Railway Station Board Par Samudra Tal Se Unchai Kyon Likhi Jati Hai – क्या आप जानते है कि रेलवे स्टेशन बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखी जाती है, अगर नही जानते है तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
जब कभी हम किसी काम से रेलवे स्टेशन जाते है तो हम वहां कई तरीके के बोर्ड देखते है जिन पर आवश्यक जानकारी लिखी होती है। इन जानकारियों को पढकर हमें उस स्टेशन के बारे में काफी मदद मिलती है।
Railway station board par samudra tal se unchai kyon likhi jati hai
इसी प्रकार वहां पर एक बड़ा पीला रंग का बोर्ड होता है जिस पर उस स्टेशन का नाम बड़े अक्षरों में लिखा होता है और इसी बोर्ड पर छोटे अक्षरों में समुद्र तल से ऊंचाई लिखी होती है।

ऐसे में आपने गौर किया होगा कि इस तरह से इस बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखी होती है। लेकिन यह जानने से पहले हम आपको यह बताएंगे कि यह समुद्र तल से ऊंचाई क्या होती है।
समुद्र तल से ऊंचाई क्या होती है
यह तो हम सभी जानते है कि हमारी पृथ्वी गोलाकार है और वैज्ञानिको एक समान ऊंचाई नापने के लिए ऐसे तल की जरूरत होती है जो कि एक समान रहे।
इसके लिए समुद्र ही एक Option है क्योंकि समुद्र के पानी का तल हमेशा स्थिर रहता है। इसके अलावा इसका उपयोग Civil Engineering में भी किया जाता है।
ट्रेन चालक और गार्ड को मिलती है मदद
अब हम आपको बताएंगे कि बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखी होती है दरअसल यह ऊंचाई ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के समझने के लिये लिखी होती है।
इस ऊंचाई से उनको ट्रेन चलाने में मदद मिलती है इससे वो लोग ऊंचाई और गहराई का अंदाजा आसानी से लगा सकते है और ट्रेन को उसी हिसाब से ऑपरेट करते है।
जैसे मान लो कोई ट्रेन 200 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई से 250 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई पर जा रही है तो ट्रेन का चालक अपने हिसाब से ट्रेन की स्पीड को बढ़ाता है जिससे कि वह आसानी से ट्रेन को ऑपरेट कर सकें।
बिजली के तारों को ऊंचाई देने में मिलती है मदद
समुद्र तल की ऊंचाई की सहायता से ट्रेन का ड्राइवर तो ट्रेन की स्पीड को कंट्रोल करता है। इसके अलावा इस समुद्र तल की ऊंचाई की सहायता से ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारों को एक समान ऊंचाई देने में भी किया जाता है। जिससे कि यह बिजली के तार आसानी से ट्रेन के तार को हर समय छूते रहे।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने आपको यह बताया है कि रेलवे स्टेशन बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखते है। आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी Railway station board par samudra tal se unchai kyon likhi jati hai में कोई कमी लगती है तो कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े,