Love Quotes in Hindi With Images – दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लव पर बहुत ही बेहतरीन कोट्स लेकर आए है, जिन्हें आप अपने प्यार करने वालों को भेज सकते है और अपने दिल की बात बता सकते है।
अगर आप किसी से प्यार करते है तो आप को अपने मन की बात उसको बताने में बिल्कुल भी देर न करें। अपने प्यार को अपने दिल की बात बताने के लिए यहां पर बताए गए Love Quotes को आप उनको भेज सकते है और उन्हें अपने प्यार का इजहार कर सकते है।
तो चलिए आज की इस पोस्ट में पढ़ते है Love Quotes in Hindi With Images के बारे में। आशा करते है की आपको यह लव कोट्स इन हिंदी पसंद आए।
Best Love Quotes in Hindi With Images
प्यार तो एक छोटा सा शब्द है, मेरी तो जान बसती है आप में।
Quotes on Love in Hindi With Images

मुझे पहले पता नही था कि जिंदगी क्या होती है, बस आप मुझे मिले और जिंदगी बन गए।
Love Quotes in Hindi For Girl Friends
मैंने अपने जीवन में सब कुछ पाया है, बस केवल आपको पाना बाकी है, कुछ कमी नही है इस जिंदगी में, बस आपका आना बाकी है।
Love Quotes in Hindi For Boy Friends
अच्छा लगता है मेरा नाम आपके नाम के साथ, जैसे कि कोई सुबह जुड़ी हुई हो किसी खूबसूरत शाम के साथ।
Love Quotes in Hindi For Wife

लोग कहते है,
जिंदगी बहुत हसीन होती है, लेकिन जब से आपको देखा तब से मुझे विश्वास हो गया।
Love Quotes in Hindi for Husband
तुम क्या जानो मेरे दिल में कितनी मोहबब्त है तुम्हारे लिए, जो कर दूं बयां तो तुमको नींद से नफरत हो जाएगी।
Heart Touching Love Quotes in Hindi
अब तो नाम से तेरे हो चुकी है इतनी मोहब्बत की अगर आपके नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है।
Beautiful Love Quotes in Hindi With Images
ना जाने क्यों, आपको देखने के बाद भी आपको ही देखने की इच्छा सी रहती है।
Love Lines in Hindi
आपको एहसास ही नही है कितनी मोहब्बत है तुमसे, बस रोज थोड़ा ओर आपसे जुड़ते जाते है हम।
Love Quotes in Hindi For Him
खुशी मांगी थी भगवान से मैने और खुशी के रूप में भगवान ने मुझे आपसे मिलवा दिया।
Sad Love Quotes in Hindi
आपने कहा था कि आंख भर के देख लिया करों, आजकल मेरी आंखे भर जाती है लेकिन आप नजर नही आते हो।
True Love Lines in Hindi

पूरी दुनिया के लिए आप बस एक इंसान हो लेकिन किसी एक इंसान के लिए आप पूरी दुनिया हो।
True Love Thoughts in Hindi
हम आपके दीदार करने आते है आपकी गलियों में, वरना आवारगी करने के लिए तो पूरा शहर पड़ा है।
Suspense Love Quotes in Hindi
बात करने से बात बढ़ जाती है, इसलिए हम ज्यादातर खामोश रहते है।
Love Relationship Quotes in Hindi
ना जाने लोग क्यों कोसते है बदसूरती को, वरना बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते है।
Real Love Quotes in Hindi
लोग कहते है,
उनसे मोहबब्त बड़ी कमाल की होती है, जिनका मिलना नसीब में नही होता है।
Love Quotes in Hindi With Images Download
जब तक मोहब्बत में पागलपन नही होता है तब तक वो मोहब्बत नही मानी जाती है।
Love Quotes in Hindi SMS
ज्यादातर लोगों को प्यार होते ही वो लोग कवि बन जाते है।
Love Quotes in Hindi With Images for Facebook

प्यार में सबसे अच्छी फीलिंग वो होती है कि जब आप उसकी तरफ देखें और वो पहले से ही आपको देख रही हो।
Radha Krishna Love Quotes in Hindi With Images
में भगवान होकर भी विधि के विधान को नही बदल सका, मेरी चाहत राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी लेकिन में हो गया रुकमणी का।
Love Status in Hindi
मोहब्बत हवा की तरह होती है, जिसे हम देख तो नही सकते है लेकिन महसूस जरूर कर सकते है।
Love Shayari in Hindi
मुझको ज़िन्दगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए बस एक चीज चाहिए, आपकी प्यारी सी मुस्कान।
Love Shayari in Hindi
हमें बहुत अच्छा लगता है जब कोई ओर हमारी परवाह हम से भी ज्यादा करता है।
Love Shayari in Hindi
वो गलत है और में सही हूं, बस यही एक सोच गहरी से गहरी मोहब्बत को खत्म कर देती है।
Love Shayari in Hindi
पता नही मुझको आप से कितना प्यार है, नाराज होने पर भी मुझको आपकी ही याद आती है।
Love Shayari in Hindi
सिर्फ किसी को चाह लेना ही मोहब्बत नही होती है, मोहब्बत तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते है।
Love Shayari in Hindi
न मिले अगर किसी का साथ तो मुझको याद कर लेना, जब आपको तन्हाई सताए तो मुझसे बात कर लेना, खुशियां मनाने के लिए तो आपके बहुत से दोस्त होंगे, लेकिन जब गम बांटना हो तो मुझे याद कर लेना।
Love Shayari in Hindi

अब तो आदत सी हो गई है तुम्हारे बारे में हर समय सोचने की, अब इसे प्यार कहते है या फिर पागलपन ये मुझे नही पता।
Love Shayari in Hindi
प्यार तो दिल से होना चाहिये,
किस्मत का क्या है,
वो तो कभी भी बदल सकती है।
Love Shayari in Hindi
नजर और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नजर उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता है।
Love Shayari in Hindi
किसी रिश्ते का अंत तब होता है जब किसी एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है।
निष्कर्ष,
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Love Quotes in Hindi With Images के बारे में बताया है। आशा करते है की आपको यह लव कोट्स हिंदी अच्छे लगे हो।
आपको यहां पर बताए गए दिल को छू लेने वाले लव कोट्स कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक शायरी 2021 - Happy Valentine Day Shayari in Hindi
Pingback: प्यार के बारे में मजेदर रोचक तथ्य - Love Facts in Hindi
Pingback: 50+ लव शायरी इन हिंदी 2021 - Love Shayari in Hindi Romantic
Pingback: Propose Day Quotes in Hindi | प्रपोज डे शायरी | प्रपोज डे कोट्स