Jesus Christ Quotes in Hindi – आज की इस पोस्ट में हम आपको ईशा मसीह के द्वारा बताए गए अनमोल विचारों को बता रहें है। यहां पर आपके पढ़ने के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ ईशा मसीह के अनमोल वचन है जो की आपको निश्चित रूप से प्रेरित करेंगे।
ईशा मसीह के द्वारा बताए गए अनमोल विचार हमें हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने अपने उपदेशों के द्वारा लोगों को एक दूसरे से प्यार करना और मानवता का पाठ पढ़ाया। तो चलिए पढ़ते है आज की इस पोस्ट में Jesus Christ Quotes in Hindi के बारे में।
Jesus Christ Quotes in Hindi
इंसान को केवल रोटी के लिए ही नही जीना है,
बल्कि ईश्वर के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही असली जिंदगी है।
Jesus Quotes in Hindi Images
जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शांति देती है,
ठीक उसी प्रकार में भी तुम लोगों को शांति दूंगा।
Jesus Vachan in Hindi
आवश्यकता से अधिक धन रखना,
आपको अशांति के अलावा कुछ नही दे सकता है।
Prabhu Yeshu ke Anmol Vachan
आप आने वाले कल के बारे में सोचकर कभी भी चिंतित मत होना,
क्योंकि हर दिन की अपनी परेशानी होती है,
और वह परेशानी उसी दिन के खत्म होने के साथ चली भी जाती है।
Jesus Anmol Vachan Images
एक दुसरे की सेवा करना ही हमारा धर्म है,
जो लोग दुसरो की मदद करते है ईश्वर उन्हीं की मदद करते है,
इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर देना ही उचित है।
Jesus Thoughts in Hindi
अगर आप सही होना चाहते है,
तो अपनी सारी सम्पति का त्याग करके मेरे शरण में चले आओ,
क्योंकि स्वर्ग में तुम्हे खजाना मिलेगा।
Jesus Love Quotes in Hindi
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा,
और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।
Jesus Bible Vachan in Hindi
उनसे आप कभी मत डरना जो शरीर को मारते है परन्तु आत्मा को नही मार सकते है,
लेकिन उनसे आप जरुर डरना जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में दुःख दे सकता है।
Jesus Christ Images with Quotes in Hindi
डॉक्टर की जरूरत स्वस्थ आदमी को नही होती है,
बल्कि बीमार आदमी को होती है,
में पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नही,
बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हूं।
Quotes of Jesus Christ in Hindi
मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ,
मेरे पास आये बिना कोई ईश्वर तक नही पहुंच सकता है।
जीसस क्राइस्ट कोट्स इन हिंदी
हत्या न करना, आवश्यकता से अधिक धन न रखना, कभी चोरी नही करना,
और झूठ का साथ न देना ही ईश्वर की आज्ञा का पालन करने के समान है।
यीशु मसीह के अनमोल विचार
सभी लोग मेरे सामने झुकेंगे,
और सभी लोग ईश्वर की महिमा का गुणगान करेंगे।
यीशु मसीह के विचार
ध्यान से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा हूँ और आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ,
अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो मैं अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा।
ईशा मसीह के उपदेश
जिस किसी ने मेरे नाम के लिए अपने घरों या भाइयों, बहनों या पिता, माता या लड़के-बच्चों, खेतों को छोड़ दिया है,
उसको सौ गुना मिलेगा और वह अनंत जीवन का अधिकारी होगा।
यीशु मसीह के वचन
यदि कोई इंसान अपनी आत्मा खोकर पूरी दुनिया पा लेता है,
तो उसका क्या लाभ होगा।
Isa Masih ke Suvichar
मैं शांति तुम्हारे लिए छोड़ता हूँ,
अपनी शांति मैं तुम्हें प्रदान करता हूँ,
मैं तुम्हें उस तरह नही देता जिस तरह संसार देता है,
अपने हृदय को चिंता में मत डालो और चिंतित मत हो।
Jesus Christ Vachan
मेरी अनुग्रह तुम्हारे लिए बहुत है,
क्योंकि मेरा बल निर्बलता समाप्त करता है।
Bible Vachan Hindi
तुम्हें बुरे काम और व्यभिचारिता नही करनी चाहिए,
कभी भी हत्या,चोरी और लालच जैसे बुरे काम नही करना चाहिए,
सदैव सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलते हुए दुःखी लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
Jesus Ke Vachan in Hindi
जो भी मांगता है, उसे दिया जाता है,
जो ढूँढता है उसे मिल जाता है,
और जो खटखटाता है, उसके लिए द्वार खोला जाता है।
Isha Masih ke Vichar
जब तू दान करे तो जो तेरा दाहिना हाथ करता है,
उसे तेरा बांया हाथ न जानने पाए, ताकि तेरा दान गुप्त रहे,
और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Jesus Christ Quotes in Hindi के बारे में बताया है। आशा करते है की आपको यह प्रभु ईशा मसीह के अनमोल विचार अच्छे लगे हो।
आपको यह जीसस क्राइस्ट कोट्स इन हिंदी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: महाराणा प्रताप के अनमोल विचार - Maharana Pratap Quotes in Hindi
Pingback: धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार - Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi
Pingback: स्वामी दयानंद सरस्वती के विचार - Swami Dayanand Saraswati Quotes in Hindi