Bewafa Shayari in Hindi Status : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बेवफा शायरी बता रहे है। आशा है कि आपको यह बेवफा शायरी इन हिन्दी अच्छी लगेंगी।
इस पोस्ट में आपको लड़का बेवफा शायरी, बेवफा शायरी इन हिन्दी इमेज, शादी बेवफा शायरी, बेवफा शायरी स्टेटस इन हिन्दी, बेवफा रिश्ते शायरी, बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी आदि बता रहे है।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट Bewafa Shayari in Hindi Status के बारे में, जिन्हें आप अपने अनुसार किसी के साथ शेयर कर सकते है।
Bewafa Shayari in Hindi Status
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा यह लाइफ,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।
मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी, कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था कि तुझे बेवफा भी न कह सका।
वफा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
Bewafa Shayari in Hindi
कभी गम तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई हमें मार गयी।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।
बरसों गुजर गए हमने रो कर नही देखा,
आँखों में नींद थी मगर सो कर नही देखा,
वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,
जिसने कभी किसी का होकर नही देखा।
अच्छा होता जो उनसे प्यार न हुआ होता,
चैन से रहते हम, जो दीदार न हुआ होता,
पहुँच चुके होते हम अपनी मंज़िल पर,
अगर एक बेवफा पर ऐतबार न हुआ होता।
तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था,
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे,
भूल हमारी थी, उससे चाहत लगा बैठे,
जो बेवफा से वफा की उम्मीद कर बैठे।
Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
उन्हें एहसास हुआ है इश्क का हमें रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद,
क्या बताएं किस कदर बेवफा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते है किसी को दफनाने के बाद।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है।
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नही होती,
सच्चे प्यार में कही तन्हाई नही होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के जख्म की कोई दवा नही होती।
काश हम उनके दिल पे राज करते,
जो कल था वही प्यार आज करते,
हमें गम नही उनकी बेवफाई का,
बस अरमान था कि हम भी
अपने प्यार पर नाज़ करते।
Bewafa Shayari in Hindi for Love
वफादार ओर तुम ख्याल अच्छा है,
बेवफा ओर हम इल्जाम भी अच्छा है।
कितने आसान लफ्जों मे कह गई मुझे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन-सी जान ले ली तेरी।
एक दिन ऐसा भी आया मेरी जिन्दगी में की,
मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना ही छोड़ दिया।
डूबी है मेरी उंगलिया खुद अपने लहू में,
ये कांच के टुकडो को उठाने की सजा है।
एक बार ही कहा होता की हम किसी और के भी है
खुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते।
Bewafa Shayari in Hindi Image
सिर्फ तुम्हें ही चाहा और हद से ज्यादा चाहा,
बस यही वजह बनी लाइफ बरबाद करने की।
मिटा दे उसकी तस्वीर मेरी आँखों से ऐ खुदा,
अब तो वो मुझे ख्वाबों में भी अच्छी नही लगती।
जब निकले मेरा जनाजा तो खिड़की से झांक लेना,
फूल तो बहुत महंगा पड़ेगा पत्थर तो मार देना।
हमें तो पहले से पता था की तुम बेवफा हो,
तुम्हें चाहा इसलिए था की शायद तेरी फितरत बदल जाये।
एक चेहरा पड़ा मिला आज रास्ते पर मुझे,
जरूर किरदार बदलते वक्त उसी का गिरा होगा।
Read Also 👇
- सैड शायरी हिन्दी में
- गुड मॉर्निंग शायरी
- जन्मदिन शायरी
- धोखा शायरी हिन्दी में
- मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में
Bewafa Shayari in Hindi for Boyfriend
अगर दिल तोङने पर ईनाम मिलते तो,
मेरी बेवफा मेहबूबा मालामाल होती।
वो जिनकी आँखों में चमकते थे वफा के मोती,
यकिन मानो वो आँखे भी आज बेवफा निकली।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा।
जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊं।
धीरे धीरे दूर होते गए,
वक्त के आगे मजबूर होते गए,
इश्क में हमने ऐसी चोट खाई,
हम बेवफा और वो बेकसुर होते गए।
Bewafa Shayari in Hindi 2 Line
हर हीरा चमकदार नही होता,
हर समंदर गहरा नही होता
दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना,
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नही होता
जरूरी नही कि कुत्ता ही वफादार निकले
वक्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है।
33.ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नही बदल गए थे।
मेरी वफा के काबिल नही हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम।
हर भूल तेरी माफ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया।
Bewafa Shayari in Hindi Photo
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते है।
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते है।
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नही,
अब कह रहे है मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नही।
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।
किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।
दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नही होती।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिन्दी
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते है।
वो मेरा हाल भी न जान सके हमे बेहाल देखकर,
हम भी तो कुछ न कह सके उन्हें खुशहाल देखकर।
काम आ सकी ना मेरी वफ़ाएं तो हम क्या करें,
मोहब्बत उस बेवफा की भूल न जाएं तो क्या करें।
हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया,
फिर भी तो मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया।
कभी जो कहते थे हमे की मेरी लाइफ हो तुम,
आज वो हमे कहते है की एक बेवफा हो तुम,
कभी जिस के लिए लाइफ जीने की वजह थे हम,
आज वो कहते है की एक सजा हो तुम।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Bewafa Shayari in Hindi Status के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह बेवफा शायरी इन हिन्दी पसंद आई हो।
आपको यह Bewafa Shayari in Hindi Status कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏