दोस्तों जैसा हम सोचते है वैसा ही हम लोग बन जाते है। अगर हम अच्छा सोचते है तो हमें हमारे आस पास के लोग भी अच्छे ही लगते है।
और अगर हम बुरा सोचते है तो हमें हमारे आस पास के लोग भी बुरे ही नजर आने लगते है। आइये इन बातों को एक कहानी के माध्यम से समझते है।
Moral Story in Hindi
बहुत समय पहले की बात है। एक बार एक गुरुजी गंगा किनारे स्थित एक गांव में अपने शिष्यों के साथ विश्राम कर रहे थे।
तभी एक राहगीर उनके पास आया और उनसे पूछा, ‘महाराज, इस गांव में कैसे लोग रहते है।
दरअसल, मैं अपने मौजूदा निवास स्थान से कही और जाना चाहता हूं ? ” गुरुजी बोले, ‘जहां तुम अभी रहते हो, वहां किस प्रकार के लोग रहते हैं ?
राहगीर बोला, मत पूछिए महाराज, ‘वहां तो एक से एक कपटी, दुष्ट और बुरे लोग बसे हुए हैं। गुरु जी बोले, ‘इस गांव में भी बिलकुल उसी तरह के लोग रहते हैं, कपटी, दुष्ट और बुरे।
यह सुनकर राहगीर आगे बढ़ गया। कुछ समय बाद एक दूसरा राहगीर वहां से गुजरा।
उसने भी गुरु जी से वही प्रश्न पूछा, ‘मुझे किसी नयी जगह में रहना है, क्या आप बता सकते हैं कि इस गांव में कैसे लोग रहते हैं?
Moral Story in Hindi Short
गुरु जी ने इस राहगीर से भी वही प्रश्न पूछा की जहां तुम अभी निवास करते हो वहां किस प्रकार के लोग रहते हैं ? तो राहगीर बोला, जी, वहां तो बड़े सभ्य, सुलझे और अच्छे लोग रहते है।
तुम्हें बिलकुल उसी प्रकार के लोग यहां भी मिलेंगे, सभ्य, सुलझे और अच्छे। गुरुजी ने अपनी बात पूर्ण की और दैनिक कार्यों में लग गए। पर उनके शिष्य ये सब देख रहे थे।
और राहगीर के जाते ही उन्होंने पूछा, ‘क्षमा कीजियेगा गुरुजी, पर आपने दोनों राहगीरों को एक ही स्थान के बारे में अलग-अलग बातें क्यों बतायीं।
गुरुजी गंभीरता से बोले, ‘शिष्यो, आमतौर पर हम चीजों को वैसे नही देखते है, जैसी वे है, बल्कि उन्हें हम ऐसे देखते हैं जैसे कि हम खुद है।
हर जगह हर प्रकार के लोग होते हैं, यह हम पर निर्भर करता है कि हम किस तरह के लोगों को देखना चाहते हैं।
दोस्तों हमें इस कहानी से यह सीख मिलती है कि हमें अपने जीवन में सिर्फ अच्छाइयों पर ही ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। क्योंकि अगर हम अच्छाइयों पर ध्यान केंद्रित करते है तो हमें सारे लोग अच्छे ही नजर आने लगते है।
तो दोस्तों आपको यह कहानी Moral Story in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताए और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
Read Also 👇
- गुस्से से कैसे जीतें – हिन्दी कहानी
- बुरा समय गुजर जाएगा – शिक्षाप्रद कहानी
- गिद्धों की प्रेरणात्मक कहानी – हिन्दी कहानी
- एक हिरण की प्रेरक कहानी – Motivational Story
- प्रेरक कहानियाँ जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सबसे बड़ा दानी – एक शिक्षाप्रद कहानी
- प्रेरणादायक कहानी जो आपकी सोच बदल देगी
- मदद की एक बेहतरीन कहानी जो आपके दिल को छू लेगी
- खुशी का चुनाव हमारे हाथ में है, एक प्रेरणादायक कहानी
- प्रेरणादायक कहानियाँ संग्रह हिन्दी में
No Comments
Pingback: यह कहानी आपकी सोच बदल देगी | Motivational Story in Hindi with Moral
Pingback: जीतने पर मजबुर कर देगी आपको यह कहानी | Inspirational Story in Hindi
Pingback: Motivational True Story in Hindi | एक प्रेरणादायक कहानी, जरूर पढ़ें