Makar Sankranti Wishes in Hindi – मकर संक्रांति हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संदेश दे सकते है।
इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही बेहतरीन मकर संक्रांति के विचार, मैसेज, स्टेटस और शुभकामनाएं संदेश बता रहे है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
Makar Sankranti Wishes in Hindi Shayari
1.मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,
मुबाराक हो आप सभी को हैप्पी मकर संक्रांति।
2.सूर्य ने बदली अपनी राशि,
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी,
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार।
3.पैगाम है ये दिल से दिल तक,
आसमान से समुद्र की तक,
हम तो साथ है हंसी से गम तक,
बस आप खुश रहना सुबह से रात तक।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
4.सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
5.खुशियों की आई है बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा है खुमार,
तिल के लड्डू की है मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
6.गुल को गुलशन मुबारक हो,
चाँद को चांदनी मुबारक हो,
शायर को शायरी मुबारक हो,
और हमारी तरफ से आप को,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
7.पतंग की उडान, लड्डू की बहार,
आया संक्रांति का त्योहार,
थोड़ी मस्ती, थोड़ा प्यार,
आपको मुबारक हो यह त्योहार।
8.है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाये सब क्लेश दिलों से,
मकर संक्रांति पर यही सन्देश है हमारा।
9.दिल में है छायी मस्ती,
मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग।
10.त्यौहार नही होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला गुड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
Makar Sankranti Wishes in Hindi Images
11.इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति।
12.त्योहार नही होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सब ने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
13.एक सुबह नयी सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम सब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खायेंगे गुड, तिल लड्डू साथ।
14.सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उड़ाए पतंग मिलकर।
15.त्यौहार नही होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
हैप्पी मकर संक्रांति
Wishes for Makar Sankranti in Hindi
16.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
17.सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे।
18.तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उड़ाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति।
19.नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।
20.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
Best Wishes for Makar Sankranti in Hindi
21.मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।
22.खुशियों की आई है बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार
23.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
24.तिलकुट की खुशबू
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
25.तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उड़ाए पतंग,
हैप्पी मकर संक्रान्ति।
Makar Sankranti Quotes in Hindi
26.खुशियों की आई है बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।
27.तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उड़ाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
28.सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
29.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
30.सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएगें पतंग आसमान में,
ऐसे भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
Read Also 👇
- होली के शुभकामनाएं संदेश
- महाशिवरात्रि स्टेटस इन हिंदी
- लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं संदेश
- मेरी क्रिसमस संदेश हिंदी
- दीवाली पर शुभकामनाएं संदेश
Wishes of Makar Sankranti in Hindi
31.सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
32.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांती का त्यौहार।
33.मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL,
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil,
34.दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग।
35.बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी,
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल,
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार।
Makar Sankranti Wishes in Hindi Text
36.हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे मे जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है,
बस जिदगी भी यही चाहती है।
37.अपनी कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से
लोग कटी पतंगो को जमकर
लूटा करते है।
38.टूटे जीवन के भ्रम और भ्रान्ति,
सफलता के लिए करते रहे क्रांति,
ताकि जीवन में आये सुख और शांति
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।
39.इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति।
40.बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
अब ऐसी आदत हो गई है कि,
आपको विश किए बिन किसी,
त्योहार की शुरुआत नही होती।
Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti Wishes in Hindi Status
41.गुड की मिठास, पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति
42.दिल में खुशी और आँखों में प्यार,
फूलों की खुशबू और पतंगो की बहार,
मुबारक हो आप को लोहड़ी का त्योहार।
43.गुड और तिल की मिठास,
आसमान में कुलांचें भरती पतंगों की आस,
इस लोहड़ी आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास।
Happy Makar Sankranti
44.पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना।
हैप्पी मकर संक्रांति
45.सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे।
Makar Sankranti Wishes in Hindi Download
46.खुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।
47.मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति।
48.आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब,
कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान,
और गलत बंधी तो गोल गोल घुमता रहता है।
49.उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही है.
वाला हजार खुशियाँ दे आपको।
Happy Makar Sankranti
50.मीठी बोली और मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम,
पल सुख और हर पल शांति,
आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति।
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Makar Sankranti Wishes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह Makar Sankranti Wishes in Hindi for Love अच्छे लगे हो।
आपको यह मकर संक्रांति के शुभकामनाएं संदेश कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: Basant Panchami Quotes in Hindi | बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं संदेश
Pingback: गणेश चतुर्थी पर अनमोल विचार | Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
Pingback: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विचार | National Science Day Quotes in Hindi