आज की इस पोस्ट में हम आपको एक Motivational कहानी बता रहे है। जो कि आपको एक प्रेरणात्मक संदेश देती है। यह कहानी बताती है कि जब आपके साथ सिर्फ बुरा हो रहा हो तो आपको क्या करना चाहिए।
Motivatiinal Story in Hindi for Depression
एक बार एक लड़का था। उसने अपनी पढ़ाई करने के बाद सोचा की वह जॉब नही करेगा, वह अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करेगा और उसने अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया। कुछ महीने उसका व्यवसाय बहुत अच्छा चला लेकिन धीरे धीरे किसी कारणवश उसका व्यवसाय ठप हो गया।
शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी विथ मोरल
ऐसा होने पर वह लड़का धीरे धीरे तनाव में रहने लगा। उसने सोचा जो सपना उसने देखा था वह सपना उससे प्राप्त नही हुआ इस कारण वह लड़का बहुत ज्यादा तनाव में रहने लगा।
इस बारे में उस लड़के को उसके घरवालों ने काफी समझाया, उसके दोस्तों ने भी बहुत समझाया लेकिन वह लड़का कुछ समझने को तैयार नही था।
उस लड़के का एक टीचर था जिन्होंने उसे कॉलेज में पढ़ाया था। एक दिन टीचर ने उस लड़के को अपने घर पर बुलाया और पूछा कि बेटा क्या कारण है मुझे तुम्हारे घरवाले और दोस्तों से पता चला कि तुम बहुत परेशान रहते हो।
तो उस लड़के ने बोला टीचर क्या बताऊं मैने 5-6 महीने अपना खुद का व्यवसाय किया था। मेंने उस व्यवसाय में बहुत मेहनत की थी लेकिन कुछ भी नही बन पाया। काफी प्रयास किए लेकिन परिणाम शून्य रहा।
रियल मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी
टीचर ने कहा बेटा इसमें घबराने वाली तो कोई बात नही है जिंदगी में काफी लोग फैल होते है कोई पहली बार तो किसी के साथ ऐसा हुआ नही है।
लड़के ने कहा सर मुझे तो समझ में नही आ रहा है की मेरी जिंदगी में चल क्या रहा है इतने सारे प्रयास करने के बाद भी कुछ परिणाम ना मिले तो मुझे नही लगता की जीवन का कोई मतलब है।
इतना सुनकर टीचर ने लड़के से कहा तुम मेरे साथ चलो और टीचर उसको अपने गार्डन की तरफ ले गया और गार्डन की शुरुआत में टीचर ने उसको एक मरा हुआ टमाटर का पौधा दिखाया।
बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी
टीचर ने कहा बेटा इस पौधे को देखो तो लड़के ने कहा सर इसको क्या देखना यह तो खुद मेरी तरह मरा हुआ है। तो टीचर ने समझाया कि बेटा ये फालतू की बातें नही करते है। में तुम्हें यह समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि मैने खुद इस टमाटर के पौधे को वह सब चीजें दी जो इसको जरूरत थी। खाद, बीज, कीटनाशक दवा, पानी आदि सबकुछ जो इसको जरूरत थी लेकिन ये फिर भी मर गया।
अब इस पर तो मेरा कोई नियंत्रण है नही। मेरा नियंत्रण तो था मेरी मेहनत पर जो मेने पूरी की। तो लड़के ने कहा सर जब यही बात आप खुद कह रहे है तो मुझे क्यों समझा रहें हो। आपका कहने का मतलब है की मेहनत हम खुद कर सकते है लेकिन परिणाम पर हमारा भरोसा नही है। जब परिणाम पर हमें भरोसा नही है वह सब भगवान के हाथ में है तो फिर हम क्यों प्रयास कर रहे है।
प्रेरणा वाली कहानी
इतना सब सुनकर टीचर को वाकई लगा की यह लड़का डिप्रेशन की तरफ चला गया है इसीलिए यह उल्टी बात कर रहा है। उन्होंने एक बार फिर उस लड़के को समझाया बेटा मेहनत हमारे हाथ में है लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नही है। तुम यह सब समझो लेकिन वह लड़का समझने को तैयार नही था।
इतना कहकर वह लड़का जाने लगा तो टीचर ने उसको रोका और बोला बेटा जाने से पहले एक बार तुम मेरे साथ ओर चलो। टीचर उस लड़के को अपने स्टोर रूम की तरफ ले के गया और रूम का दरवाजा खोला। जैसे ही दरवाजा खोला रूम के अंदर लाल टमाटरों का ढेर लगा हुआ था।
यह सब देखकर वह लड़का चौंक गया और टीचर से बोला सर टमाटर का पौधा तो मरा हुआ था। तो टीचर बोला बेटा मेने तुम्हे सिर्फ गार्डन का पहला पौधा दिखाया था जो मर चुका था। उसके बाद में तुम्हे वापस लेकर आ गया था। मेंने तुम्हे पूरा गार्डन नही दिखाया था।
मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
वहां पर सिर्फ एक पौधा था जो मर चुका था। बाकी सारे वो थे जिनकी वजह से यहां टमाटरों का ढेर लगा हुआ है। टीचर ने कहा मैं तुम्हें यही समझा रहा हूं कि अगर तुम पहली बार फेल होते हो और तुमने भी ये ही मान लिया तो तुम अपने जीवन में कभी सफल होगे।
तुम्हे अपने काम करने के तरीके को बदलना होगा। तुम्हे सकारात्मकता से सोचना होगा और तुम अगर एक बार फेल हुए हो तो इसका मतलब यह नही है कि तुम बार बार फेल होगे।
इस संसार में जितने भी महान लोग है चाहें वो क्रिकेटर हो या एक्टर हो या कोई उद्योगपति वो सब अपने जीवन में कई बार फेल हुए है, असफल हुए है।
प्रेरणादायक हिंदी कहानी – Motivatiinal Story in Hindi for Depression
अगर आपको लगता है कि आप किसी काम को लेकर तनाव में है या आप किसी काम में फेल हो रहे है तो लगातार कोशिश करते रहें।
जब आप लगातार कोशिश करते रहेंगे तो आप को खुद पता नही चलेगा वो कोशिश कब आपको एक बड़ा परिणाम देगी। बस आप लगातार संघर्ष करते रहिए। इसी का नाम जिंदगी है।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: कहानी - खुशी का चुनाव हमारे हाथ में है, जरूर पढ़े।
Pingback: कहानी - मदद की एक बेहतरीन कहानी जो आपके दिल को छू लेगी
Pingback: प्रेरणादायक कहानी जो आपकी सोच बदल देगी - Motivational Story in Hindi
Pingback: प्रेरक कहानियां जो आपकी जिंदगी बदल देंगी - Short Motivational Stories in Hindi