Short Motivational Stories in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ प्रेरक कहानियां लेकर आए है। यह कहानियां आपको जरूर प्रेरित करेगी।
यह कहानियां आपको प्रेरित करने के साथ साथ शिक्षा भी प्रदान करेगी और आपके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको मोटिवेट करती है। तो आइए पढ़ते है आज की इस पोस्ट में Short Motivational Stories in Hindi के बारे में।
लाइफ की कीमत – Short Motivational Stories in Hindi
एक बार एक लड़के ने अपने पिताजी से पूछा कि पापा मेरी लाइफ की कीमत क्या है, क्या Value है। तो उसके पिताजी ने कहा कि अगर तुम सच में अपने लाइफ की कीमत समझना चाहते हो तो में तुम्हें एक पत्थर देता हूं और उस पत्थर को लेकर तुम बाज़ार में चले जाना और अगर कोई इसकी कीमत पीछे तो तुम सिर्फ बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना और कुछ मत बताना।
वह लड़का बाज़ार गया और वहां जाने के बाद वह एक जगह पर बैठ गया। थोड़ी देर बाद एक आदमी वहां आया और उस पत्थर की कीमत पूछने लगा। वह लड़का बिल्कुल चुप रहा, उसने कुछ नही कहा, बस अपने पिता के कहे अनुसार दो उंगली खड़ी कर दी थी।
तभी वह आदमी बोला 200 रुपए ठीक है फिर तो में इस पत्थर को खरीद लुंगा। ऐसा सुनकर वह लड़का आश्चर्यचकित हो गया कि एक पत्थर की कीमत 200 रुपए जो की सामान्यता कहीं पर भी मिल जाता है। इतना सुनकर तुरंत वह लड़का अपने घर पिता के पास आ गया।
Short Motivational Stories in Hindi
उस लड़के ने अपने पिताजी से बोला पिताजी मुझे एक आदमी मिला था जो इस पत्थर के 200 रुपए देने को तैयार था। तब उनके पिताजी ने कहा ठीक है और अब तुम इस पत्थर को एक Museum में लेकर जाओ और अगर कोई इसकी कीमत पूछे तो सिर्फ अपनी दो उंगलियां खड़ी कर देना।
वह लड़का तुरंत एक Museum में गया और वहां पर एक औरत की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर की कीमत पूछी तो उस लड़के ने कुछ नही बोला बस अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी।
तभी वो औरत बोली 20 हजार रुपए, ठीक है में तुम्हें इस पत्थर के 20 हजार रुपए देने कोई तैयार हूं, यह पत्थर तुम मुझे दे दो। इतना सुनकर वह लड़का फिर आश्चर्यचकित हो गया।
वह लड़का तुरंत अपने घर गया और अपने पिताजी से बोला पिताजी मुझे एक औरत मिली, जिसने इस पत्थर की कीमत 20 हजार रुपए लगाई है। तब उसके पिता ने कहा बेटा अब में तुम्हे आखिरी जगह भेज रहा हूं और वह आखिरी जगह है कीमती पत्थरों की दुकान पर और वहां पर भी कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना, बस अपनी दो उंगलियां खड़ी कर देना।
Short Motivational Stories in Hindi
इतना सुनकर वह लड़का तुरंत कीमती पत्थरों की दुकान पर चला गया और वहां पर एक बूढ़े आदमी की नजर उस पत्थर पर पड़ी तो वह एकदम से आश्चर्यचकित हो गया और उसने तुंरत वह पत्थर उस लड़के के हाथ से छुड़ा लिया और बोला ओह माय गॉड इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी, तुमको यह पत्थर कैसे मिला यह पत्थर और क्या प्राइस है इस पत्थर की, तुम कितना रुपया लोगे इस पत्थर के लिए।
वह लड़का इस बार भी चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी। तभी वह बूढ़ा आदमी बोला कितने 2 लाख रुपए, ठीक है, में आपको इस पत्थर के 2 lakh रुपए देने के लिए तैयार हूं, प्लीज तुम यह पत्थर मुझे दे दीजिए।
यह सुनकर उस लड़के को अपनी आंखो पर विश्वास नही हो रहा था। वह तुरंत अपने घर पहुंचा और अपने पिता से बोला, पिताजी एक बूढ़ा आदमी इस पत्थर के दो लाख रुपए देने को तैयार है।
तभी उसके पापा ने कहा, क्या अब तुम समझे अपनी लाइफ की वैल्यू। आपकी लाइफ की वैल्यू इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने आप को कहां रखते है। यह आपको सुनिश्चित करना है की आपको 200 रुपए का पत्थर बनना है या फिर दो लाख रुपए का।
दोस्तों तुम्हारी लाइफ में कई ऐसे लोग होते है जो आपसे बहुत प्यार करते है, उनके लिए आप सब कुछ है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में उपयोग करेंगे। उनके लिए आप कुछ भी नही हो। मतलब यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी लाइफ की वैल्यू क्या होगी।
हार कभी मत मानो – Short Motivational Stories in Hindi With Moral
दोस्तों अगर आपकी लाइफ में प्रॉबलम चल रही है और कुछ समझ नही आ रहा है और आप अपनी जिंदगी से निराश हो चुके है तो यह प्रेरक कहानी आपको जरूर हिम्मत देगी। इस कहानी से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
यह कहानी है एक आदमी और एक गधे की, इस कहानी को ध्यान से सुनना और समझने की कोशिश करना क्योंकि यह छोटी सी कहानी आपको सोच को बदल देगी।
एक आदमी जंगल के रास्ते कहीं जा रहा होता है। उसके साथ में अपना एक गधा भी होता है। थोड़ी दूर चलने के बाद वह गधा एक गहरे गढ्ढे में गिर जाता है। वह गधा उस गढ्ढे में से निकलने की कोशिश करता है, लेकिन काफी प्रयासों के बाद वह गधा बहार निकलने में असमर्थ रहता है।
उस आदमी ने भी अपने गधे को गढ्ढे से बाहर निकालने के लिए काफी कोशिश किया, लेकिन वह आदमी भी अपने गधे को गढ्ढे से निकालने में असमर्थ रहा और वह आखिर में हार मानकर बैठ जाता है और सोचने लगता है कि अब यह गधा बाहर नही निकल सकता है तो क्यों न मुझे इस गधे को यहीं पर दफन कर देना चाहिए ताकि कोई जानवर इसको खा न ले।
Short Motivational Stories in Hindi
यह सोचकर वह आदमी पास ही पड़े मिट्टी के ढेर से उस गढ्ढे में डालने लगता है। लेकिन कमाल की बात तो यह होती है कि गधा दफन होने की बजाय मिट्टी के सहारे ऊपर ऊपर आता है। यानी धीरे धीरे मिट्टी की वजह से वो गढ्ढा भरता रहा और वो गधा ऊपर आता रहा।
दोस्तों एक वक्त उस आदमी ने हार मान कर और यह सोचकर उस गधे को दफनाने का निश्चय किया कि उस गधे को बचाने का कोई तरीका नही है लेकिन जिस तरीके से वो आदमी उस गधे को दफन कर रहा था उसी तरीके की वजह से उस गधे की जिंदगी बच गई।
दोस्तों हमारी लाइफ में भी ऐसा वक्त बार बार आता है जहां हमें लगता है कि हमारी जिंदगी में ऐसी मुश्किल है जिसका कोई हल नही है। लेकिन सच्चाई तो यह है ऐसी कोई भी मुश्किल नही है कि जिसका कोई हल नही है, यानी हर मुश्किल का हल है।
सबसे बड़ा कोई हथियार – Inspirational Stories in Hindi
दोस्तों आपकी बुद्धि से बड़ा कोई भी हथियार नही है। अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसे कैसे, तो चलिए एक कहानी के माध्यम से आपको यह बात समझता हूं।
एक बूढ़ा आदमी ट्रेन से कहीं जा रहा था। एक स्टॉप पर ट्रेन रुकी तो उस बूढे वाले डिब्बे में चार-पांच लड़के चढ़ गए थे। वो सारे लड़के दिखने में शरारती नजर आ रहे थे और उनमें से एक लड़के ने ट्रेन की चैन खींच दी, जिसके कारण ट्रेन वहीं पर रुक गई।
थोड़ी देर बाद वहां पर एक टिकट कलेक्टर और एक पुलिस वाला आ गया। उस टिकट कलेक्टर ने सभी से पूछा तो उन शरारती लडको ने उस बूढ़े आदमी का नाम लगा दिया और बोले इन्होंने ने ही ट्रेन की चैन खींची है।
यह सब सुनकर वह बूढ़ा आदमी परेशान हो गया और सोचने लगा कि मैंने इन लडको का क्या बिगाड़ा था जो इन्होंने मुझे इस मुसीबत में फंसा दिया। लेकिन वह बूढ़ा आदमी बड़ा समझदार था। इसलिए उसने धैर्य से काम लिया और शांत रहा।
Short Motivational Stories in Hindi
तबी उस टिकट कलेक्टर ने उस बूढ़े आदमी से पूछा कि आपने ट्रेन की चैन क्यों खिंची। तो उस बूढ़े आदमी ने कहा साहब इन पांचों लडको ने मिलकर मेरे 1000 रुपए छीन लिए है। इसलिए मैंने सहायता के लिए चैन को खींचा।
इतना सुनकर वो पांचों लड़के सन्न रह गए। जब वो लड़के ट्रेन में चढ़े थे तो उस बूढ़े आदमी ने देख लिया था कि उनके जेब में 1000 रुपए रखे हुए है। बूढ़े आदमी ने टिकट कलेक्टर से कहा कि मेरे हजार रूपए इस लड़के के पास है। तो उस टिकट कलेक्टर ने उस बूढ़े आदमी को 1000 रुपए दिलाए और उन पांचों लडको को ट्रेन से उतार दिया।
कहानी से सीख – दोस्तों आपके साथ चाहे कितनी ही विषम परिस्थिति क्यों न आ जाए, कोई आपको कितना ही बुरा क्यों न फंसा दे, अगर आप अपने शांत दिमाग से और धैर्य के साथ बुद्धि का इस्तेमाल करते है तो आप उस मुसीबत से तुरंत निकल सकते है।
एक केकड़े की प्रेरक कहानी – Short Motivational Stories in Hindi
एक बार एक केकडा समुंद्र के किनारे के पास अपनी मस्ती में घूम रहा था और थोड़ा थोड़ा बीच में रुककर अपने पैरों के निशान देख रहा था और अपने पैरों के निशानों को देखकर बहुत ही खुश हो रहा था।
इसी तरह वह आगे बढता और पीछे मुड़कर अपने पैरों के निशान देखता और अपने पैरों के निशान देखकर खुश होता… थोड़ी देर बाद एक पानी की लहर आई और उसके पैरों के निशान मिट गए।
यह सब देखकर केकड़े को गुस्सा आया तो उसने लहर से पूछा ए लहर तुम्हें तो में अपना दोस्त मानता था पर यह तुमने क्या किया, मेरे द्वारा बनाए गए सुंदर पैरों के निशानों को आपने मिटा दिया, ऐसे कैसे दोस्त हो तुम मेरे।
तब लहर ने बोला वो देखो पीछे से मछुआरे लोग पैरों के निशान को देखकर ही तो केंकड़ो को पकड़ रहें है। हे दोस्त तुमको वो पकड़ न ले बस इसीलिए मैंने वो आपके सुंदर पैरों के निशान मिटा दिए।
सच यही है कई बार हम सामने वाले की बातों को समझ नही पाते और अपनी सोच के अनुसार उस गलत समझ लेते है, जबकि हर सिक्के के दो पहलू होते है। इसलिए मन में बैर लाने से अच्छा है की हम सोच समझकर निष्कर्ष निकाले।
संसार की रीति – Short Motivational Stories in Hindi Language
एक शहर में एक मशहूर चित्रकार रहता था। वह बहुत अच्छी अच्छी तस्वीर बनाता था। ऐसे ही उसने एक दिन बहुत ही अच्छी तस्वीर बनाई और उसे अपने शहर के चौराहे पर लटका दिया और नीचे लिख दिया कि जिस भी किसी को इस तस्वीर में कोई कमी नजर आए तो वह वहां निशान लगा दे।
थोड़ी देर बाद जब उस चित्रकार ने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा उसकी सारी तस्वीर निशानों से खराब हो चुकी थी। यह सब देखकर वह चित्रकार बहुत दुखी हुआ।
उसे कुछ भी समझ नही आ रहा था कि अब वह क्या करे और ऐसे ही वह दुखी मन से बैठा हुआ था। तभी उसका एक दोस्त वहां से गुजर रहा था तो उसने उस चित्रकार से दुःखी होने का कारण पूछा तो उस चित्रकार ने उसे सारी घटना बताई।
उस दोस्त ने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उसके नीचे लिखना की जिस किसी को इस तस्वीर में जहां कहीं भी कोई कमी नजर आए वो उसे सही कर दे।
अगले दिन उस चित्रकार ने ऐसा ही किया और शाम को जब उसने उस तस्वीर को देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गया क्योंकि किसी ने भी उस तस्वीर पर कुछ नही किया।
अब वह इस संसार की रीति को समझ चुका था। मतलब किसी की कमी निकलना, निंदा करना, बुराई करना आसान है लेकिन उन कमियों को दूर करना कठिन होता है। यही लाइफ है।
Short Motivational Stories in Hindi for Students
एक बार एक आदमी था। उसकी एक आदत यह थी कि वह रोजाना रास्ते में मिलने वाले हर व्यक्ति को नमस्कार करता था लेकिन एक आदमी उसके नमस्कार का जवाब गाली देकर करता था। एक दिन उस आदमी से एक व्यक्ति ने पूछा वह आदमी तुम्हें रोज गाली देता है, तुम्हें बुरा भला कहता है, फिर भी तुम उसको नमस्कार क्यों करते हो।
उस नेक आदमी ने कहा क्योंकि जब वह मेरे लिए अपनी बुरी आदत नही छोड़ सकता है तो फिर में उसके लिए अपनी अच्छी आदत क्यों छोड दुं।
बहरे मेंढ़क की कहानी – Short Inspirational Stories in Hindi With Moral
एक बार कुछ मेंढ़क जंगल के रास्ते से कहीं पर का रहे थे। तभी चलते चलते उनमें से दो मेंढक एक गढ्ढे में गिर गए और वह गढ्ढा बहुत गहरा था। उस गढ्ढे में से उनका निकलना बहुत मुश्किल था।
तभी उस गढ्ढे के ऊपर खड़े मेंढक बोलने लगे, यह गढ्ढा बहुत गहरा है, अब तुम दोनों इस गढ्ढे में से निकल नही सकते हो और तुम दोनों इस गढ्ढे में से निकलने कि उम्मीद छोड़ दो।
उन दोनों मेंढ़कों ने शायद ऊपर खड़े मेंढ़कों की बात नही सुनी और वो दोनों गढ्ढे से निकलने के लिए लगातार कोशिश करते रहे। बाहर खड़े मेंढक सिर्फ यही बोल रहे थे कि तुम बेकार ही कोशिश कर रहे हो, तुम दोनों अब बाहर नही निकल सकते हो। तुम्हें अब हार मान लेनी चाहिए।
उन दोनों मेंढ़कों में से एक मेंढक ने उन सभी की बात सुन ली और कोशिश करना छोड़कर एक जगह निराश होकर बैठ गया। वहीं दूसरे मेंढक ने अपनी कोशिश जारी रखी और उछलता रहा मतलब अपना प्रयास जारी रखा।
Short Motivational Stories in Hindi
जो मेंढक बाहर खड़े थे वो अभी भी लगातार बोल रहे थे कि तुम बेवजह ही परेशान हो रहे हो, तुम इस गढ्ढे से निकल ही नही सकते हो।
ऐसा लग रहा था जैसे वह मेंढ़क किसी की बात नही सुन रहा था और लगातार निकलने कि कोशिश कर रहा था और वह मेंढक आखिर काफी कोशिशों के बाद उस गढ्ढे से बाहर निकल गया।
दूसरे मेंढक जो गढ्ढे के बाहर खड़े हुए थे उन्होंने कहा क्या तुमने हमारी बात नही सुनी। तो उस मेंढ़क ने इशारा करके बताया कि में तुम्हारी बातें नही सुन सकता है क्योंकि में बहरा हूं। इसलिए मैने आप सभी को नही सुना बल्कि में तो समझ रहा था कि आप सभी मेरा उत्साह बढ़ा रहे है।
कहानी से सीख – दोस्तों जब भी हम लोग कुछ बोलते है तो उसका प्रभाव लोगों पर पड़ता है, इसलिए आप हमेशा पॉजिटिव बोले।
दूसरा यह कि लोग चाहे कुछ भी बोले आप अपने आप पर भरोसा रखें और अपने काम के प्रति पॉजिटिव रहे। क्योंकि दोस्तों अपने ऊपर विश्वास, मेहनत और पॉजिटिव सोच से ही हमे कामयाबी मिलती है।
जीवन की जिम्मदारियां – Real Life Inspirational Short Stories in Hindi
एक साधु नदी के किनारे बैठकर बहती हुई नदी को देख रहा था। तभी एक आदमी ने उनसे पूछा बाबा आप क्या देख रहे हो, तो उस साधु ने कहा कि बेटा में इंतजार कर रहा हूं कि एक बार यह पूरी नदी बह जाए तो फिर में इसे पार करूं।
उस साधु की बात को सुनकर वह आदमी बोला बाबा आप यह क्या बोल रहे हो, पूरी नदी बहने के इंतजार में तो आप कभी भी नदी को पार नही कर सकते हो।
उस साधु ने उस आदमी से कहा, बेटा यही बात तो में तुम लोगों को समझना चाहता हूं। जैसे तुम लोग कहते रहते हो कि एक बार जीवन की जिम्मेदरियां पूरी हो जाएं तो फिर में मौज करूं, मजे में रहूं, आराम से रहूं आदि।
जिस प्रकार नदी का जल कभी खत्म नही होगा, हमे नदी के जल के ऊपर से ही रास्ता बनाकर जाना है। इसी प्रकार हमारा जीवन समाप्त हो जाएगा, लेकिन हमारी जिम्मेदारियां कभी खत्म नही होंगी।
कहानी से सीख – जब तक यह हमारा जीवन है तब तक हम लोग हमारी जिम्मेदारियों से मुक्त नही हो सकते है। यही जीवन का अटल सत्य है।
Motivational Story in Hindi for Success
एक आदमी अपने घर के दरवाजे पर फोन पर बात कर रहा था। तभी एक अजनबी आदमी वहां आया और बोला भैया मुझे बहुत ज्यादा प्यास लगी है, प्लीज मुझे पानी पीला दीजिए।
तो उस आदमी ने कहा, अभी घर पर कोई आदमी नही है और इतना कहकर वो फिर से फोन पर बात करने लग गया। उस अजनबी आदमी ने फिर कहा, भैया पानी पीला दीजिए।
उस आदमी ने फिर कहा, तुमको बोला न कि घर पर अभी कोई आदमी नही है, तो वो अजनबी आदमी बड़े प्यार से बोला भैया थोड़ी देर के लिए आप ही आदमी बन जाओ ना।
Inspirational Story in Hindi Language
एक साधु ने एक दीवार पर एक सफेद रंग का बड़ा सा पेपर लगाया और काले रंग के मार्कर से उस पर एक डॉट लगा दिया और फिर सब लोगो से पूछा तुम्हें क्या दिखाई दे रहा है।
सब लोग एक स्वर में बोले काला डॉट। तब वह साधु बोला कमाल है इतना बड़ा सफेद पेपर नजर नही आ रहा है और छोटा सा काला डॉट नजर आ गया।
उस साधु ने आगे कहा यही हाल आज तुम सभी लोगो का है, तुम्हें किसी व्यक्ति की सारी जिंदगी की अच्छाई नजर नही आती मगर उसकी अनजानी गलती को राई का पहाड़ बताकर नीचा दिखाना आ गया।
ऐसा करने से कोई श्रेष्ठ नही कहलाता है। अगर आपको श्रेष्ठ बनना है तो जोड़ना सीखो तोड़ना नहीं।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Short Motivational Stories in Hindi के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह Motivational Stories पसंद आई हो।
आपको इन प्रेरक कहानियों में से किस कहानी ने ज्यादा प्रेरित किया है, हमे कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
यह Short Motivational Stories in Hindi कहानियां आपको प्रेरित करने के साथ साथ आपको अपने लक्ष्य पर पहुंचाने में सहायता करेग।
No Comments
Pingback: एक हिरण की प्रेरक कहानी - Best Motivational Story in Hindi
Pingback: जीवन में खुश रहना है तो गौतम बुद्ध की ये बात जरूर माने | Gautam Buddha Story Hindi
Pingback: अच्छे लोग, बुरे लोग | शिक्षाप्रद कहानी | Moral Story in Hindi