Dard Bhari Shayari in Hindi : दोस्तों, प्यार में धोखा तो सभी को मिला है, लेकिन अक्सर लोग प्यार में मिले दर्द को ठीक से बयां नहीं कर पाते है, इसलिए यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं दर्द भरी शायरी जो यकीनन आपके दिल को छू जाएगी।
आशा है कि आपको यहां बताई गई दर्द भरी शायरी पसंद आएगी और यदि आप उन्हें पसंद करते हैं, तो उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।
तो आइए पढ़ते है Dard Bhari Shayari in Hindi के बारे में, जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
Best Dard Bhari Shayari in Hindi
तेरी आंखें बता रही हैं, बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते, दिल के ये झूठे जज्बात।
Zindagi Dard Bhari Shayari
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
Dard Shayari in Hindi
उसकी नफरत का जहर इतना चढ़ गया है,
अब किसी की भी मोहब्बत का स्वाद नहीं चढ़ता।
Dard Kismat Naseeb Shayari
अदाएं कातिल होती है, आँखें नशीली होती है,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते है,
और आँखे गीली होती है।
Dard Bhari Shayari
दिल का दर्द ब्यान करना अगर,
इतना ही आसान होता,
तो लोग गीतों का सहारा ना लेते।
Dard Shayari Hindi
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
Dard Nafrat Shayari
यह दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
Dard Bhari Shayari Image
हर पल यही सोचता रहा,
कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
हम आज तक नही संभल पाए।
Dard Shayari 2 Line
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
Dard Maut Shayari
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।
Dard Bhari Shayari Hindi
मेरा ख्याल जेहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।
दर्द शायरी फोटो
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है।
Dard Matlabi Shayari
जरा सी लाइफ है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
Dardnak Shayari
कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते।
Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi
जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में।
Shayari on Dard in Hindi
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
Dard Wali Shayari
अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं।
Sad Sher Shayari
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
Dard Bhari Aansu Shayari
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी।
Dard Vishwas Shayari
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में
बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया।
Read Also 👇
- बेवफा शायरी हिन्दी में
- सैड शायरी हिन्दी में
- धोखा शायरी हिन्दी में
- लव शायरी हिन्दी में
- हिन्दी दिवस पर शायरी
Dard Takleef Shayari
उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
Dard Narazgi Shayari
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
Dard Bhari Shayari Photo
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।
Dard Bhari Shayari Hindi Mein
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे
जितना जी चाहे सता लो मुझको
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
Pyar Me Dard Bhari Shayari in Hindi
तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है।
Dard Bhari Shayari Hindi Mein
टूट जायेगी तुम्हारी
जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की
याद करने वाला अब याद बन गया।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।
सबसे दर्द भरी शायरी
जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।
दर्द शायरी दो लाइन
हम बहुत हंसते थे,
जिंदगी ने आज रोना सीखा दिया,,
सबके साथ बैठना अच्छा लगता था,
आज अकेले रहना सीखा दिया,,
बात करने का शौक तो बहुत था, पर
जिंदगी ने आज चुप रहना सीखा दिया।
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Dard Bhari Shayari in Hindi के बारे में बताया है, हमें उम्मीद है कि आपको यह दर्द भरी शायरी अच्छी लगी हो।
आपको यह Dard Bhari Shayari in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏