Prernadayak Kahaniyan in Hindi : दोस्तों इस पोस्ट में हम आप के लिए कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक कहानियां लेकर आए है, जिन्हें अगर आप पढ़ते है और उनसे शिक्षा ग्रहण करते है तो यह कहानियां आपके जीवन को बदल सकती है। तो दोस्तों आपको थोड़ा सा समय निकालकर यह Prernadayak Kahaniyan in Hindi जरूर पढ़नी चाहिए।
एक राजा की प्रेरणादायक कहानी – Raja ki Prernadayak Kahaniyan in Hindi
पुराने जमाने की बात है, एक बहुत बड़ा नगर था। उस नगर का राजा बहुत ही दुष्ट प्रवृत्ति का था जिससे उस नगर कि सारी जनता उससे बहुत परेशान थी। एक बात ओर उस राजा के एक हाथ, एक पैर और एक आंख नही थी जिसकी वजह से वह बहुत ही कुरूप और डरावना दिखता था।
समय के साथ जब राजा बूढ़ा होने लगा तो उसने अपने पुत्र को राजा बनाने के बारे में सोचा और उसने नगर में इस बारे में घोषणा करवा दी।
इस मौके पर राजा ने सोचा कि अपने पुत्र को राजा बनाने से पहले में अपनी एक बड़ी सी तस्वीर बनवा लेता हूं और इस तस्वीर को में अपने महल में लगवा लेता हूं, ताकि मेरे मरने के बाद भी लोग मुझे ना भूले।
राजा ने अपने नगर से बेहतरीन चित्रकारों को बुलवाया और उनसे कहा जो भी चित्रकार मेरी सबसे सुंदर तस्वीर बनायेगा उसे में इतनी धन दौलत ईनाम के रूप में दूंगा कि उनकी 7 पीढ़ी घर बैठकर खाएंगी। साथ ही राजा ने ये भी कहा जो चित्रकार मेरी सुंदर तस्वीर नही बनायेगा उसे में मृत्यु दंड दूंगा।
मौत का नाम सुनकर सारे चित्रकार डर गए और किसी भी चित्रकार ने राजा की तस्वीर बनाने की हिम्मत नही की क्योंकि एक आंख से काने बदसूरत राजा की सुंदर तस्वीर बना पना मुश्किल था।
ऐसे में कई सारे चित्रकारों ने इस काम के लिए मना कर दिया था। लेकिन एक चित्रकार ने सोचा कि यह एक सही मौका है अपने आप को सफल बनाने का।
Prernadayak Kahaniyan in Hindi
उस चित्रकार ने राजा की तस्वीर बनाना शुरू कर दिया और तस्वीर बनाकर राजा को दिखाई तो राजा बहुत खुश हुआ और उस चित्रकार को कहे अनुसार ईनाम दिया। यह सब देखकर बाकी के चित्रकार अचंभित रह गए।
उस चित्रकार ने अपने दिमाग से राजा की तस्वीर कुछ इस तरह बनाई – राजा अपने घोड़े पर बैठकर शिकार कर रहे है इस कारण से राजा की एक आंख बंद है और टूटा हुआ हाथ और पैर दोनों घोड़े के दूसरी तरफ होने कि वजह से छीपे हुए है।
दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कई बार हम खराब परिस्थितियों में दिमाग नही लगाते है और पीछे हट जाते है। जिससे हमें कभी भी कुछ बेहतर करने का मौका नही मिलता है।
दोस्तों अगर आपके जीवन में भी ऐसी खराब परिस्थितियां है तो आप समझ जाइए इन परिस्थतियों में एक बहुत बड़ा मौका छूपा हुआ है।
आप यकीन मनिये खराब परिस्थितियों में जो व्यक्ति दिमाग लगा लेता है उसे जीवन की सबसे बड़ी सफलता मिल सकती है। क्योंकि अगर आप ने खराब परिस्थितियों संभालना सीख लिया तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता है। इसलिए आपको कभी भी हार नही माननी चाहिए।
Prernadayak Kahaniyan in Hindi
ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका के 500 सबसे अधिक अमीर आदमी ये दावा करते है कि उन्हें सफलता उस वक्त मिली जब वो लगभग हार ही चुके थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और अपने कदम आगे बढ़ाए और उन्हें अपने जीवन की सबसे बड़ी सफलता मिली।
तो दोस्तों अगर आपके जीवन में मुश्किल है, दिक्कतें है या फिर कोई परेशानी है तो हार मत मानिए क्योंकि आप सफलता के बहुत नजदीक है।
अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें, जिससे यह प्रेरणादायक कहानी सभी लोगों तक पहुंचे।
Read Also : कहानी – अच्छे दिनों में अहंकार से दूर रहे और बुरे दिनों में धैर्य से काम लेना चाहिये
Motivational Story in Hindi 2
एक बार एक केकड़ा था। एक दिन वह समुंद्र के किनारे अपनी मस्ती में चल रहा था और कभी कभी पीछे मुड़कर अपने पैरों के निशान देखकर खुश हो रहा था।
इसी प्रकार वह आगे बढ़ता है और अपने पैरों के निशान देखता है और खुश होता रहता है। थोड़ी देर बाद समुंद्र से एक लहर आती है और उस केकड़े के पैरों के सारे निशान मिटा देती है।
यह देखकर केकड़े को गुस्सा आ गया और उसने समुंद्र की लहरों से कहा ऐ लहर तुम तो मुझे अपना दोस्त मानती हो फिर क्यों मेरे सुंदर पैरों के निशानों को मिटा रही हो। ऐसे कैसे दोस्त हो तुम मेरे।
तब लहर ने जवाब दिया वो देखो तुम्हारे पीछे मछुवारों का झुंड आ रहा है जो पैरों के निशान देखकर ही केकड़ों को पकड़ रहे है… है दोस्त कहीं वो मछुआरे तुम को न पकड़ ले इसीलिए में तुम्हारे पैरों के निशानों को मिटा रहा हूं।
दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हम कई बार सामने वालों कि बातें समझ नही पाते है और अपनी सोच के अनुसार उसे गलत समझ लेते है।
दोस्तों हर सिक्के के दो पहलू होते है इसलिए मन में बैर लाने से अच्छा है कि हम हर बात का सोच समझ कर मतलब निकाले।
Read Also : सफलता प्राप्त करने की एक रोचक कहानी
Prernadayak Kahaniyan in Hindi
एक बार एक साधु एक दुकान पर गया। उस दुकान में बहुत सारे छोटे छोटे डिब्बों में सामान रखा हुआ था। एक डिब्बें कि ओर साधु ने इशारा किया और दुकानदार से पूछा इसमें क्या है ? दुकानदार ने कहा इसमें चीनी है।
इसके बाद साधु ने दूसरे डिब्बें की ओर इशारा करके पूछा इसमें क्या है ? तो दुकानदार ने कहा इसमें दाल है।
इसी तरह वह साधु डिब्बों के बारे में पूछते गए और दुकानदार बताता गया। अंत में पीछे वाले डिब्बें का नंबर आया तो साधु ने पूछा उस अंत वाले डिब्बें में क्या है ? तो दुकान वाला बोला उसमे राम राम है।
फिर साधु ने पूछा ये Ram Ram क्या चीज है ? तो उस दुकानदार ने कहा बाबा सभी डिब्बों में कुछ न कुछ चीज है लेकिन यह डिब्बा खाली है और हम खाली को खाली ने कहकर राम राम कहते है।
यह सब सुनकर साधु को आश्चर्य हुआ और कहा अच्छा तो खाली में राम रहता है। भरे हुए में राम को स्थान कहां ?
इस तरह दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि लोभ, लालच, ईर्ष्या, दोष और भली बुरी बातों से जब हमारा दिल और दिमाग भरा रहेगा तो उसमे भगवान का वास कैसे होगा। राम यानी भगवान तो खाली यानी साफ-सुथरे मन में ही निवास करते है।
Prernadayak Kahaniyan in Hindi
एक बार एक व्यक्ति अपनी नई नई कार को धो रहा था। तभी उसकी पांच साल की बेटी वहां पर आ गई और कार पर पत्थर के टुकड़े से खरोंच करने लग गई।
यह देखकर उसके पिता को गुस्सा आया और लड़की का हाथ पकड़कर जोर से मरोड़ दिया जिससे उस बच्ची की अंगुलियों में फेक्चर हो जाता है तो वह बच्ची दर्द से रोने लगती है।
इसके बाद वह व्यक्ति अपनी बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर गया तो वहीं दर्द से कहराते हुए बच्ची ने अपने पापा से पूछा – पापा मेरी अंगुलिया कब सही होगी।
यह सुनकर वह व्यक्ति कोई जवाब नही दे पाया और अपनी गलती पर पछताता रहा और वापस आकर कार पर लात मारकर गुस्सा निकालने लगा।
तभी उसकी नजर उस खरोंच पर पड़ी जो उसकी बेटी ने किया था। उस लड़की ने वहां पर लिखा था – आई लव यू पापा।
सीख – दोस्तों गुस्सा और प्यार की कोई सीमा नही होती है। हमेशा यह याद रखे कि चीजे इस्तेमाल के लिए होती है और इंसान प्यार करने के लिए। लेकिन होता इससे उल्टा है। लोग चीजों से प्यार करते है और लोगों का इस्तेमाल करते है।
Read Also : गिद्धों की प्रेरणात्मक कहानी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही अच्छी अच्छी Prernadayak kahaniyan in Hindi में बताई है। आशा करते है आपने इन कहानियों से कुछ सीख ली हो और उन्हें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करेंगे।
यह पोस्ट Motivational Story in Hindi आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।