर लेते है और बाकी बचे दूध का हम सेवन कर के गुजरा कर लेते है।
शाम होने को आई थी और देर भी काफी हो गई थी तो गुरु ने शिष्य से कहा की आज की रात हम लोग यहीं पर बिताएंगे और सुबह जल्दी यहां से प्रस्थान करेंगे। गुरु ने उस परिवार से वहां रुकने के लिए अनुमति मांगी और वो दोनों वहीं पर रुक गए।
आधी रात को गुरु ने शिष्य को जगाया और बोले चलों हमे इसी वक्त यहां से आगे के लिए निकलना है और साथ ही इस परिवार की भैंस को साथ लेकर कहीं जंगल में छोड़ देते है।
शिष्य को अपने गुरु की इस बात का आश्चर्य हुआ क्योंकि जिस गुरु ने उसको सही मार्ग पर चलना सिखाया था, आज वो ही गुरु किसी के साथ बुरा करने को बोल रहे थे। लेकिन क्या करे गुरु आखिर गुरु थे, इसलिए वह गुरु की बातों से सहमत हो गया।
मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी
वह दोनों उस आदमी की भैंस को लेकर जंगल की ओर चल दिए और उस भैंस को काफी दूर जंगल में ऐसी जगह छोड़ दिया जहां से उस भैंस का वापिस आना नामुमकिन था।
इस घटना के बाद शिष्य का मन बैचेन सा रहने लगा। और लगभग 10 -11 वर्ष बाद जब वह बड़ा गुरु बन गया था तो उसने सोचा क्यों ना उस आदमी से मिला जाए और उसकी कुछ आर्थिक मदद की जाए, जिससे की उस दिन की गई गलती को सुधारा जा सके।
वह शिष्य उस आदमी की मदद करने के लिए निकल पड़ा और काफी देर चलने के बाद वह उस आदमी के घर पर पहुंच गया लेकिन वहां पहुंचकर वह शिष्य आश्चर्यचकित हो गया।
Short Motivational Story in Hindi Language
वहां उसने बहुत हरियाली देखी, जहां बड़े बड़े फलों के पेड़ लगे हुए थे और एक अच्छा सा बड़ा सा घर बना हुआ था। तो उस शिष्य ने सोचा लगता है वह परिवार उस भैंस के चले जाने के बाद सब कुछ बेचकर चला गया है।
शिष्य यह सोचकर जाने लगा तभी उसने उस आदमी को देखा और बोला शायद आप मुझे नही जानते है लेकिन में आपके यहां पर कई सालों पहले मेरे गुरु के साथ आया था।
उस आदमी ने मायूसी के साथ बोला हां जी कैसे भूल सकता हूं उस दिन को, आप बिना बताए ही यहां से चले गए थे और साथ ही उस दिन हमारी भैंस भी न जाने कहां चली गई और आज तक वापिस नही आयी।
काफी दिनों तक हम इसी बात को लेकर परेशान रहने लगें और समझ में नही आ रहा था कि क्या करना चाहिए लेकिन जीने के लिए कुछ न कुछ काम तो करना ही था।
फिर एक दिन मैंने लकड़ियां काटकर बेचने का काम शुरू कर दिया और धीरे धीरे पैसे बचाकर मैने अपने खेतों में फसल उगाना शुरू किया तो मुझे कुछ मुनाफा होने लगा।
मैंने उस मुनाफे से फलों के पेड़ लगा दिए जिससे मुझे बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगा और मेरा यह काम बहुत अच्छा चल निकला। अभी में आस पास के गांव में सबसे बड़ा व्यापारी हूं।
Motivational Story in Hindi
आगे वह आदमी बोला, अगर उस दिन मेरी भैंस गई नही होती तो शायद यह सब कुछ आज मेरे साथ नही होता। उसी के कारण में कोई ओर काम नही करना चाहता था। जब वह भैंस चली गई तभी मेंने कुछ नया काम करने के लिए सोचा और आज उसका नतीजा मेरे सामने है।
यह सब सुनकर वह शिष्य बोला लेकिन यह सब तो आप पहले भी कर सकते थे। आदमी ने कहा हां बिल्कुल कर सकता था लेकिन उस समय मेरा काम बिना मेहनत किए ही चल रहा था और मुझे कभी लगा भी नही की में यह काम करने के लिए सक्षम भी हूं।
इसलिए मैने कभी कुछ अलग करने की कोशिश ही नही की, लेकिन जब मेरे पास कोई ओर चारा नही था तो मुझे लगा कि मुझे कोई दूसरा काम शुरू करना चाहिए। जिससे कि में अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर सकू।
तब मैने अपने मन में ठान लिया की अब तो कुछ करना ही है और जो भी करूंगा पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करूंगा। इसी तरह आज में सफलता के इस मुकाम पर हूं।
कहानी से सीख
दोस्तों कहीं आपकी जिंदगी में इस भैंस की तरह कोई रुकावट तो नही है जो आपको एक अच्छी जिंदगी जीने से रोक रही है अगर आपको ऐसा लगता है तो आगे बढ़ने की हिम्मत करिए और कुछ अलग करके दुनिया को दिखाइए, क्योंकि हर किसी में कोई न कोई हुनर जरूर छिपा होता है, बस जरूरत है तो अपने हुनर को बाहर निकालने की।
दोस्तों आपको यह Motivational Story in Hindi कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर आप इस कहानी से कुछ सीख लेते है तो इस कहानी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
इन कहानियों को भी पढ़े
- कहानी – मदद की एक बेहतरीन कहानी जो आपके दिल को छू लेगी – Madad ki ek kahani
- कहानी – खुशी का चुनाव हमारे हाथ में है, जरूर पढ़े प्रेरणादायक कहानी
- जब आपके साथ सिर्फ बुरा हो रहा हो तो पढ़े ये कहानी – Motivational Story in Hindi
No Comments
Pingback: एक शिक्षाप्रद कहानी - सबसे बड़ा दानी - Sabse Bada Dani Story
Pingback: प्रेरक कहानियां जो आपकी जिंदगी बदल देंगी - Short Motivational Stories in Hindi
Pingback: बुरा समय गुजर जाएगा | Hindi Story Motivational
Pingback: अच्छे लोग, बुरे लोग | शिक्षाप्रद कहानी | Moral Story in Hindi