Love Shayari in Hindi Romantic – दोस्तों प्यार एक ऐसा एहसास है जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के लिए महसूस करता है। प्यार को शब्दों में बयां नही किया जा सकता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Love Shayari in Hindi Romantic के बारे में, जिन्हें आप अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते है।
Love Shayari in Hindi Romantic

हमें कहां मालूम था की प्यार क्या होता है, बस एक तुम मिले और जिंदगी मुहब्बत बन गई।

कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है वो हजारों में एक है।

तुम मेरे सामने बैठे रहो तो दिल को करार आएगा, हम तुम्हे जितना देखेंगे उतना ही प्यार आएगा।

खुदा करे वो मोहब्ब्त जो तेरे नाम से है, हजारों साल गुजरने पर भी जवान ही रहें।

तुम साथ होते हो तो वक्त रुक जाता है, क्या यही एहसास प्यार कहलाता है।
Romantic Shayari on Love in Hindi

एक तुम और साथ में तुम्हारी मोहब्ब्त, बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्ब्त का, कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।

तुम चाहो तो पूछ लेना सुबह या शाम से, यह दिल धड़कता है सिर्फ तुम्हारे ही नाम से।

ना चांद की चाहत, ना दौलत की फरमाइश, सातो जन्म में तुम मिलो, बस इतनी सी है दिल की ख्वाहिश।

गम में भी खुशियां छा जाती है, जब आप एक बार मुस्कुरा जाती है।
Romantic Love Shayari in Hindi for Girl Friends

इतना इश्क तो मैंने स्वयं से भी नही किया, जितना आपसे हो गया।

लोग सूरत पर मरते है जनाब, मुझे तो आपकी आवाज से भी प्यार है।

तेरे इश्क में इस तरह में नीलाम हो जाऊं, आखिरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊं।

हजारों महफिल है, लाखों मेले है, पर जहां तुम नही वहां हम अकेले है।

मेंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हें आता ही क्या है।
Love Shayari in Hindi Boyfriend

बेबस हो जाती है धड़कन, जब तुम ख्यालों में मुस्कुराते हो, कलम एहसास लिखती है और तुम कागज में उतर जाते हो।

रहने दो अपनी जुल्फें चेहरे पर यूं ही, ये चांद बादलों में ज्यादा हसीन लगता है।

तुमने देखा है कभी चांद से पानी गिरते हुए, मैने देखा है यह मंजर तुम्हें चेहरा धोते हुए।

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे पास अपने, कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का।

कहां से लाऊं वो शब्द जो सिर्फ तुम्हें सुनाई दे, दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे।
Read Also : 30+ वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक शायरी
Love Shayari in Hindi Status

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे, धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही।

कितना चाहते है तुमको यह कभी कह नही पाते, बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नही पाते है।

आदत सी लग गई है तुझे हर वक्त सोचने की, अब इसे प्यार कहते है या पागलपन, ये मुझे पता नही।

पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे, नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।

कितना चाहते है तुमको यह कभी कह नही पाते, बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।
Love You Shayari in Hindi

आंखें जब भी बंद करूं तो तेरा ही ख्याल आता है, लफ्ज जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है।

तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है, कमबख्त सिर्फ महसूस होता है कि छू कर गुजरा है।

हर शाम को तेरा इंतजार करते है, हर ख्वाब में तेरा दीदार करते है, दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम आती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतजार है, जो आए तुम्हें अपने साथ लेकर।

जरूरी नही इश्क में बांहों के सहारे मिले, किसी को जी भर कर भी याद करना भी मोहब्ब्त है।
Love Shayari in Hindi Photo
सब कहते है जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
तुम साथ हो तो दुनिया अपनी सी लगती है, वरना सीने में सांस भी पराई सी लगती है।
मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समा जाओगे तुम।
मुझे आदत नही यूं हर किसी पर मर मिटने की, पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में, फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है और हम फिर बिखर जाते है।
Read Also : 30+ बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी
Love Shayari in Hindi New
तेरी याद क्यों आती है पता नही, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
नही बसती किसी ओर की सूरत अब इन आंखों में, काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
काश हमारा भी कोई रश्के कमर होता, हम भी नजर मिलाते, हमें भी मजा आता।
कभी ये मत सोचना की याद नही करते हम, रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।
कुछ सोचा तो होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्ब्त क्यों हुई।
Love Shayari in Hindi 2 Line
तेरी मोहब्बत में मैने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
खुबसुरत इंसान से मोहब्ब्त नही होती, बल्कि जिस इंसान से मोहब्ब्त होती है वो खूबसूरत लगने लगता है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है की मन करता है तुझे दिन भर तंग करता रहूं।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत, वरना हम बहुत बार मिले है, आखिरी बार उनसे।
Love Shayari in Hindi SMS
आपका दिल बहुत कीमती है, कोशिश करो उसमे वही रहे जो रहने के काबिल हो।
आज भी चांद को देखकर मुझे अक्सर तेरी याद आती है, ख्वाब में अब भी तेरा चेहरा और आइने में तेरी सूरत नज़र आती है।
वो जिसे जीने की वजह कहते है ना, मेरे लिए वो ही हो तुम।
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे, लेकिन मेरी दुनिया में तुम्हारे सिवा कोई नही है।
मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ है, मेरी जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ हो।
Love Shayari in Hindi Latest
जिन्दगी में बस तेरा साथ चाहिए और तेरा साथ ना मिले तो ये जिंदगी ही नही चाहिए।
मेरा प्यार दूसरों के जैसा नही है, तन्हा रहना मंजूर है लेकिन तेरा ही रहूंगा।
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही, मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
आप मिल गए तो मुझ से खफा है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ मुझसे माँगता नही है।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम, जिसके हो नही सकते उसी के हो रहे है हम।
Read Also : 40+ गुड मॉर्निंग सुविचार इन हिंदी
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Love Shayari in Hindi Romantic के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लव शायरी इन हिंदी पसंद आई हो।
आपको यह Love Shayari in Hindi Text कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: 50+ सैड कोट्स इन हिंदी, इमोशनल कोट्स इन हिंदी - Sad Quotes in Hindi With Images
Pingback: Propose Day Quotes in Hindi | प्रपोज डे शायरी | प्रपोज डे कोट्स
Pingback: मतलबी दुनिया स्टेटस, मतलबी दुनिया शायरी | Matlabi Duniya Status Hindi
Pingback: धोखा शायरी इन हिन्दी | Hindi Dhoka Shayari
Pingback: जन्मदिन शायरी इन हिंदी | Happy Birthday Shayari in Hindi