रक्षाबंधन का त्यौहार हमारे देश में बडे धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन एक बहन अपने भाई के हाथ मे राखी बांधती है। और भाई अपनी बहन की रक्षा करने की शपथ लेता है।
इस दिन परिवार के सभी सदस्य नये कपड़े पहनते है और अच्छे अच्छे पकवान बनाते है। बहन पूजा के लिए थाली सजाती है। और उसमें अपने भाई के लिए राखी रखती है।
रक्षाबंधन के दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर प्रार्थना करती है कि उसके भाई को जीवन में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े और वह सुरक्षित रहे।
और वह उसे जीवन भर अपना रक्षक बनाए रखना चाहती है। बदले में एक भाई अपनी बहन को कुछ गिफ्ट देकर या रुपये देकर जीवनभर उसकी रक्षा करने का वादा करता है।
रक्षाबंधन शायरी हिंदी में, रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी, रक्षाबंधन पर श्लोक, राखी शायरी, रक्षाबंधन शायरी, रक्षाबंधन पर दोहे, Bhai Behan Shayari Raksha Bandhan.
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है रक्षाबंधन पर बेस्ट अनमोल विचार / रक्षाबंधन पर शुभकामाना संदेश जिनको आप अपनी बहन को रक्षा बंधन के पर्व पर भेज सकते है।
Best Raksha Bandhan Quotes in Hindi – रक्षाबंधन पर बेस्ट अनमोल सुविचार
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का ये अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियां पूरी।
खुदा करें तुझे खुशियां हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना,
और तू ही हर जन्म मुझे बहन मिले।
राखी का ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ मे भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा आपके साथ है।
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना ये ही है जिंदगी का तराना।
Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi
ओंस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमान से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
जब भगवान ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
आओ इस रक्षाबंधन पर एक शपथ लेते है,
जहां कोई लड़की अकेली दिखे उसकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता।
Quotes on Raksha Bandhan in Hindi
बहन-भाई के प्यार का बंधन,
है इस संसार मे वरदान,
इसके जैसा दूसरा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
Read Also : बेटी पर अनमोल विचार
दिल मे प्यार की बहार होती है,
बहनों को तो अपने भाई की परवाह होती है,
पैसे और उपहार को तो जोड़ दिया राखी से लोगों ने,
सच तो यह है कि बहनों को सिर्फ भाई से प्यार की चाह होती है।
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
राखी के दिन ईश्वर से बस यह दुआ है मेरी।
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है राखी।
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई।
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi
एक बहना ने एक भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
अपनी दुओं में जो उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले बहन की फिकर करता है।
जन्मों का ये बंधन है प्यार और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा राखी के प्यार का।
Read Also : फ्रेंडशिप डे पर शायरी
Quotes for Raksha Bandhan in Hindi
नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आंसू अपने गिराकर हँसाये हमको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
जमाना जिसे कहता है बहन जिसको।
साथ पले और साथ बढे है,
खूब मिला बचपन मे प्यार,
भाई बहन का प्यार बढाने,
आया ये राखी का त्यौहार।
साधारण सा धागा नही ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है,
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का,
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।
गम मेरे हों सारी जिंदगी के और सारी खुशीयाँ तुम्हारी हो,
इस भाई की जान हो तुम और पापा की राजकुमारी हो।
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
Read Also : पिता पर अनमोल विचार
Raksha Bandhan Message in Hindi
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
बहन का प्यार एक सफेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।
जब बहनें हमारे साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है।
कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
माँ का दूसरा रूप बहन होती है, बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है।
इस पोस्ट में हमने आपको Raksha Bandhan Quotes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह रक्षाबंधन पर अनमोल वचन पसंद आए हो।
आपको यह राखी शायरी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: गणतंत्र दिवस पर अनमोल विचार - Republic Day sms in hindi
Pingback: चाणक्य के 30 सर्वश्रेष्ठ प्रेरक सुविचार - Chanakya Quotes in Hindi